आयोजित की गई पीस कमेटी की मीटिंगे

कैसरबाग और बाजार खाला पुलिस ने क्षेत्रीय लोगो के साथ मीटिंग में किया विचार विमर्श

लखनऊ। ईद उल अज़हा से पहले पुराने लखनऊ में पुलिस क्षेत्रीय लोगों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग करके त्यौहार को सकुशल शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराए जाने के लिए प्रयासरत है । इसी कड़ी में आज लखनऊ पश्चिम क्षेत्र के कैसरबाग और बाजार खाला पुलिस ने पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित की । कैसरबाग में स्थित कोहिनूर गेस्ट हाउस में आगामी त्योहार को लेकर शांति समिति की मीटिंग आयोजित की गई। मीटिंग में डीसीपी एस चिनप्पा के अलावा एडीसीपी चिरंजीवी नाथ सिन्हा के अलावा जनता के संभ्रांत लोगो ने शिरकत की। पीस कमेटी की मीटिंग में पार्षद रेशु, कामरान वेग, अमर सोनकर, राजकुमार सोनकर , आसिफ , सिविल डिफेंस ,व्यापार मंडल आदि तमाम लोगो ने अपने विचार व्यक्त किए । मीटिंग में adcp चिरंजीवी नाथ सिन्हा व acp योगेश कुमार के साथ प्रभारी निरीक्षक ने भी अपने विचार व्यक्त किये और शासन की मंशा के अनुरूप त्यौहार मनाने के लिए लोगो से अपील की। मीटिंग में आए सभी लोगो ने आश्वस्त किया कि त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराया जाएगा। उधर बाजार खाला थाने में भी एसीपी बाजार खाला सुनील कुमार शर्मा के नेतृत्व में पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें प्रभारी निरीक्षक बाजार खाला के अलावा क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों ने शिरकत कर ईद उल अजहा के त्यौहार को शांतिपूर्ण माहौल में मनाए जाने के लिए लोगों से अपील की। ईद उल अजहा के त्यौहार में साफ सफाई का भी ध्यान रखने के लिए कहा गया लोगो से कहा गया कि अफवाहों पर कतई ध्यान न दें । पीस कमेटी की मीटिंग में आए लोगों को बताया गया कि बकरीद में प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न करें और खुले में कुर्बानी करने से बचें।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up