अपना घर बनाने के लिए प्लाट देने का झांसा देकर धोखाधडी करने वाले जालसाज गिरफ्तार

लखनऊ।रियल स्टेट कंपनी बनाकर लोगों को उनका अपना घर बनाने का सपना दिखा कर प्लाट देने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले धोखेबाज गीता पल्ली आलमबाग कृष्णानगर के रहने वाले योगेंद्र दीक्षित और भोला खेड़ा कृष्णा नगर के रहने वाले पंकज कुमार को गोमतीनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गोमतीनगर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए योगेंद्र और पंकज के खिलाफ नरेंद्र बहादुर सिंह के द्वारा पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। अमेठी के रहने वाले नरेंद्र बहादुर सिंह का आरोप था कि स्वास्तिक इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के माध्यम से उनको प्लाट देने के नाम पर उनसे नकदी ली गई और न ही उन्हें प्लाट दिया गया न उनका पैसा वापस किया गया। नरेंद्र बहादुर सिंह की तहरीर पर गोमती नगर थाने में दर्ज किए गए मुकदमे में आरोपी बनाए गए योगेंद्र दीक्षित और पंकज कुमार को गोमती नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पीजीआई पुलिस ने पकड़ा शातिर जालसाज

सरोजनी नगर में 2 शातिर चोर गिरफ्तार

लखनऊ । लखनऊ कमिश्नरेट कि पीजीआई पुलिस ने एक शातिर जालसाज को गिरफ्तार किया तो सरोजिनी नगर पुलिस ने बिजली का तार चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में चोरी का तार और उपकरण बरामद किए है। पीजीआई पुलिस ने जिला प्रतापगढ़ के रहने वाले शाश्वत पांडे को गिरफ्तार किया है शाश्वत पर आरोप है कि उसने लोगों के पुराने बैंक अकाउंट बंद करा कर नए अकाउंट खुलवाने के नाम पर धोखाधड़ी की है। शाश्वत पर आरोप है कि उसने खाताधारकों को फर्जी जमा पर्ची थमा कर लोगों के पैसे हड़प लिए। पीजीआई थाने में दर्ज धोखाधड़ी के मुकदमे के आधार पर आज शाश्वत पांडे गिरफ्तार किया गया । इसके अलावा लखनऊ मध्य जोन की सरोजनी नगर पुलिस ने दो शातिर चोरों पल्हेन्दा काकोरी के रहने वाले प्रवीण कुमार सिंह और यहीं के रहने वाले संजय को गिरफ्तार कर चोरी का 250 मीटर बिजली का तार , चोरी में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण बरामद किए हैं । गिरफ्तार किए गए चोरों के संबंध में पुलिस अब ये पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इन लोगों के द्वारा चोरी की कितनी वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है।

आपराधिक प्रवत्ति के 4 लोग किए गए 6 महीनों के लिए जिला बदर
दो किलो गांजे के साथ नशे का सौदागर गिरफ्तार

लखनऊ। लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के द्वारा अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर चलाई जा रही जिला बदर की कार्यवाही लगातार जारी है । उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम 1970 के तहत न्यायालय के आदेश पर आज चार थानों की पुलिस में अपराधिक प्रवृत्ति के चार लोगों को 6 महीने के लिए लखनऊ जिले की सीमा से बाहर कर दिया । गोमतीनगर पुलिस के द्वारा जिला बदर की कार्यवाही करते हुए विराम खंड गोमती नगर के रहने वाले प्रकाश सिंह को 6 महीनों के लिए जिला बदर किया गया प्रकाश सिंह के खिलाफ पांच मुकदमे दर्ज हैं। आशियाना पुलिस ने किला मोहम्मदी नगर आशियाना के रहने वाले सुमित को न्यायालय के आदेश पर 6 महीनों के लिए जिला बदर किया है सुमित के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज हैं । नगराम पुलिस ने अपराधिक प्रवृत्ति के कुब्हरा नगराम के रहने वाले चंद्रर उर्फ जितेंद्र कुमार को 6 महीनों के लिए जिला बदर किया है । जिला बदर किए गए चंद्र के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज हैं इसके अलावा जिला बदर की कार्यवाही में पीजीआई पुलिस ने सरस्वती पुरम पीजीआई के रहने वाले अतुल तिवारी के खिलाफ 6 महीनों के लिए जिला बदर की कार्यवाही की है । जिला बदर किए गए अतुल तिवारी के खिलाफ सात मुकदमे दर्ज है। इसके अलावा महानगर पुलिस ने नशे के एक सौदागर को महानगर थाना क्षेत्र के उस समय गिरफ्तार किया जब वो अपनी स्कूटी की डिक्की में 2 किलो गांजा छुपाकर ले जा रहा था। महानगर पुलिस ने 2 किलो गांजे के साथ बादशाह नगर महानगर के रहने वाले नीरज लाला को गिरफ्तार किया है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up