सेंट मैरी पब्लिक इंटर कॉलेज में कला प्रतियोगिता का आयोजन

 

 

कार्यक्रम में कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12 तक के लगभग 125 बच्चों ने भाग लिया

लखनऊ। सोमवार को विश्व गौरय्या दिवस के अवसर पर अंबरगंज स्थित सेंट मैरी पब्लिक इंटर कॉलेज में कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12 तक के लगभग 125 बच्चों ने भाग लिया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सीनियर आर्टिस्ट मों. इसहाक़ व विशिष्ट अतिथि के तौर पर तरन्नुम सिद्दीकी मौजूद रही। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा सभी बच्चों को पर्यावरण और उसके संरक्षण के बारे में बताया गया। उन्हें बताया गया कि बढ़ते प्रदूषण व कई अन्य कारणों से कैसे गौरैया की संख्या में कमी आई है व इनके अस्तित्व पर संकट के बादल मंडरा रहे है। साथ ही मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों की कला की योग्यता की प्रशंसा की गई। इस कला प्रतियोगिता में कक्षा 10वीं की हाजरा कुरैशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा कक्षा 11वीं की ज़ोहा मुशताक़ द्वितीय स्थान पर रहीं तो वहीं तृतीय स्थान पर कक्षा 7 के अब्दुल रहमान रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up