सआदत गंज के बीबी गंज में शराब ठेका खोले जाने के खिलाफ धरना प्रदर्शन

सआदत गंज के बीबी गंज में शराब ठेका खोले जाने के खिलाफ धरना प्रदर्शन

मंदिर के निकट और घनी आबादी में शराब ठेका खोले जाने से लोगों में गुस्सा

लखनऊ। शराब क्यों इतनी बुरी चीज़ है क्या कभी सोचा है।लोग इससे क्यों इतनी नफरत करते हैं।हम आपको बताते हैं।यह शराब शब्द ही दो लफ़्ज़ों से मिलकर बना है और वह दो लफ़्ज़ हैं (शर)और(आब) शर के मानी फसाद के हैं और आब के मानी पानी के हैं।इसी लिए इसे फसाद का पानी कहा जाता है।इस पानी को पीकर इंसान अपने हवास खो देता है और उसे अपने आप पर कंट्रोल नहीं रहता। इसी लिए हर समझदार इंसान इससे दूरी बनाता है और चाहता है कि उसके परिवार का कोई भी सदस्य इस बुरी चीज़ का शिकार न बने।इसी सिलसिले में राजधानी लखनऊ के थाना सहादतगंज क्षेत्र में रविवार देर शाम को बीबीगंज इलाके में बड़ा शिवाला मंदिर जो एक धार्मिक स्थल है से कुछ मीटर की दूरी पर व घनी आबादी के बीच शराब का ठेका खोले जाने की सूचना स्थानीय लोगों को मिली सूचना मिलते ही स्थानीय लोग सड़क पर निकल आए और इलाके में शराब ठेका खोले जाने का जबरदस्त विरोध किया और देखते ही देखते उसके खिलाफ बड़ी तादाद में लोग ने अपने घरों से निकल कर शराब ठेका खोले जाने के विरोध में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।

प्रदर्शन की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सहादतगंज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बूझाकर प्रदर्शन समाप्त कराने की कोशिश की किन्तु पुलिस को सफलता नहीं मिली। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था की मानकों के खिलाफ धार्मिक स्थल के निकट व घनी आबादी के बीच शराब की दुकान खोली जा रही है जिससे कि हमारे परिवार वालों पर इसका असर पड़ेगा। वही मौके पर पुलिस का कहना था कि यदि आपको शराब की दुकान खोले जाने से ऐतराज है तो आप जिलाधिकारी व आबकारी विभाग से लिखित शिकायत करें। मगर S H O सआदत गंज के समझने के बाद भी लोगों ने अपना धरना प्रदर्शन जारी रखा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up