सआदतगंज के अम्बरगंज क्षेत्र में हुआ दर्दनाक हादसा
मृतक सलमान फाइल फोटो
लखनऊ । सहादत गंज थाना क्षेत्र के अंबरगंज पुलिस चौकी के करीब दो मंजिला मकान की छत पर पतंग उड़ा रहे 37 वर्षीय एक शक्स की छत से गिरकर मौत हो गई। छत से गिरे व्यक्ति को मोहल्ले वालों ने ट्रामा सेंटर पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हैरत की बात ये रही कि घटना दोपहर करीब तीन बजे की बताई जा रही है और अम्बरगंज पुलिस को रात 8 बजे तक इस दर्दनाक घटना की जानकारी तक नहीं थी।
जानकारी के अनुसार पेशे से चालक 37 वर्षीय सलमान अपनी पत्नी माजदा और 2 साल के बेटे कासिम के साथ सआदतगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत वजीर बाग मोहल्ले में रहते थे। ईद उल अजहा की छुट्टी में सलमान सोमवार की दोपहर अंबरगंज चौकी के करीब अपने मित्र सनी के दो मंजिला मकान की छत पर पतंग उड़ाने के लिए गए थे। दोपहर करीब 3 बजे सलमान का पैर फिसला और वो दूसरी मंजिल से नीचे गिर गए। गंभीर हालत में सलमान को ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए ले जाया गया जहां डॉक्टरों के द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया । मृतक सलमान के रिश्तेदार इमरान ने बताया कि उनके मामू सलमान की 3 साल पहले शादी हुई थी और वो आज अपने दोस्तों के साथ सनी के मकान की छत पर पतंग उड़ा रहे थे अचानक वो नीचे गिर गए। बताया जा रहा है कि सलमान जिस मकान की छत से नीचे गिरे थे वो मकान ठाकुरगंज और सहादत गंज थाना क्षेत्रों की सीमा पर स्थित है हालांकि सलमान की मौत की सूचना के बाद ठाकुरगंज पुलिस काफी देर तक दुर्घटना स्थल को ढूंढने में मशक्कत करती रही जबकि अंबर गंज पुलिस चौकी को इस घटना के बारे में जानकारी ही नहीं थी। बताया जा रहा है कि ईद उल अजहा के दूसरे दिन छुट्टी के दौरान पतंग उड़ाने गए सलमान की छत से गिरकर हुई दर्दनाक मौत की सूचना के बाद उनके पूरे मोहल्ले में गम का माहौल हो गया।बताया जा रहा है कि मृतक सलमान अपनी पत्नी माजदा और बेटे कासिम के साथ इरफान के मकान में किराए पर रहते थे।