पुराने लखनऊ में सम्मानित किए गए नव निर्वाचित एमएलसी मुकेश शर्मा

स्वागत समारोह में बोले मुकेश शर्मा कहा ये स्वागत समारोह नही शुभकामना समारोह है

लखनऊ । बुलंद आवाज़ , भारतीय जनता पार्टी लखनऊ शहर के अध्यक्ष मुकेश शर्मा के विधान परिषद सदस्य निर्वाचित होने के बाद आज पुराने लखनऊ में स्थित एक मैरिज हाल में भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के नगर अध्यक्ष शादाब आलम ने नवनिर्वाचित एमएलसी मुकेश शर्मा का स्वागत समारोह कर उन्हें सम्मानित किया । पुराने लखनऊ में आयोजित सम्मान समारोह में बोलते हुए नवनिर्वाचित एमएलसी एवं भारती जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा कि वो जमीनी कार्यकर्ता रहे हैं और वो भविष्य में भी जमीन से जुड़कर जनता के लिए हमेशा काम करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के द्वारा आयोजित ये सम्मान समारोह नहीं बल्कि ये शुभकामना समारोह है जिसका मैं हमेशा आभारी रहूंगा । श्री शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस नारे पर काम कर रही है जिसमें उन्होंने कहा है कि सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार देशवासियों के लिए बेहतरीन योजनाएं ला रही है उन्होंने कहा कि नौ करोड़ से ज्यादा महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं यही नहीं करोड़ों निर्धन लोगों को जन धन योजना के तहत बैंक अकाउंट खुलवाए गए साथ ही देश के 50 करोड़ लोगों को आयुष्मान योजना से जोड़कर प्रति व्यक्ति 5 लाख का मुफ्त इलाज की योजना का लाभ दिया गया। श्री शर्मा ने कहा कि लखनऊ गंगा जमुनी तहजीब के लिए पूरी दुनिया में पहचाना जाता है और चुनाव में अल्पसंख्यक मोर्चा ने भारतीय जनता पार्टी की जीत के लिए दिल खोलकर मेहनत की थी जिसका नतीजा ये रहा कि प्रदेश में लगातार दूसरी बार प्रचंड बहुमत की सरकार बनी। आपको बता दें कि 2022 में हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में लखनऊ के नगर अध्यक्ष रहते हुए मुकेश शर्मा के कार्यकाल में भारतीय जनता पार्टी ने लखनऊ की 9 सीटों में से 7 सीटों पर विजय प्राप्त की थी। सम्मान समारोह में भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के नगर अध्यक्ष शादाब आलम और उनकी पूरी टीम ने नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा को माला पहनाकर और फूलों का गुलदस्ता देकर उन्हें जीत की बधाई देंकर उनका सम्मान किया। सम्मान समारोह में अमन शांति समिति के अध्यक्ष इमरान कुरैशी भी अपनी पूरी टीम के साथ पहुचे और नवनिर्वाचित एमएलसी मुकेश शर्मा को फूलों का हार पहनाकर और फूलों का गुलदस्ता देकर उनका सम्मान और स्वागत किया। सम्मान समारोह में भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्ययक मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनताा पार्टी जिंदाबाद और मुकेश शर्मा जिंदाबाद के गगनभेदी नारे भी लगाएं। इस अवसर पर अमन शांति समिति महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष फरहा रिजवी ने भी नवनिर्वाचित एमएलसी मुकेश शर्मा का स्वागत किया। सम्मान समारोह में आए मुकेश शर्मा ने भारतीय जनताा पार्टी अल्पसंख्ययक मोर्चा के नगर अध्यक्ष शादाब आलम की खूब सराहना की।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up