निविदा/संविदा कर्मचारी संघ ने बुलन्द की उनके हक़ लिए आवाज़
लखनऊ। बिजली विभाग के वह संविदा कर्मचारी जो आपके या हमारे घर या दुकान की बिजली चले जाने पर चाहे मौसम कोई भी हो बारिश हो गर्मी हो आपकी परेशानी का समाधान करने के लिए अपनी जिंदगी की परवाह न करते हुए आपको रौशनी मिले आपकी जिंदगी में रौशनी रहे दौड़े चले आते हैं।आज वही विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के कर्मचारी अपने वेतन न मिलने से काफी परेशान हैं। उनको अपने बच्चों की फीस भी देना है इस महंगाई के दौर में अपना घर परिवार भी चलाना है ।परेशानियों ने जब उनके दरवाज़े पर दस्तक दी और इंतेज़ार करने के बाद भी उनका वेतन नहीं मिला तो उन्होंने अपनी बात निविदा/संविदा कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों के समक्ष रखी जिसको लेकर निविदा/संविदा कर्मचारी संघ द्वारा दिनांक 15 अप्रैल 2025 को अमौसी क्षेत्र के आउट सोर्स कर्मचारियों के मार्च 2025 के वेतन के भुगतान न होने के कारण कार्यालय मुख्य अभियंता मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड अमौसी क्षेत्र बंगला बाजार लखनऊ पर उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन निविदा /संविदा कर्मचारी संघ लखनऊ के महामंत्री ने श्रीमान मुख्य अभियंता से बात की बताया जाता है कि इस मामले को लेकर संगठन के पदाधिकारियों की सफलता पूर्वक वार्ता हुई ।
वार्ता में श्रीमान मुख्य अभियंता द्वारा वेतन निर्गत कराने हेतु संबंधित फर्म मेसर्स टी & एम सर्विसेस को निर्देशित किया तथा सर्किल 4 से छ्टनी के नाम पर हटाए गए 136 आउट सोर्स कर्मचारियों को पुनः कार्य पर रखने के संबंध में मध्यांचल द्वारा मांगे गए विस्तृत विवरण को अधीक्षण अभियंता मंडल चतुर्थ के द्वारा मध्यांचल कार्यालय को भेज दिया गया है जिसपर मध्यांचल कार्यालय द्वारा मंजूरी मिलने पर लोगों को पुनः रखने की प्रक्रिया होगी। यही समस्या विभिन सर्किल के निविदा/संविदा कर्मियों की है जिसको लेकर मुख्य अभियंता से अलग अलग सर्किल के कर्मचारियों ने अपने चीफ से मुलाक़ात की और अपनी समस्या उनके सामने रखी जिसमें एक मामला नूरबाडी पवार हाउस के कर्मचारियों का है। जिन्होंने अपनी समस्या को मुख्य अभियंता के समक्ष रक्खा जिस पर उन्हें भी उनकी समस्या दूर किए जाने का आश्वासन दिया गया। हालांकि बड़ी तादाद में कर्मचारियों के पहुंचने पर वहां पुलिस के जवान भी पहुंच गए जबकि यह नहीं पता चल पाया है कि उन्हें किसने बुलाया था।