चोरी की गई लाइसेंसी रिवाल्वर के साथ तीन गिरफ्तार

यूनिटी कॉलेज के बाहर छात्रों और स्थानीय दबंगों के बीच वर्चस्व को लेकर हुए झगड़े का

ठाकुरगंज पुलिस ने किया बड़ा खुलासा DCP ने दिया 10 हज़ार का इनाम

लखनऊ। ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के यूनिटी कॉलेज के बाहर छात्रों और स्थानीय दबंगों के बीच वर्चस्व को लेकर दो दिन पूर्व हुए झगड़े का ठाकुरगंज पुलिस ने खुलासा किया। पुलिस ने इस मामले में प्रीति नगर में मड़ियांव के रहने वाले इरफान, इकबाल नगर खंती ठाकुरगंज के रहने वाले सैयद हसनैन मुस्तफा व एक नाबालिग बाल अपचारी को गिरफ्तार कर एक रिवाल्वर, तीन जिंदा कारतूस एक खोखा कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों से जब पूछताछ की गई तो पता चला कि बरामद रिवाल्वर 4 दिन पूर्व 30 तारीख की रात महानगर के सेक्टर सी में रहने वाले कांग्रेसी नेता व रुश्दी कंस्ट्रक्शन कम्पनी के मालिक रुश्दी हुसैन के घर उनके नौकर इरफान ने अपने साथी नौकर के साथ मिलकर चुराई थी। डीसीपी पश्चिम एस चिनप्पा ने बताया कि 4 दिन पूर्व कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक महानगर निवासी रुश्दी हुसैन के घर से उनकी लाइसेंसी रिवाल्वर सहित 15 हज़ार रुपए चोरी किए गए थे उन्होंने बताया कि चोरी की गई रिवाल्वर को गिरफ्तार किए गए लोगो के द्वारा यूनिटी कालेज के बाहर हुए झगड़े के दौरान चलाने का प्रयास किया गया था । श्री चिनप्पा ने ठाकुरगंज पुलिस को अपराधियो को गिरफ्तार कर रिवाल्वर बरामद करने के लिए 10 हज़ार रुपए का इनाम दिए जाने का भी ऐलान किया है । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों का आपराधिक इतिहास है और एक व्यक्ति इसमें फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। ठाकुरगंज पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए इरफान के खिलाफ चार मुकदमे और सैयद हसनैन मुस्तफा के खिलाफ भी ठाकुरगंज और महानगर में चार मुकदमे दर्ज हैं ।गिरफ्तार किया गया इरफान रुश्दी कंस्ट्रक्शन के मालिक रुश्दी हुसैन के घर में काम करता था और उसने अपने साथी नौकर के साथ मिलकर अपने मालिक के घर से उनकी लाइसेंसी रिवाल्वर और 15000 रुपए की नकदी चोरी की थी । रिवाल्वर और नकदी चोरी के संबंध में श्री रुश्दी के द्वारा महानगर कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज कराया गया था।

नहीं खुला रिवाल्वर का लॉक नहीं तो हो जाती कोई अनहोनी


2 तारीख की दोपहर ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में स्थित यूनिटी कॉलेज के बाहर छात्रों और स्थानीय दबंगों के बीच वर्चस्व को लेकर हुए टकराव में लाठी-डंडे लात घूंसे और निकिल डस्टर का तो इस्तेमाल किया गया लेकिन हत्या करने के इरादे से कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक के घर से चुराई गई लाइसेंसी रिवाल्वर दबंग नहीं चला सके क्योंकि लाइसेंसी रिवाल्वर का लाक नहीं खुल सका और लाख कोशिशों के बाद भी हाथ में लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर गोली चलाने की कोशिश कर रहा दबंग गोली नहीं चला सका था । इंस्पेक्टर ठाकुरगंज हरिशंकर चंद का कहना है कि अगर रिवाल्वर का लॉक खुल जाता तो मुमकिन है कि हत्या जैसी घटना भी कारित हो सकती थी। इस्पेक्टर ठाकुरगंज हरिशंकर चंद ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों का इरफान पुराना मित्र है और उसने अपने मालिक के घर से प्लानिंग के तहत रिवाल्वर हत्या के इरादे से ही चोरी की थी । उन्होंने बताया कि यूनिटी कॉलेज के बाहर वर्चस्व को लेकर आपस में टकराव करने वाले दबंगों में कई लड़के नाबालिक हैं और पीड़ित भी नाबालिग हैं उनका कहना है कि यूनिटी कॉलेज के बाहर 2 तारीख की दोपहर हुए झगड़े में एक युवक घायल हुआ था जिसे निकिल डस्टर और लाठी-डंडों से पीटा गया था।

घटना के बाद इलाक़े में फैल गई थी दहशत

दोपहर ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में स्थित यूनिटी कॉलेज के बाहर वर्चस्व को लेकर दबंगों के दो गुटों के बीच हुए टकराव के दौरान जब एक दबंग हाथ में रिवाल्वर लेकर और उसके साथी लाठी-डंडों का इस्तेमाल कर रहे थे तब इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया था। हुसैनाबाद पुलिस चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर वर्चस्व को लेकर यूनिटी कॉलेज के गेट के सामने सड़क पर आमने सामने तकरार कर रहे दबंगों की इस हरकत का जब पुलिस को पता चला तो हुसैनाबाद चौकी इंचार्ज हिमाचल सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे और मौके से कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में पूछताछ के लिए ले लिया था । दबंगों द्वारा अमन शांति के माहौल को खराब करने का प्रयास करने वाली इस खतरनाक घटना की तह तक जाने के लिए जब ठाकुरगंज पुलिस ने तहकीकात शुरू की तो बड़ा खुलासा हुआ और पुलिस को ये भी पता चल गया कि कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक रुश्दी हुसैन के घर से रिवाल्वर क्यों चुराई गई । बाहरहाल रिवाल्वर के लॉक की वजह से हत्या जैसी घटना होने से बच गई और घटना के बाद पुलिस की मुस्तैदी की वजह से कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक के घर से चोरी हुई लाइसेंसी रिवाल्वर और कारतूस भी बरामद हुए जिसके बाद ये भी कहा जा सकता है कि हत्या के इरादे से चोरी की गई रिवाल्वर से हत्या जैसी घटना पुलिस ने होने से बचा ली।

अलार्म वाले लॉकर में रखी थी रिवाल्वर तोड़ा गया लाकर नही बजा अलार्म

स्थानीय दबंगों के बीच वर्चस्व को लेकर चल रही तनातनी के बीच हत्या के इरादे से दगाबाज नौकर इरफान के द्वारा अपने मालिक के घर से चोरी किया गया लाइसेंसी रिवाल्वर ऐसी वैसी सुरक्षा में नहीं था बल्कि जिस लाकर में श्री रुश्दी ने रिवाल्वर रखा था वो लाकर सुरक्षा अलार्म से लैस था। लेकिन आधे घंटे के लिए कमरे से बाहर गए श्री रुश्दी का लाकर उनके नौकरों के द्वारा तोड़कर रिवाल्वर चोरी कर लिया गया और लाकर का अलार्म भी नहीं बजा। समझा जा रहा है कि नौकर इरफान को ये पता था कि उनके मालिक के लाकर में अलार्म लगा है जिसे छूते ही उसमें अलार्म बजेगा और उसकी चोरी पकड़ी जाएगी इसलिए इस चोरी के पीछे या तो इरफान के किसी मास्टर माइंड टेक्निकल मित्र का हाथ हो सकता है या फिर इरफान और उसके साथी नौकर ने ही शातिर दिमाग का इस्तेमाल कर लाकर के अलार्म को निष्क्रिय कर लाकर ईंट से तोड़कर उसमें रखा रिवाल्वर और 15 हज़ार रुपए चुराए थे ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up