मानसिक अवसाद  कार्यशाला का आयोजन

योद्धा फाउंडेशन एवम लाइफगेट ह्यूमन सोसाइटी की

संयुक्त पहल के तहत मानसिक अवसाद  कार्यशाला का आयोजन

योद्धा फाउंडेशन एवम लाइफगेट ह्यूमन सोसाइटी की संयुक्त पहल के तहत मानसिक अवसाद यानी स्ट्रेस पर एक कार्यशाला का आयोजन सुन्नी इंटर कालेज के लाइफगेट ह्यूमन सोसाइटी इंस्टीट्यूट में 29 अप्रैल 2023 को किया गया।लोकप्रिय व्याख्यान में योद्धा फाउंडेशन की सुश्री नाजिया, आरती अवस्थी ,डॉ अहमर खान तथा लाइफेगेट ह्यूमन सोसाइटी के सचिव मोहम्मद रिजवानुल हसन एवं उपाध्यक्ष सुश्री फरहा नाज़ ने, इस कार्यशाला को संचालित किया। इस कार्यक्रम में बहुत संख्या में स्कूल के बच्चों तथा आम जनमानस ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। इस कार्यक्रम में बताया गया कि किस प्रकार आज की भाग दौड़ भरी जीवनशैली में अवसाद से कैसे बचा जाए । कार्यशाला में इस मानसिक रोग से निबटने के बहुत से उपाय बताए गए। हम अपनी स्वस्थ मानसिक स्थिति को कैसे संतुलित रखे यह सिखाया गया।
हम समाज को कैसे मानसिक तौर पर अच्छा और स्वस्थ रखे, इस पर ये दोनो गैर सरकारी संगठन योद्धा फाउंडेशन और लाइफगेट ह्यूमन सोसाइटी कार्यरत है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up