धोखेबाज प्रेमिका ने की थी राकेश गुप्ता की हत्या

घर की रजिस्ट्री कराना चाहती थी प्रेमिका किया इनकार तो कर दी हत्या


ठाकुरगंज क्षेत्र में हुई थी घटना

लखनऊ । 3 दिन पहले ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के अहमदगंज पजावा में गैस चूल्हा कारीगर 30 वर्षीय राकेश कुमार गुप्ता की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसी की प्रेमिका सोनी सोनकर उर्फ कल्लो ने लकड़ी से सर पर वार कर की थी । गैस का चूल्हा कारीगर राकेश कुमार गुप्ता की हत्या की वारदात का खुलासा करते हुए ठाकुरगंज पुलिस ने अहमद गंज पजावा ठाकुरगंज की रहने वाली सोनी सोनकर उर्फ कल्लो को गिरफ्तार कर आला कत्ल लकड़ी का टुकड़ा बरामद किया है । पुलिस के अनुसार राकेश कुमार गुप्ता की प्रेमिका सोनी सोनकर राकेश पर अपने नाम मकान की रजिस्ट्री करने का दबाव बना रही थी जिसके लिए राकेश तैयार नहीं थे । सोनी ने 20 तारीख को राकेश को अपने घर बुलाया सोनी ने राकेश को शराब पिलाई और जब राकेश नशे में हो गया तो उसने उसके सर पर लकड़ी से वार कर राकेश की हत्या कर दी । 20 तारीख की रात सोनी के घर संदूक पर पड़ी मिली राकेश की लाश को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा था पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने के बाद पुलिस का शक सोनी सोनकर पर गहराया तो पुलिस ने उससे पूछताछ की इस दौरान शक के घेरे में आई सोनी सोनकर भागने की फिराक में थी लेकिन पुलिस ने उसको धर दबोचा। आपको बता दें कि 20 तारीख की रात को अहमदगंज पजावा में अपनी पत्नी कंचन गुप्ता और दो बेटे प्रिंशु, आयुष के साथ रहने वाले गैस चूल्हे के कारीगर राकेश कुमार गुप्ता की लाश यही की रहने वाली सोनी सोनकर के घर के कमरे में रखे संदूक पर पड़ी मिली थी। बताया जा रहा है कि राकेश गुप्ता हत्याकांड में गिरफ्तार की गई सोनी सोनकर के पति का देहांत हो चुका है और वो राकेश का घर अपने नाम कराना चाहती थी इनकार होने पर उसके मंसूबों पर पानी फिरता नज़र आया तो कातिल प्रेमिका ने अपने प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया वोह कत्ल के मंसूबे में तो कामयाब हो गई और उसने अपने प्रेमी के साथ दगाबाजी करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया लेकिन जघन्य अपराध करने के बाद वो पुलिस की पकड़ से दूर नहीं जा सकी और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

किन्नरों की सुरक्षा और समस्याओं के लिए सरकार ने की पहल


कैसरबाग कोतवाली में शुरू हुई प्रदेश की पहली ट्रांसजेंडर हेल्प डेस्क


किन्नरों की समस्याओं के लिए जारी किए गए cug नम्बर

लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार और समाज कल्याण विभाग ने किन्नरों के हित में एक बड़ा कदम उठाते हुए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कैसरबाग थाना परिसर में प्रदेश का पहला ट्रांसजेंडर हेल्प डेस्क की शुरुआत कर दी है। गुरुवार की शाम डीसीपी पश्चिम सोमेन वर्मा ने कोतवाली परिसर में बनाए गए ट्रांसजेंडर हेल्प डेस्क कक्ष का उद्घाटन किया । विशेषकर किन्नरों की समस्याओं के समाधान के लिए खोली गई ट्रांसजेंडर हेल्प डेस्क की प्रभारी महिला उपनिरीक्षक संगम यादव को बनाया गया है उनके साथ 4 पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया गया है । ये हेल्प डेस्क 24 घंटे काम करेगी और किन्नरों की सहायतार्थ दो सीयूजी मोबाइल नंबर 944403857 एवं 7839861094 जारी किया गया है इन नंबरों पर किसी भी समय किन्नर अपनी समस्या बता कर हेल्प डेस्क की सहायता ले सकते हैं। उत्तर प्रदेश के पहले ट्रांसजेंडर हेल्प डेस्क की देखरेख की जिम्मेदारी इंस्पेक्टर कैसरबाग अजय नारायण सिंह के ज़िम्मे रहेगी। गुरुवार को ट्रांसजेंडर हेल्प डेस्क के उद्घाटन समारोह में एडीसीपी पश्चिम चिरंजीवी नाथ सिन्हा के अलावा किन्नरों की समस्याओं के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले श्री सिकंदर ने भी शिरकत की । इस अवसर पर पुलिस के अन्य अधिकारियों के अलावा तमाम गणमान्य लोगों को भी बुलाया गया था । इस अवसर पर कई किन्नरों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । प्रदेश के पहले ट्रांसजेंडर हेल्पडेस्क सेंटर की देखरेख के जिम्मेदार बनाए गए इंस्पेक्टर कैसरबाग अजय नारायण सिंह ने बताया कि ट्रांसजेंडर हेल्प सेंटर विशेषकर किन्नरों की समस्याओं के लिए बनाया गया है और ये 24 घंटे काम करेगा उन्होंने बताया कि ट्रांसजेंडर हेल्थ सेंटर की प्रभारी के अलावा चार अन्य पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया गया है उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार और समाज कल्याण विभाग के द्वारा किन्नरों की समस्याओं के निदान के लिए ये पहल शुरू की गई है और पहला हेल्पलेस सेंटर कैसरबाग कोतवाली में खोला गया है। उन्होंने बताया कि जारी किए गए सीयूजी नंबरों पर किसी भी समय संपर्क कर किन्नर अपनी समस्या बता सकते हैं समस्या का निदान किया जाएगा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up