पकड़े गए लोगों ने पुलिस को बताया
अपना पैसा वसूलने के लिए किया था अगवा
शादी का झांसा देकर शिक्षिका का अपहरण करने वालो को गोमती नगर पुलिस ने पकड़ा
लखनऊ ।लखनऊ कमिश्नरेट की महानगर पुलिस के द्वारा अपहरण के मामले में फरार चल रहे बड़ा चांदगंज अलीगंज के रहने वाले हर्षित गुप्ता, भिटौली मड़ियांव के रहने वाले सरोज कुमार मौर्य और न्यू हैदराबाद महानगर के रहने वाले सौरभ गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है। इन तीनों के खिलाफ अभिषेक कुमार सिंह ने अपने पिता सुनील कुमार सिंह को अपहरण किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस के द्वारा अपहरण के मुकदमे के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की तो निकल कर आया की आरोपियों द्वारा अपहरण किए गए सुनील कुमार सिंह ने इन लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर पैसा लिया था अपना पैसा वसूलने के लिए ही इन लोगों के द्वारा सुनील कुमार सिंह को अगवा कर लिया गया था इसके अलावा गोमती नगर पुलिस ने एक शिक्षिका को शादी का झांसा देकर अगवा किए जाने के मुक़दमें के दो आरोपियों जिला गाजियाबाद के रहने वाले अभिलाष कुमार चौधरी उर्फ राहुल और उसके साथी दीपक कुमार जाटव को चारबाग रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर अगवा की गई 33 वर्षीय शिक्षिका को बरामद कर लिया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किया गया अभिलाष शिक्षिका से ऑनलाइन कोचिंग पढ़ता था शिक्षिका उसे इंग्लिश और प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग देती है । अभिलाष और शिक्षिका के बीच टेलीफोनिक वार्ता शुरू हुई जिसमें अभिलाष ने शिक्षिका से प्यार का इजहार करते हुए शादी करने का झांसा देकर बुलाया और उसे अपने मित्र दीपक के साथ मिलकर टैक्सी के माध्यम से गाजियाबाद ले गया। गाजियाबाद पहुंचने के बाद जब शिक्षिका ने विरोध जताया तो अभिलाष उसे लेकर झारखंड चला गया। गोमती नगर थाने में शिक्षिका की बहन के द्वारा मुकदमा दर्ज कराया तो सर्विलांस के माध्यम से पुलिस अपहर्ताओं तक पहुंची और चारबाग रेलवे स्टेशन से दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
गुडंबा और विकास नगर पुलिस ने पकड़े नशे के सौदागर
लखनऊ ।लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस के द्वारा नशे के कारोबारियों की धरपकड़ की मुहिम में गुडंबा और विकास नगर पुलिस को सफलता हाथ लगी है। गुडंबा पुलिस ने लखपेड़ाबाग बाराबंकी के रहने वाले मेराज को गिरफ्तार कर उसके पास से 400 ग्राम मार्फीन बरामद की है। पुलिस के द्वारा मेराज के पास से बरामद की गई मार्फीन की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है गिरफ्तार किए गए मेराज के खिलाफ 25 मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा विकास नगर पुलिस ने सेक्टर जे जानकीपुरम गुडम्बा के रहने वाले हरिओम कुमार रावत को गिरफ्तार कर उसके पास से 700 ग्राम गांजा बरामद किया है । पुलिस के अनुसार मार्फीन के साथ गिरफ्तार किया गया मेराज नशे के आदि लोगों को मार्फीन बेचता था और गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया हरिओम कुमार भी नशे के आदि लोगों को गांजा बेचता था । पुलिस अब ये पता लगाने का प्रयास कर रही है कि मेराज और हरिओम कुमार रावत के पास मादक पदार्थ कहां से आए।
तालकटोरा पुलिस ने किए तीन लुटेरे गिरफ्तार मोबाइल बरामद

बलात्कार के आरोपी को गोसाईगंज पुलिस ने पकड़ा
लखनऊ । अपराधियों की धरपकड़ की मुहिम में लखनऊ कमिश्नरेट की तालकटोरा और गोसाईगंज पुलिस को सफलता हाथ लगी है। तालकटोरा पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया तो गोसाईगंज पुलिस ने नाबालिग युवती से बलात्कार के मुकदमे के आरोपी को गिरफ्तार किया है । तालकटोरा पुलिस के द्वारा चिताखेड़ा बाजार खाला के रहने वाले अभिषेक मिश्रा मालवीय नगर बाजार खाला के रहने वाले अनुज कनौजिया और ऐशबाग बाजार खाला के रहने वाले अविनाश को गिरफ्तार कर लूट का एक मोबाइल और लूट की वारदात में इस्तेमाल की गई की स्कूटी बरामद की है । पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए लुटेरों के आपराधिक इतिहास का पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है । गोसाईगंज पुलिस ने सलेमपुर गोसाईगंज के रहने वाले अब्दुल रहमान नामक एक बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अब्दुल रहमान के खिलाफ नाबालिग किशोरी के साथ बलात्कार किए जाने का मुकदमा इसी महीने की 9 तारीख को गोसाईगंज थाने में दर्ज कराया गया था।
मड़ियांव पुलिस ने पकड़ा 10 हज़ार का इनामी
मोहनलालगंज पुलिस ने धोखे बाज़ को और पारा पुलिस ने एक हैवान को किया गिरफ्तार
लखनऊ । लखनऊ कमिश्नरेट की मड़ियाव, मोहनलालगंज और पारा पुलिस को सफलता हाथ लगी है । मड़ियाव पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट अपराधी 2 साल से फरार 10000 के इनामी बदमाश अहिमामऊ सुशांत गोल्फ सिटी के रहने वाले रोहित शुक्ला को भिटौली क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार कर लिया । रोहित शुक्ला के खिलाफ 9 मुकदमे दर्ज हैं। मोहनलालगंज पुलिस ने दाउदनगर मोहनलालगंज के रहने वाले सुधीर कुमार यादव को गिरफ्तार किया है । सुधीर कुमार यादव के खिलाफ 10 जून को पीड़िता के द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था पीड़िता का आरोप था कि सुधीर कुमार ने उससे पहली शादी और पहली बीवी से 2 बच्चे होने की बात को छुपाकर विवाह किया और जानकारी होने के बाद जब उसने विरोध दर्ज कराया तो सुधीर कुमार ने उसे न सिर्फ धमकाया बल्कि उससे मारपीट भी की । इसके अलावा पारा पुलिस ने एक 5 साल की मासूम बच्ची से बलात्कार का प्रयास करने वाले काशीराम कॉलोनी पारा के रहने वाले रूपक जैन उर्फ काजू को गिरफ्तार कर लिया है । इंस्पेक्टर पारा दधिबल तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार किया गया रूपक पीड़िता का पड़ोसी है और बीती रात उसने अपनी पड़ोसी की 5 साल की बच्ची के साथ बलात्कार का प्रयास किया। बच्ची की चीख सुनकर बच्ची की मां आ गई और उसने रूपक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया तो पुलिस ने रूपक जैन को गिरफ्तार कर लिया।