सैरपुर पुलिस ने पकड़ा मुन्ना भाई

20 हज़ार के लालच में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने वाला गिरफ्तार


लखनऊ । 20 हज़ार रुपए लेकर दूसरे के स्थान पर लखनऊ परीक्षा देने आए एक मुन्ना भाई को लखनऊ कमिश्नरेट की सैरपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । इंस्पेक्टर सैरपुर अख्तियार अहमद अंसारी के द्वारा औरंगाबाद बिहार के रहने वाले सोनू कुमार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक आधार कार्ड और एक एडमिट कार्ड बरामद किया गया है । पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किया गया सोनू कुमार पूर्व में एसएससी/ एमटीएस परीक्षा दे चुका था और वो बुधवार को सैरपुर में स्थित सुभाष चंद्र बोस इंस्टीट्यूट में आयोजित हुई एसएससी / एमटीएस ऑनलाइन परीक्षा में राहुल सिंह चौहान के नाम पर परीक्षा देने आया था । शक होने पर सोनू को केंद्र प्रभारी अथर के द्वारा रोक कर जब उससे पूछताछ की गई तो दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने आए सोनू कुमार का भांडा फूट गया । केंद्र प्रभारी अथर की तहरीर पर सोनू कुमार के खिलाफ सैरपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार सोनू कुमार ने राहुल सिंह चौहान से उसके स्थान पर परीक्षा देने के लिए 20 हज़ार रुपए लेने की बात कुबूल की है। पुलिस के अनुसार सोनू कुमार परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्र पर आया तो था लेकिन गेट पर ही पकड़ लिया गया। पुलिस अब ये पता लगाने का प्रयास कर रही है कि सोनू कुमार इससे पहले भी किसी दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे चुका है या 20 हज़ार रुपए की लालच में उसने पहली बार दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने का अपराध किया है।

युवती की तसवीर दूसरे के साथ जोड़ कर युवती की शादी तुड़वाने वाला गोमती नगर में गिरफ्तार


लखनऊ ।लखनऊ कमिश्नरेट की गोमती नगर पुलिस ने हंडिया प्रयागराज के रहने वाले सुधीर कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए सुधीर सिंह पर आरोप है कि उसने एक युवती की फोटो के साथ किसी दूसरे व्यक्ति की फोटो जोड़कर युवती के रिश्तेदारों को व्हाट्सएप पर भेज कर उसकी शादी तुड़वाई और कूट रचित तरीके से युवती की फोटो के साथ जोड़े गए किसी अज्ञात युवक की फोटो के बदले युवती के परिजनों से न सिर्फ मोटी रकम मांगी गई बल्कि युवती के साथ जबरन बलात्कार भी किया गया । पीड़िता की तहरीर पर 26 जून को गोमती नगर थाने में सुधीर कुमार सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद सुधीर कुमार सिंह लगातार फरार चल रहा था जिसे आज गोमतीनगर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर हवालात में पहुंचा दिया गया है। युवती को मानसिक और शारीरिक तौर से परेशान कर उसकी शादी तुड़वाने और उसके साथ जबरन बलात्कार करने वाले सुधीर सिंह के आपराधिक इतिहास का गोमती नगर पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है।

सिपाही से मार पीट करने वाले अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

लखनऊ । लखनऊ कमिश्नरेट के पूर्वी जोन अंतर्गत पीजीआई थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात पुलिस लाइन में तैनात सिपाही पर हमले के मामले में पीजीआई थाने में सिपाही रोशन रजा की तहरीर पर अज्ञात हमलावर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बुधवार की देर रात पुलिस के सिपाही रौशन रजा के ऊपर उस समय हमला किया गया था जब वो पुलिस लाइन से अपनी ड्यूटी समाप्त कर मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में स्थित अपने आवास पर जा रहे थे रास्ते में पीजीआई में ट्रामा सेंटर के पास सामने से आए एक मोटर साइकिल सवार के द्वारा सिपाही से गाली-गलौज और बदसलूकी करने के बाद उनसे मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था। सिपाही के साथ हुई घटना के बाद सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल हुआ था कि सिपाही पर पीजीआई थाना क्षेत्र में तमंचे से फायर कर जानलेवा हमला किया गया और सिपाही की पिस्टल छीनी गई है। इस संबंध में डीसीपी पूर्वी प्राची सिंह का कहना है कि पुलिस लाइन में तैनात सिपाही रोशन रजा पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा किए गए हमले के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है उनका कहना है कि सिपाही रोशन रजा के द्वारा अपनी लाइसेंसी पिस्टल थाने में जमा कराई गई है उन्होंने गोली चलने की बात से इनकार किया है । इस संबंध में एडीसीपी सैयद अली अब्बास का कहना है कि सिपाही के साथ मारपीट की घटना हुई है सिपाही के चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं उन्होंने कहा कि न ही सिपाही पर गोली चलाई गई है और न ही उनकी रिवाल्वर छीनी गई है उन्होंने कहा कि जांच में अतुल पाठक नाम के व्यक्ति का नाम प्रकाश में आया है जिसकी जांच की जा रही है उन्होंने सिपाही से मारपीट के मामले में पुरानी रंजिश की बात से भी इनकार किया है । इस संबंध में इंस्पेक्टर पीजीआई का कहना है कि प्रथम दृष्टया ये माना जा रहा है कि सिपाही रोशन रजा की गाड़ी से पीजीआई के ट्रामा सेंटर के पास किसी व्यक्ति की गाड़ी से टक्कर हुई जिसके बाद वाद विवाद हुआ था वाद विवाद के बाद मारपीट हुई थी उन्होंने कहा कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है उनका कहना है कि अतुल पाठक नाम के व्यक्ति का नाम सामने आया है जिसकी जांच की जा रही है अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up