मौलाना राबे हसन नदवी के इन्तेक़ाल से आलमे इंसानियत का नुकसान:रहनुमा क़ुरैशी
लखनऊ।आलमी शोहरत के मालिक तथा मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष, नदवातुल उलमा के संचालक और मुस्लिम दुनिया के प्रमुख विचारक हज़रत मौलाना राबे हसनी नदवी के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए एक शोक सभा का आयोजन बिल्लोच पुरा में समाज सेवी रहनुमा कुरैशी ने किया इस मौके पर कई अहम शक़सीयतों ने शिरकत की समाज सेवी रहनुमा क़ुरैशी ने कहा की हज़रत मौलाना का इंतकाल पूरी दुनिया ए इंसानियत का नुक्सान है।
सभा में आये अन्य लोगों ने अपने बयान में कहा कि हज़रत मौलाना राबे हसन नदवी का प्रभाव हर धर्म के लोगों पर था क्योंकि उन्होंने कभी वर्ग विशेष की बात न करके मानवता एवं देश के आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने की बात करी
उनके निधन से हर वर्ग का नुक्सान हुआ है।