गृह प्रवेश के कार्यक्रम में कानपुर से लखनऊ आया था परिवार के साथ
भतीजे ने लिखाया मृतक के मित्र के खिलाफ नामजद मुकदमा
लखनऊ ।लखनऊ कमिश्नर के मध्य जोन के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र में बुधवार की रात गृह प्रवेश के कार्यक्रम में परिवार के साथ आए एक 52 वर्षीय ट्रक चालक की सर पर लकड़ी से वार कर हत्या कर दी गई । हत्या की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । मृतक के भतीजे की तहरीर पर एक व्यक्ति को नामजद करते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है।
जानकारी के अनुसार मूल रूप से जिला प्रतापगढ़ के रहने वाले 52 वर्षीय मान सिंह अपनी पत्नी और 3 बच्चों के साथ चकेरी कानपुर में रहकर ट्रक चलाते थे। मानसिंह अपने परिवार के साथ बुधवार को सरोजनी नगर के कैलाश विहार में रहने वाले BSF में तैनात अपने भतीजे संदीप कुमार सिंह के नवनिर्मित मकान के गृह प्रवेश के कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे। बुधवार की रात मानसिंह से मिलने उनका एक मित्र रामचंदर भी आया था रामचंद्र के साथ मानसिंह उसके ट्रक पर गए जहां उनकी हत्या कर दी गई। मृतक मान सिंह के भतीजे जेठवारा प्रतापगढ़ के रहने वाले संतोष कुमार सिंह ने सरोजिनी नगर थाने में अपने चाचा मान सिंह की हत्या का मुकदमा रामचंद्र नामक ट्रक चालक के खिलाफ दर्ज कराया । मुकदमा दर्ज कराने वाले संतोष कुमार सिंह का कहना है कि उनके चाचा को बुलाकर उनका मित्र रामचंद्र ले गया था जहां रोड पर खड़े खड़े ट्रक में उनके चाचा और रामचंद्र ने शराब पी इस बीच दोनों में कुछ विवाद हुआ और उनके चाचा मानसिंह के मित्र रामचंद्र ने मानसिंह के सर पर लकड़ी की बल्ली से वार कर उनकी हत्या कर दी और फरार हो गया । इस संबंध में और जानकारी के लिए इंस्पेक्टर सरोजनी नगर के सीयूजी नंबर पर कॉल की गई तो उप निरीक्षक के द्वारा हत्या के मामले में आरोपी बनाए गए रामचंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ किए जाने की बात कही गई है। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक मान सिंह की हत्या उनके मित्र रामचंद्र ने शराब के नशे में धुत होकर हुई कहासुनी के बाद की थी हत्या के कारणों का पता लगाने का पुलिस प्रयास कर रही है।
वज़ीरगंज और जानकीपुरम में चोर गिरफ्तार
नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवती से बलात्कार करने का आरोपी गिरफ्तार
लखनऊ । अपराध की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाई जा रही मुहिम में लखनऊ कमिश्नरेट वजीरगंज, जानकीपुरम और महानगर पुलिस को सफलता हाथ लगी है । वजीरगंज पुलिस ने चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ कैसरगंज बहराइच के रहने वाले पप्पू कश्यप को आगा मीर ड्योढ़ी के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की एक मोटर साइकिल बरामद की है । इसके अलावा जानकीपुरम पुलिस ने 14 बोरी चोरी की सेनेटरी नैपकिन के साथ माल के रहने वाले भानु द्विवेदी और चोरी का माल खरीदने वाले छठा मील जानकीपुरम के रहने वाले ख़ालिद कुरैशी को गिरफ्तार किया है । पुलिस के अनुसार सेनेटरी नैपकिन चोरी होने का मुकदमा जानकीपुरम थाने में दर्ज कराया गया था। चोरी के मुकदमे में भानु का भाई भी शामिल बताया जा रहा है जिसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है । इसके अलावा लखनऊ कमिश्नरेट की महानगर पुलिस ने एक युवती को नौकरी का झांसा देकर धोखे से नशीला पदार्थ पिलाकर बलात्कार करने के आरोपी हरिद्वार उत्तराखंड के रहने वाले पंकज कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया है। महानगर थाने में कल ही पीड़िता ने पंकज कुमार शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के 24 घंटों के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
गाजीपुर पुलिस ने पकड़े तीन ठग
17 हज़ार की नकदी एक कार और जेवरात बरामद
लखनऊ । शहर में घूम घूम कर सीधे साधे लोगों को बेवकूफ बनाकर उन से ठगी करने वाले 3 टप्पेबाज़ों को आज गाजीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर 17 हज़ार की नगदी एक कार और कुछ जेवरात बरामद किए हैं । लखनऊ कमिश्नरेट की गाजीपुर पुलिस ने बंधा रोड से महोली सीतापुर के रहने वाले कुलदीप सिंह गंगाराम और बालेंद्र श्रीवास्तव को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए लोगों ने ही इसी महीने की 16 तारीख को डॉ पुष्पा क्लीनिक के करीब एक बुजुर्ग से 10 हज़ार की नगदी और सोने की अंगूठी की टप्पेबाजी की थी। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए लोगों ने पुलिस के सामने कुबूल किया है कि इन लोगों ने ही शहर में कई टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम दिया है । गाजीपुर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए टप्पेबाज़ों के खिलाफ सात मुकदमे दर्ज होने की बात पता चली है पुलिस इनके आपराधिक इतिहास का पता लगाने का प्रयास कर रही है।