पत्नी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाला पति गिरफ्तार

विकास नगर में गांजे के साथ एक गिरफ्तार , पारा में 2 चोर गिरफ्तार

लखनऊ ।लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस के द्वारा अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाई जा रही मुहिम में आज बीबीडी, विकासनगर और पारा पुलिस को सफलता हाथ लगी है। नवसृजित बी बी डी थाने की पुलिस ने आज पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए उकसाने वाले पति जुग्गौर बीबीडी के रहने वाले कुलदीप यादव को गिरफ्तार कर लिया है। कुलदीप यादव के खिलाफ बाराबंकी के रहने वाले सुनील कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया था कि कुलदीप यादव ने उसकी बहन नीतू यादव को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जिससे परेशान होकर नीतू ने आत्महत्या कर ली । बीबीडी थाने के एसएसआई ने बताया कि सुनील कुमार द्वारा अपने बहनोई कुलदीप यादव , कुलदीप की मां और बहन के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करना और आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कराया था। इसके अलावा विकास नगर पुलिस ने नशे का कारोबार करने वाले जे कॉलोनी गुडंबा के रहने वाले अमन नाम के युवक को 500 ग्राम गांजे के साथ उस समय चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया जब वह एक पॉलिथीन में गांजा रखकर ले जा रहा था । बताया जा रहा है कि अमन नशे के आदि लोगों को गांजा बेचता था । उधर लखनऊ कमिश्नरेट के दक्षिण जोन की पारा पुलिस ने एक नाबालिक चोर सहित दो चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की एक मोटर साइकिल एक तमंचा एक कारतूस बरामद किया है। पुलिस के द्वारा सलेमपुर पतौरा पारा के रहने वाले संदीप पाल उर्फ तोता व उसके एक 16 वर्षीय नाबालिग साथी को गिरफ्तार किया है । पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए संदीप पाल के खिलाफ 2 मुकदमा और संदीप पाल के नाबालिक साथी बाल अपचारी के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज है । पुलिस अब ये पता लगाने का प्रयास कर रही है कि गिरफ्तार किए गए लोगों ने चोरी की और कितनी वारदातों को अंजाम दिया है उनके गिरोह में और कितने लोग शामिल है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up