आईपीएस एसबी शिरोडकर को लखनऊ पुलिस आयुक्त की जिम्मेदारी मिली

कहा उत्तर प्रदेश शासन का मैं आभारी हूं

मुझ पर भरोसा करते हुए लखनऊ शहर की कमान मुझे सौंपी

प्राथमिकता के आधार पर ठीक करेगे यातायात व्यवस्था: कमिश्नर

लखनऊ । लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर का आज तबादला हो गया उनके स्थान पर 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी एसबी शिरोडकर को लखनऊ के पुलिस आयुक्त की जिम्मेदारी मिली है । 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी एसबी शिरोडकर ने लखनऊ से ही अपनी ट्रेनिंग शुरू की थी।चार्ज संभालने के बाद नवनियुक्त पुलिस आयुक्त एसबी शिरोडकर पत्रकारों से रूबरू हुए । उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश शासन का मैं आभारी हूं कि मुझ पर भरोसा करते हुए लखनऊ शहर की कमान मुझे सौंपी गई । उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता होगी जनता की उम्मीदों पर खरे उतरें और अपराध की घटनाओं पर नियंत्रण किया जाए उन्होंने कहा कि लखनऊ जैसे शहर की यातायात व्यवस्था को भी पटरी पर लाने की पूरी तरह से कोशिश करेंगे । लखनऊ पुलिस लाइन में पत्रकारों से बात करते हुए नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर एसबी शिरोडकर ने कहा कि उन्हें लखनऊ को समझने के लिए कुछ समय चाहिए

अराजक तत्वों को चेतावनी

उन्हों ने कहा कि किसी भी तरह से माहौल खराब करने वाले लोगों को कतई बख्शा नहीं जाएगा उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी उन्होंने कहा कि इससे पहले भी पुलिस के अफसरों ने काफी चुनौतियों का सामना किया है और वो भी किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि मोहर्रम के दौरान सभी परंपरागत जुलूसों को नियमानुसार शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराया जाएगा उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता होगी वो लखनऊ शहर के यातायात को पटरी पर लाना। साइबर अपराध के मामले में पूछे गए सवाल पर पुलिस कमिश्नर ने कहा कि उनके लिए सभी मामले महत्वपूर्ण है और वो कोशिश करेंगे कि उनके रहते हुए कानून व्यवस्था पटरी पर रहे और जनता की उम्मीदों पर वो पूरी तरह से खरे उतरें।

आपको बता दें कि 18 नवंबर 2020 को आईपीएस अधिकारी डीके ठाकुर को लखनऊ के पुलिस कमिश्नर की जिम्मेदारी मिली और उन्होंने इस जिम्मेदारी को करीब 20 महीनों से ज्यादा निभाया । मुहर्रम को सकुशल शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए डीके ठाकुर मोहर्रम के पहले दिन बड़े इमामबाड़े से छोटे इमामबाड़े तक निकाले जाने वाले जुलूस के दौरान सुरक्षा का जायजा भी लेते रहे लेकिन देर रात शासन से उनके तबादले का फरमान आया और 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी एसबी शिरोडकर को लखनऊ शहर का पुलिस आयुक्त बना दिया गया । वैसे तो पुलिस के अधिकारियों का तबादला आम प्रक्रिया माना जाता है लेकिन पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर का ये तबादला ऐसे समय में हुआ है जब लखनऊ में मुहर्रम के जुलूस और अन्य कार्यक्रमों को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए पुलिस के सामने बड़ी चुनौती है ।
बाहरहाल लखनऊ के पुलिस कमिश्नर का चार्ज संभालने वाले एसबी शिरोडकर भी अनुभवी और पुराने आईपीएस अधिकारी हैं उम्मीद जताई जा रही है कि वो भी मोहर्रम के सभी कार्यक्रमों को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने में सफल होंगे और उनके कार्यकाल में अपराध की घटनाओं में कमी भी आएगी और जनता को भी न्याय दिलाने में वो कामयाब जरूर होंगे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up