10 साल के बच्चे की ई रिक्शा के नीचे दब कर मौत
बच्चे पर पलट गया ई रिक्शा साथ मे थी बच्चे की माँ
फाईल फोटो
लखनऊ । पुराने लखनऊ में ई रिक्शा अब लोगों के लिए मुसीबत बनते जारहे हैं बड़ी संख्या में चल रहे ई-रिक्शा लगातार हादसों का सबब बनते जा रहे हैं । आज मंगलवार की दोपहर चौक थाना क्षेत्र के यहिया गंज में ई-रिक्शा के नीचे दबकर 10 साल के मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ई रिक्शा चालक को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार कैंपवेल रोड ठाकुरगंज के रहने वाले वसीम की पत्नी मंगलवार की दोपहर अपने 10 साल के बेटे तौहीद के साथ ई रिक्शा पर बैठ कर अमीनाबाद की तरफ जा रही थी । ई रिक्शा तेज गति से यहियागंज तक पहुंचा था तभी आगे चल रहे एक मोटर साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराया और पलट गया। ई रिक्शा पर अपनी माँ के साथ बैठा 10 साल का मासूम तौहीद भारी भरकम ई रिक्शा के नीचे गिरा और अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा तौहीद पर ही पलट गया। तौहीद के सर व शरीर के अन्य जगहों पर गंभीर चोटें आई । लहूलुहान हालत में मासूम तौहीद को ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया जहां उसको डॉक्टरों के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। यहियागंज चौकी इंचार्ज अखिलेश सिंह ने बताया कि बच्चा अपनी मां के साथ ई रिक्शे से अमीनाबाद की तरफ जा रहा था तभी अनियंत्रित रिक्शा पलटा और उसके नीचे दबकर बच्चे की मौत हुई । उन्होंने बताया कि रिक्शा चालक को हिरासत में लेकर ई रिक्शा कब्जे में ले लिया गया है । पुराने लखनऊ के भीड़भाड़ वाले रास्तों पर भारी संख्या में चल रहे ई-रिक्शा अक्सर छोटे बड़े हादसों का सबब बनते जा रहे हैं । अभी 2 दिन पूर्व ही सहादतगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत शिया यतीम खाने के पास भी एक बेकाबू ई रिक्शा की चपेट में आकर एक व्यक्ति को गंभीर चोटे आई थी जिसका इलाज ट्रामा सेंटर में कराया गया था। क्या हाल होगा उस मां का जिसके सामने उसकी औलाद अनहोनी का शिकार हो जाए मासूम तोहिद की मौत उसकी मां के लिए भी कभी ना भूलने वाला सदमा है।