गोमतीनगर उजरैयांव इंडियन बैंक शाखा की सीनियर बैंक प्रबंधक गिरफ्तार।
बैंक के खाताधारकों के अकाउंट से फर्जी तरीके से लाखो की रकम निकालने का आरोप।
लखनऊ। गोमतीनगर की उजरैयांव इंडियन बैंक शाखा की सीनियर बैंक प्रबंधक स्वाति सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। स्वाति सिंह पर आरोप है कि बैंक के खाता धारकों के खाते से फर्ज़ी तरीके से उन्होंने लाखों रु की रकम निकाल ली है। आरोप है स्वाति सिंह ने फर्ज़ी 15 लाख का डिमांड ड्राफ्ट जारी कर बैंक से बैंक से रक़म निकाल ली थी। बताया जाता है कि निकाले गये पैसों से स्वाति सिंह ने अपने खर्चे पूरे किये थे। गोमतीनगर इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्रा ने स्वाति सिंह की गिरफ्तारी वाराणसी से की है। एक माह पूर्व मनीष विश्कर्मा ने इस मामले की एफ आई आर स्वाति सिंह के खिलाफ दर्ज कराई थी।मामले की जांच के बाद बैंक प्रशासन ने आरोपी स्वाति सिंह को निलम्बित कर दिया था।जिसके बाद से स्वाति सिंह फरार चल रही थीं।इस फर्जीवाड़े में कई अन्य लोग भी शामिल बताये जारहे है जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।