पुलिस को फिर मिलीं कई सफलताएं

टूर एंड ट्रेवेल्स कम्पनी का संचालन कर जालसाज़ी करने के मामले 3 महिलाओं सहित 6 लोग गिरफ्तार

लोगो को लुभावने ऑफर देंकर करते थे ठगी

विभूतिखण्ड पुलिस ने महिला से छेड़छाड़ करने वाले को किया गिरफ्तार


लखनऊ ।लखनऊ की विभूति खंड पुलिस को 1 दिन में दो सफलताएं हाथ लगी। विभूति खंड क्षेत्र में टूर एंड ट्रैवेल एजेंसी खोलकर लोगों से धोखाधड़ी करने के मामले में 3 महिलाओं सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।जबकि विभूति खंड पुलिस ने ही एक महिला से छेड़छाड़ के आरोपी को भी गिरफ्तार किया है । विभूति खंड पुलिस के द्वारा धोखा धडी करने के मामले में चौक प्रयागराज के रहने वाले विनीत अलेक्जेंडर, जयपुर राजस्थान के रहने वाले रितेश शर्मा ,सिविल लाइन मुरादाबाद के रहने वाले ईशान पंडित के अलावा मुरादाबाद की रहने वाली पिंकी ठाकुर ,दिल्ली की रहने वाली माधुरी गुप्ता और सोनम कुमारी को गिरफ्तार कर उनके पास से एक लैपटॉप 10 हज़ार की नकदी के अलावा अन्य दस्तावेज बरामद किए है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किया गया विनीत एलेग्जेंडर विभूति खंड थाना क्षेत्र में स्थित सम्मिट बिल्डिंग में रेडिसन होटल एंड रिसोर्ट नामक टूर एंड ट्रेवल कंपनी चला रहा था जहां से इसके कर्मचारी कॉल सेंटर के माध्यम से लोगों को 3 दिन और तीन रातों का टूर पैकेज अच्छे लुभावने आफ़र देंकर बुक करने का झांसा देकर मोटी रकम ऐंठ लिया करते थे । विभूति खंड थाने में विनीत एलेग्जेंडर के खिलाफ अमित कुमार अग्रवाल और पूनम भारद्वाज ने दो मुकदमे दर्ज कराए गए थे । मुकदमे की जांच में पुलिस ने जब विनीत के कार्यालय की तलाशी ली तो वहां कई ऐसे दस्तावेज बरामद हुए जिनसे स्पष्ट हुआ कि जालसाज़ों के इस गिरोह के पास देशभर के नामचीन रेस्टोरेंट्स रिसॉर्ट और होटलों के नाम और नंबरो की पूरी लिस्ट है जिस को दिखाकर यह लोग टूर पर जाने वाले लोगों को अच्छे ऑफर का झांसा देकर मोटी रकम लेकर बुकिंग करते थे लेकिन लोगों से पैसा लेने के बाद ये लोग किसी भी होटल या रिसोर्ट में कोई बुकिंग नहीं करते थे। मुकदमे की जांच में पता चला कि विनीत एलेग्जेंडर धोखाधड़ी के इस कारोबार का सिर्फ मास्टरमाइंड ही नहीं बल्कि जालसाज कंपनी का डायरेक्टर भी है । पुलिस के द्वारा इन सभी जालसाज़ों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि विनीत एलेग्जेंडर के कार्यालय में काम कर रही तीनों युवतियां विनीत एलेग्जेंडर के इशारे पर ही काम करती थी पुलिस अब ये पता लगाने का प्रयास कर रही है कि सम्मिट बिल्डिंग में विनीत एलेग्जेंडर के द्वारा खोले गए ठगी के इस कार्यालय से कितने लोगों को जालसाजी का शिकार बनाया जा चुका है । इसके अलावा विभूति खंड पुलिस ने हीं फैजुल्लागंज मड़ियाव के रहने वाले प्रियांक यादव को गिरफ्तार कर लिया है प्रियांक यादव के खिलाफ एक पीड़ित द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था आरोप है कि प्रियांक ने पीड़िता को जबरन अपनी गाड़ी में बैठाने का प्रयास किया और उससे न सिर्फ छेड़छाड़ की बल्कि उसे डराया धमकाया भी था।

14 माह पूर्व हुए केटी ऑक्सीजन प्लांट ब्लास्ट का आरोपी गिरफ्तार


लखनऊ।करीब 14 महीने पहले चिनहट थाना क्षेत्र के देवा रोड पर केटी ऑक्सीजन प्लांट में हुए धमाके का आरोपी इंदिरा नगर गाजीपुर का रहने वाला अतुल मेहरोत्रा चिनहट पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। चिनहट पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए अतुल मेहरोत्रा पर आरोप है कि वो केटी ऑक्सीजन गैस प्लांट पर अप्रशिक्षित कर्मचारियों से जबरन सिलेंडर की रिफलिंग कराता था जिसकी वजह से 5 मई 2021 को प्लांट में जबरदस्त धमाका हुआ इस धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई थी और 8 कर्मचारी बुरी तरह से घायल हो गए थे । कोरोना काल में ये धमाका उस समय हुआ था जब लखनऊ सहित पूरे देश में ऑक्सीजन गैस की किल्लत थी और धमाके के समय भी केटी आक्सीजन गैस प्लांट के आसपास ऑक्सीजन सिलेंडर लेने वालों की भीड़ थी । कोरोना की दूसरी लहर के दौरान लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में आक्सीजन गैस प्लांट में हुए धमाके में दो लोग जीवन भर के लिए दिव्याग हो गए थे। इस मामले में चिनहट कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था मुकदमे का आरोपी इंदिरा नगर गाजीपुर का रहने वाला अतुल मेहरोत्रा लगातार फरार चल रहा था जिसे आज चिनहट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

सैरपुर पुलिस ने पकड़े तीन लुटेरे


लखनऊ।लखनऊ कमिश्नरेट के उत्तरी जोन की सैरपुर पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 35 सौ रुपए की नकदी और एक चोरी की मोटर साइकिल बरामद की है । सैरपुर पुलिस ने कोटवा बक्शी का तालाब के रहने वाले अरुण गौतम, आशीष उर्फ भूरे , विकास गौतम को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि गिरफ्तार किए गए लोगों ने कल ही लोधमऊ किसान पथ के पास एक गुमटी चलाने वाले दुकानदार से मारपीट कर दो हज़ार रुपए की नकदी छीनी थी। पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए लुटेरों से जब पूछताछ की गई तो पता चला कि इन लोगों के पास से बरामद मोटरसाइकिल चोरी की है और 3 माह पूर्व देवा रोड पर इन्हीं बदमाशों के द्वारा एक महिला से चैन भी लूटी गई थी । पुलिस ये पता लगाने का प्रयास कर रही है कि गिरफ्तार किए गए बदमाशो के द्वारा और कितनी वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up