कई अवैध निर्माणकार्य पर एल. डी. ए. का शिकंजा

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी के सख्त आदेश

अवैध निर्माण ,अवैध प्लाटिंग किसी भी हाल में न होने पाए

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी के सख़्त आदेश हैं की किसी भी हाल में शहर में अवैध निर्माण, व अवैध प्लाटिंग किसी भी हाल में न होने पाए। ऐसे में प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को प्रवर्तन जोन 1 व प्रवर्तन जोन 2 की टीम ने बड़े स्तर पर अभियान चलाया। इस दौरान दो जगहों पर अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। साथ ही अलग-अलग क्षेत्र में पेट्रोल पम्प, आर.एम.सी प्लांट व होटल समेत छह अवैध निर्माणों को सील भी किया गया। प्रवर्तन जोन 1 की जोनल अधिकारी प्रिया सिंह ने बताया कि जितेन्द्र यादव व अन्य द्वारा गोसाईंगंज के ग्राम-सराय करोरा में खसरा संख्या-160 एवं 423 पर लगभग चार बीघा जमीन पर अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था। इसी तरह मनोज यादव, प्रमोद यादव, पवन यादव व अन्य द्वारा गोसाईंगंज में सुल्तानपुर रोड पर ग्राम-कुरियानी में लगभग साढ़े चार बीघा जमीन पर अवैध प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था। जिसके खिलाफ विहित न्यायालय में मुक़दमा दाखिल करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश जारी किये गये थे। जिसके चलते सोमवार को सहायक अभियंता अवधेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता इम्तियाज अहमद, सुभाष शर्मा व सुरेन्द्र द्विवेदी द्वारा प्राधिकरण पुलिस बल व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से दोनों स्थानों पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करायी गयी।

इसके अलावा प्रवीन कुमार व सोनी साहू द्वारा गोमती नगर विस्तार के प्लॉट संख्या-4/सी-1130 पर लगभग 376.59 वर्गमीटर क्षेत्रफल में आवासीय उपयोग हेतु स्वीकृत मानचित्र के विपरीत फ्रंट व साइड सेटबैक को आच्छादित करते हुए बेसमेंट के निर्माण हेतु रिटेनिंग वाॅल तथा काॅलम आदि का निर्माण कराया जा रहा था। इसके अलावा गोमती नगर के विनीतखण्ड में वी.पी सिंह व अन्य द्वारा प्लॉट संख्या-1/208 पर लगभग 540 वर्गमीटर क्षेत्रफल में पूर्व निर्मित आवासीय भवन में ओयो होटल एवं सामने एफ.एस.बी में वाहिद बिरयानी रेस्टोरेंट संचालित किया जा रहा था। इन दोनों मामलों में अवैध निर्माण के खिलाफ विहित न्यायालय में मुक़दमा दाखिल करते हुए सीलिंग के आदेश जारी किये गये थे। जिसके चलते प्रवर्तन जोन-1 की टीम ने कार्यवाही करते हुए दोनों स्थलों को सील कर दिया।

(प्रवर्तन ज़ोन 2 में हुई एल डी ए की कार्यवाही)

प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि रमन बंसल पत्नी अजय बंसल व अन्य द्वारा मोहनलालगंज में रायबरेली रोड पर मौजा-पुरसैनी में लगभग 11750 वर्गमीटर के भूखण्ड पर पेट्रोल पम्प का निर्माण कराया जा रहा था। इसके अलावा प्रदीप कुमार गुप्ता द्वारा न्यू जेल रोड पर लगभग 300 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर आर.सी.सी काॅलम का निर्माण कराते हुए स्लैब ढ़ालने का कार्य किया जा रहा था। इसी तरह संजीव सिंह, इन्दर सिंह व अन्य द्वारा उतरेठिया चौराहा अंडरपास के पास शहीद पथ की सर्विस रोड पर ट्रेंडज़ माॅल के बगल में लगभग 1400 वर्गफिट के भूखण्ड पर व्यवसायिक उपयोग हेतु दुकानों का निर्माण कराया जा रहा था। इसके अलावा मान सिंह, मंजीत सिंह व पारस एसोसिएट द्वारा अहिमामऊ के खसरा संख्या-1108 पर लगभग चार बीघा जमीन पर टीनशेड डालकर सीमेन्ट गो-डाउन व आर.एम.सी प्लांट का संचालन किया जा रहा था। इन चारों प्रकरण में विहित न्यायालय में अवैध निर्माण के खिलाफ़ मुक़दमें दाखिल किये गये थे। जिनमें विपक्षियों द्वारा निर्माण के सम्बंध में कोई स्वीकृत मानचित्र, साक्ष्य व एनओसी आदि पेश नहीं किये गये। इस पर इन स्थलों को सील किये जाने के आदेश जारी किये गये थे। जिसके चलते सोमवार को सहायक अभियंता वाई.पी. सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता बिजेन्द्र सिंह व उस्मान अली द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय पुलिस बल के सहयोग से सभी स्थलों को सील कर दिया गया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up