स्टंट बाज़ों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई DCP खुद रहे मौजूद

देर रात चले अभियान में 17 रेसिंग बाईक हुई सीज 80 का हुआ चालान

 

रूमी गेट के आसपास हुडंग करने वाले हुड़दंगियों के वीडियो वायरल होने के बाद हुई कार्यवाही

 

लखनऊ।पुराने लखनऊ में स्थित ऐतिहासिक इमारतों को जहां लोग अनेक जगहों से देखने आते हैं और यहां की खूबसूरती, तहज़ीब को अपनी आंखों में बसा कर ले जाते हैं उन्हीं ऐतिहासिक इमारतों के बीच रात के सन्नाटे में स्टंट बाज़ बाइकर रूमी गेट और बड़े इमामबाड़े के आसपास रेसिंग बाइको पर सवार होकर स्टंट करते नज़र आते हैं जिन्हें न पुलिस का खौफ है और न ही अपनी जिंदगी और न ही दूसरे की जिंदगी की फिक्र है।ऐसे ही लोगों के खिलाफ शुक्रवार की देर रात डीसीपी पश्चिम ने खुद सड़क पर उतर कर मोर्चा संभाला और स्टंट करने वालों के खिलाफ जबरदस्त मुहिम चलाकर सख्त कार्रवाई की उनकी मौजूदगी में 17 रेसिंग बाइको पर सिज़िंग की करवाई हुई और 80 का चालान भी हुआ। रूमी गेट के आसपास देर रात रेसिंग बाइक पर फर्राटा भरते हुए स्टंट करने वाले युवाओं के हुड़दंग की तस्वीरें और वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे। जबकि रूमी गेट से महज 100 मीटर की दूरी पर ही रूमी गेट पुलिस चौकी भी मौजूद है लेकिन फिर भी रेसिंग बाइको पर सवार होकर हुड़दंग करने वाले पुलिस की नाक में दम कर देर रात तक हुड़दंग करते हुए पुलिस की फजीहत करा रहे थे । रूमीगेट के आसपास हुडंग और स्टंट करने वाली तस्वीरे और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए। हुड़दंग के वीडियो और मैसेज वायरल होने के बाद नवनियुक्त डीसीपी एस चिनप्पा ने शुक्रवार की रात खुद मोर्चा संभाला और एडीसीपी पश्चिम चिरंजीवी नाथ सिन्हा और एसीपी चौक आईपी सिंह के साथ रूमी गेट के पास पहुंच गए। शुक्रवार की देर रात डीसीपी पश्चिम की देखरेख में स्टंटबाज़ों के खिलाफ चलाए गए ज़बरदस्त अभियान में रेसिंग बाइको के ऊपर स्टंट कर हुड़दंग करने वाले 17 लोगों की बाइके डीसीपी ने सीज करवाई जबकि करीब 80 वाहनों का चालान भी करवाया गया। डीसीपी पश्चिम एस चिनप्पा ने पुरातत्विक क्षेत्र में हुड़दंग करने वाले स्टंट बाज़ों को कड़ा सबक सिखाते हुए बड़ी संख्या में वाहनों को सीज करा कर स्टंटबाज़ों को ये संदेश दिया कि किसी भी तरह का हुड़दंग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी । गौरतलब है कि बड़े इमामबाड़े से लेकर घंटाघर तक अक्सर देर रात रेसिंग बाइक पर सवार होकर स्टंटबाज हुड़दंग किया करते हैं जबकि ऐतिहासिक धरोहर वाले इस क्षेत्र में सिर्फ रूमी गेट पुलिस चौकी ही नहीं बल्कि सतखंडा पुलिस चौकी भी मौजूद है इसके अलावा टीले वाली मस्जिद के सामने भी पुलिस बूथ बनाया गया है जहां 24 घंटे पुलिस की ड्यूटी रहती है लेकिन बावजूद इसके रेसिंग बाइक पर सवार होकर हुड़दंग करने वाले हुड़दंगयों के दिलों में न तो पुलिस का खौफ नजर आता है और न ही उन्हें घटना और दुर्घटनाओं की चिंता है । रूमी गेट के आसपास हुड़दंग करने वाले स्टंटबाज़ों के खिलाफ पुलिस की ये पहली कार्रवाई नहीं है बल्कि 2 सप्ताह के अंदर स्टंटबाज़ों के तमाम वीडियो और मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस की ये दूसरी बड़ी कार्यवाही देखने को मिली है। बाहरहाल भले ही रूमी गेट पुलिस चौकी स्टंटबाज़ों पर पूरी तरह से लगाम कसने में कामयाब न हो पाई हो लेकिन नवनियुक्त डीसीपी एस चिनप्पा ने स्टंटबाज़ों के खिलाफ खुद कार्यवाही का मोर्चा संभाल कर स्टंटबाज़ों को बड़ी चेतावनी दे डाली है उम्मीद जताई जा रही है कि डीसीपी की इस बड़ी कार्यवाही के बाद पुरातत्विक क्षेत्र में स्टंटबाजी की घटनाओं में कमी ज़रूर आएगी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up