अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत
पत्नी की हत्या के आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
लखनऊ। 72 घण्टो के दौरान ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में गोली चलने की दो घटनाएं हुई 25 तारीख की रात हुई फायरिंग में कोई जनहानि नही हुई लेकिन मंगलवार की दोपहर पती की बंदूक से चली गोली ने पत्नी की जान लेली। ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम बरौरा इलाके में मंगलवार की दोपहर एक शराबी पति ने शराब के नशे में पत्नी से हुए विवाद के बाद अपनी लाइसेंसी बंदूक से पत्नी के सीने में गोली दाग दी। गंभीर रूप से घायल पत्नी को लहूलुहान हालत में ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । पत्नी की हत्या करने वाले पति को ठाकुरगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बिल्डिंग मटेरियल का कारोबार करने वाला अशोक कुमार चौरसिया उर्फ मुन्ना अपनी 40 वर्षीय पत्नी पुष्पा चौरसिया दो बेटों अर्पित अभय और बेटी राधा के साथ ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम बरोरा में चेतना स्कूल के करीब रहता है। मंगलवार की दोपहर अशोक कुमार चौरसिया ने शराब के नशे की हालत में पत्नी से विवाद शुरु कर दिया पति पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ गया की शराब के नशे में धुत अशोक कुमार चौरसिया ने अपनी लाइसेंसी सिंगल बैरल बंदूक से पत्नी पुष्पा चौरसिया के सीने पर गोली मार दे । मंगलवार की दोपहर हुई इस सनसनीखेज घटना की सूचना पाकर ठाकुरगंज पुलिस मौके पर पहुंची और लहूलुहान हालत में घर में पड़ी पुष्पा चौरसिया को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया जहां कुछ देर के इलाज के बाद पुष्पा की मौत हो गई। ठाकुरगंज पुलिस के अनुसार अशोक कुमार और पुष्पा चौरसिया के बीच घरेलू विवाद हुआ था जिसके बाद अशोक ने अपनी पत्नी को गोली मार दी। बताया जाता है कि पति पत्नी के बीच शराब पीने को लेकर विवाद होने की बात सामने आ रही है आरोपी अशोक कुमार चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया गया । बताया जा रहा है कि अपनी जीवनसंगिनी पत्नी पुष्पा चौरसिया पर गोली चलाने वाले अशोक कुमार से शराब पीने को लेकर अक्सर पुष्पा का विवाद होता रहता था । बताया जा रहा है कि मंगलवार की दोपहर भी पति पत्नी के बीच शराब की बात को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद पति ने अपना आपा खोया और पत्नी को ही मौत की नींद सुला दिया। दबी जबान से आसपास के रहने वाले लोग पति पत्नी के बीच विवाद की बात तो कह रहे हैं लेकिन स्पष्ट रूप से कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं था। बताया यह भी जा रहा है की पत्नी पुष्पा चौरसिया की गोली मारकर हत्या करने वाला पति अशोक कुमार चौरसिया बिल्डिंग मटेरियल के कारोबार के अलावा प्रॉपर्टी डीलिंग का काम भी करता है।
वज़ीरगंज पुलिस ने किया जालसाज को गिरफ्तार तालकटोरा में नशे का सौदागर गिरफ्तार

इंदिरा नगर, बंथरा और आशियाना पुलिस को भी कामयाबी
लखनऊ ।अपराध की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाई जा रही लखनऊ कमिश्नरेट की वजीरगंज, तालकटोरा, बंथरा ,इंदिरा नगर और आशियाना पुलिस को सफलता हाथ लगी है। वजीरगंज पुलिस ने धोखाधड़ी कर एक जमीन का फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से बैनामा कराने वाले त्रिवेणी नगर प्रथम हसनगंज निवासी विवेक मिश्रा को गिरफ्तार किया है । विवेक मिश्रा के खिलाफ अगस्त 2021 में जालसाजी का मुकदमा दर्ज कराया गया था आरोप है कि विवेक ने किसी महिला को खड़ा करके फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से जानकीपुरम की एक जमीन का बैनामा करा लिया था। तालकटोरा पुलिस ने 650 ग्राम गांजे के साथ गढ़ी कनौरा आलमबाग के रहने वाले विशाल शर्मा को गिरफ्तार किया है । इसके अलावा बंथरा पुलिस ने 14 साल की नाबालिग किशोरी से खेत में जबरदस्ती दुष्कर्म के आरोपी निवा बरौली बंथरा के रहने वाले सुजीत को गिरफ्तार किया है । सुजीत के खिलाफ कल ही बंथरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था । उधर इंदिरा नगर पुलिस ने जानलेवा हमले के मुकदमे में आरोपी बनाए गए निज़ामुद्दीनपुर चांदन इंदिरा नगर के रहने वाले प्रिंस यादव , तकरोही इंदिरा नगर के रहने वाले मोहम्मद सरफराज उर्फ टोबो, तकरोही इंदिरा नगर के रहने वाले मोहम्मद शमीम, तकरोही इंदिरा नगर के ही रहने वाले अनुज यादव और तकरोही इंदिरा नगर के रहने वाले संजय यादव उर्फ साजन यादव को गिरफ्तार किया है । उधर आशियाना पुलिस ने पिकअप डाले में गोवंश लाद कर ले जा रहे एक नाबालिग सहित रसूलपुर इंदिरा नगर के रहने वाले हरिओम गिरी को गिरफ्तार किया है । आशियाना पुलिस के द्वारा 2 ज़िंदा गोवंश और एक पिकअप गाड़ी बरामद की गई है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी के समय इरफान नाम का एक व्यक्ति फरार हो गया जिसे पुलिस तलाश कर रही है।