16 उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली चोरी मामले में एफ आई आर दर्ज
लखनऊ। गर्मी का मौसम शुरू होगया उपभोक्ताओं को किसी किस्म की परेशानी का सामना न करना पड़े इसको प्राथमिकता देते हुए बिजली चोरी पर अंकुश लगाने और बिजली सप्लाई को सुचारू रूप से देने के उद्देश्य से बृहस्पतिवार को ठाकुरगंज व रेज़ीडेसी डिवीज़न में बिजली विभाग द्वारा मॉर्निंग रेड अभियान चलाया गया। ये अभियान लखनऊ मध्य क्षेत्र के मुख्य अभियंता रवि कुमार अग्रवाल व चौक मण्डल के अधीक्षण अभियंता रमेश चंद्र पाण्डेय के आदेश पर चलाया गया था। अधीक्षण अभियंता रमेश चंद्र पाण्डेय ने बताया की बृहस्पतिवार को चौक डिवीजन के अधिशासी अभियंता रमन वासुमित्रा व रेज़ीडेसी दिविज़न के अधिशाषी अभियंता सतीश कुमार वर्मा के नेतृत्व में विभाग द्वारा उपकेंद्र चौपटिया, बालाघाट, रेज़ीडेसी व आज़ाद नगर के तंबाकू मंडी, कच्चा पुल, बरौरा, बरौरा नाला, अलमास बाग, अलमास सिटी, रैन नगर व कैसरबाग़ इलाके में मॉर्निंग रेड अभियान चलाया गया था। अभियान के दौरान कुल 70 उपभोक्ताओं के कनेक्शन को चेक किया गया जिसमे से 9 उपभोक्ताओं को 15.30 किलोवाट तक की बिजली चोरी करते हुए पाया गया। उन्होंने बताया कि बिजली चोरी करने वाले इन सभी 9 उपभोक्ताओं की लाइट पोल से काट दी गई तथा सभी पर बिजली चोरी की धारा में एफआईआर दर्ज कराई गई है। उन्होंने बताया कि लोगों को निर्बाध बिजली देने व बिजली चोरी रोकने के उद्देश्य से चलाए जाने वाला यह अभियान आगे भी इसी तरह से जारी रहेगा।
वहीं दूसरी तरफ नूर बाड़ी पवार हाउस के अंतर्गत आने वाले कई इलाकों में जे ई राजेश कुमार ने अपनी के साथ चेकिंग अभियान चलाया ।जिसमें लगभग 40 उपभोक्ताओं के कनेक्शन को चेक किया गया।जानकारी के मुताबिक जिनमें से 7 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी मामले में एफ आई आर दर्ज की गई है।