सुशांत गोल्फ सिटी में पुलिस ने पकड़े 2 वाहन चोर

कार में लिफ्ट देकर युवती से छेड़छाड़ करने वाला गिरफ्तार
लखनऊ।अपराधियों की धरपकड़ के लिए लखनऊ पुलिस के द्वारा चलाई जा रही मुहिम में आज बाजार खाला , सुशांत गोल्फ सिटी और गोमती नगर विस्तार पुलिस को सफलता हाथ लगी है। लखनऊ कमिश्नरेट की बाजार खाला थाना पुलिस ने गुलजार नगर बाजार खाला के रहने वाले सुमित कुमार को 128 पुडीया गांजे के साथ गुलजार नगर रेलवे क्रॉसिंग के करीब मवैया पुल के पास से गिरफ्तार किया है । सुमित कुमार के पास से बरामद गांजे का कुल वजन 574 ग्राम बताया जा रहा है । बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किया गया सुमित नशे के आदि लोगों को गांजे की पुड़िया बनाकर बेचता था। इसके अलावा सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने 1 दिन में दो कामयाबी हासिल की हैं पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की दो मोटर साइकिलें बरामद की हैं। सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस के द्वारा ढकवा सुशांत गोल्फ सिटी के रहने वाले सूरज रावत को गिरफ्तार कर चोरी की एक मोटर साइकिल बरामद की जबकि सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने ही लोनी कटरा बाराबंकी के रहने वाले विकास कनौजिया को गिरफ्तार कर चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की है । वही गोमती नगर विस्तार पुलिस के द्वारा लड़की को अपनी कार में लिफ्ट देकर उससे छेड़छाड़ करने वाले आजाद नगर कृष्णा नगर निवासी सामेश्वर प्रसाद मिश्रा उर्फ एसपी मिश्रा को आज गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार किए गए सामेश्वर प्रसाद मिश्रा पर आरोप है कि उसने एक युवती को अपनी कार में लिफ्ट दी और कार में बैठने के बाद युवती के साथ छेड़छाड़ की बताया जा रहा है कि कार में बैठी युवती अपने आप को बचाने के लिए कार से कूद गई थी और पुलिस को सूचना दी थी पीड़िता के द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे के बाद गोमती नगर विस्तार पुलिस ने सामेश्वर की तलाश शुरू की और आज उसे गिरफ्तार कर लिया है।