एटीएम से बैटरी चोरी करने वालेऔर वाहन चोर को तालकटोरा पुलिस ने किया गिरफ्तार
लखनऊ । लखनऊ कमिश्नरेट के पश्चिम जोन की तालकटोरा पुलिस को पिछले 24 घंटों के दौरान दो सफलताएं हाथ लगी है। तालकटोरा पुलिस बहनन वपुरवा विभूति खंड के रहने वाले मुकेश कुमार को गिरफ्तार का एटीएम से चोरी की गई 7 बैटरियां बरामद की है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए मुकेश कुमार ने कल ही राजाजीपुरम में स्थित यूनियन बैंक के एटीएम से बैटरी चोरी की थी। पुलिस के अनुसार मुकेश कुमार उन्हीं एटीएम से बैटरी चोरी करता था जिन एटीएम की सुरक्षा में सुरक्षा गार्ड नहीं होते थे। इसके अलावा तालकटोरा पुलिस ने हीं सुंदर नगर सोना भट्टा ठाकुरगंज के रहने वाले चांद बाबू को चोरी की दो मोटर साइकिलों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए चांद बाबू ने पुलिस के सामने कबूल किया है कि वो अपने भाई रिजवान के साथ मिलकर मोटर साइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस अब ये पता लगाने का प्रयास कर रही है कि गिरफ्तार किए गए बाबू ने चोरी की और कितनी वारदातों को अंजाम दिया है।
आलम बाग़ और चिनहट में नशे के सौदागर गिरफ्तार
लखनऊ ।लखनऊ पुलिस के द्वारा नशे के कारोबारियों की गिरफ्तारी के लिए चलाई जा रही मुहिम मेंआलमबाग और चिनहट पुलिस को कामयाबी मिली है । आलमबाग पुलिस ने 4 किलो अवैध गांजे के साथ रेलवे स्टेशन के पीछे से फतेह अली का तालाब आलमबाग के रहने वाले हीरालाल उर्फ गुड्डन उर्फ बाबा और बड़ा बरहा आलमबाग के रहने वाले राजू यादव को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए दोनो लोग नशे के आदि लोगों को गांजा बेचते थे । इसके अलावा चिनहट पुलिस के द्वारा सीबीसीआईडी मुख्यालय के करीब कठौता झील मल्लौर चिनहट के पास से रसूलपुर बाराबंकी के रहने वाले रमन निगम को गिरफ्तार कर उसके पास से 110 ग्राम स्मैक बरामद की है । पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए रमन निगम ने पुलिस के सामने कुबूल किया है कि वो नशे के आदि लोगों को स्मैक बेचता था । पुलिस अब ये पता लगाने का प्रयास कर रही है कि गिरफ्तार किए गए नशे के सौदागरों के पास से बरामद स्मैक और गांजा ये लोग कहां से लाते थे और ये लोग कितने दिनों से इस कारोबार में लिप्त थे।
पिता की हत्या कर लाश को जला देने वाले 2 सगे भाई दुबग्गा में गिरफ्तार
मजदूर पर कातिलाना हमले के आरोपी 2 सगे भाई मोहनलालगंज में गिरफ्तार
लखनऊ ।लखनऊ कमिश्नरेट की दुबग्गा और मोहनलालगंज पुलिस को सफलता हाथ लगी है । दुबग्गा पुलिस ने अपने पिता की हत्या कर उनकी लाश को खेत में ले जाकर जला देने वाले दो कलयुगी बेटो दौलत खेड़ा दुबग्गा के रहने वाले मोहित और रोहित को गिरफ्तार कर लिया है । मोहित और रोहित ने अपने भाई कौशल के साथ मिलकर इसी महीने की 1 तारीख को अपने पिता रामखेलावन की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या करने के बाद उनके शव को मोटर साइकिल पर लाद कर ले जाकर खेत में जला दिया था। हत्या के मामले में पुलिस कौशल को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है आज पिता के कातिल मोहित और रोहित को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा मोहनलालगंज पुलिस ने सोहावा मोहनलालगंज के रहने वाले दो सगे भाइयों रिंकू कहार और लवकुश कहार को गिरफ्तार कर एक तमंचा एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए रिंकू और लवकुश पर आरोप है कि इन्हीं लोगों ने एक मजदूर के हाथ में पुरानी रंजिश को लेकर गोली मार दी थी बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए लोगों और घायल अरविंद के बीच किसी बात को लेकर पुरानी रंजिश चल रही है जिसके विवाद में ही इन लोगों के द्वारा अरविंद को गोली मारी गई थी।
अपराधिक प्रवृत्ति के तीन लोगों को किया गया 6 महीनों के लिए जिला बदर
लखनऊ । लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के द्वारा अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम 1970 के तहत न्यायालय के आदेश पर चलाई जा रही जिला बदर की कार्यवाही लगातार जारी है। न्यायालय के आदेश पर आज लखनऊ कमिश्नरेट की तीन थानों की पुलिस ने आपराधिक प्रवृत्ति के तीन लोगों के खिलाफ 6 महीनों के लिए जिला बदर की कार्यवाही की है । विभूति खंड पुलिस हुसैनपुरा विभूति खंड के रहने वाले सुमित यादव उर्फ शेरा के खिलाफ 6 महीने के लिए जिला बदर की कार्यवाही की है सुमित के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा गोमतीनगर पुलिस ने विन्यखण्ड गोमती नगर के रहने वाले आदर्श सिंह के खिलाफ 6 महीने के लिए जिला बदर की कार्यवाही की है । आदर्श के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज हैं। गोसाईगंज पुलिस के द्वारा गंगागंज गोसाईगंज के रहने वाले मोहित वर्मा के खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही की गई है मोहित यादव के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और जालसाजी किए जाने का एक मुकदमा गोसाईगंज थाने पर दर्ज है।
मड़ियांव में 2 नाबालिग चोर गिरफ्तार जेवरात बरामद
25 हज़ार का इनामी सरोजनी नगर में गिरफ्तार
लखनऊ । लखनऊ कमिश्नरेट की मड़ियाव और सरोजनी नगर पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है । मड़ियांव पुलिस ने दो नाबालिग चोरों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में सोने के जेवर बरामद किए तो सरोजिनी नगर पुलिस ने 25 हज़ार के इनामी बदमाश हो गिरफ्तार किया है। मड़ियाव पुलिस के द्वारा दो नाबालिग चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास भारी मात्रा में चोरी के जेवरात बरामद किए गए है। पुलिस के अनुसार 2 दिन पहले अशोक विहार कॉलोनी में और ढाई महीने पहले एक अन्य चोरी के मामले में दर्ज दो मुकदमों का खुलासा हुआ है चोरों को मड़ियाव पुलिस ने उस समय गिरफ्तार किया जब ये लोग चोरी के जेवरात बेचने की फिराक में थे गिरफ्तार किए गए दोनों चोर नाबालिक है। इसके अलावा मध्य जोन की सरोजनी नगर पुलिस ने ग्राम लोनहा बंथरा करने वाले गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे के फरार आरोपी 25 हज़ार के इनामी सौरभ सिंह को आज पिपरसंड रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है । गिरफ्तार किए गए सौरभ सिंह के खिलाफ बंथरा थाने में गैंगेस्टर का मुकदमा दर्ज था और वो काफी दिनों से फरार चल रहा था उसकी गिरफ्तारी के लिए 25000 के इनाम की घोषणा की गई थी पुलिस के अनुसार काफी दिनों से फरार चल रहा है सौरभ सिंह छुप छुपा कर अपने घर आया था और फिर भागने की फिराक में था लेकिन सौरभ सिंह गिरफ्तार कर लिया गया।