बच्चे की हालत नाज़ुक अस्पताल में चल रहा है इलाज

सआदतगंज के बुनियादबाग में हुआ दर्दनाक हादसा
लखनऊ ।पुराने लखनऊ के सहादत गंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बुनियाद बाग बैदान में मंगलवार की दोपहर दिल दहला देने वाला एक दर्दनाक हादसा हो गया। बुनियाद बाग के बड़े मैदान में कार चलाना सीख रहे एक शख़्स ने अपनी कार से मस्जिद नमाज अदा करने जा रहे एक 12 वर्षीय किशोर को रौंद डाला। कार की टक्कर से किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया कार चलाना सीख रहे शख़्स ने कार लेकर भागने का प्रयास किया लेकिन आसपास मौजूद लोगों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया । एसएसआई सहादतगंज ने बताया कि पीड़ित की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार जरदोजी का काम करने वाले अरशद आलम अपनी पत्नी नूर फातिमा बेटी वफा फातिमा और 12 वर्षीय पुत्र वर्ली आलम के साथ सहादत गंज थाना क्षेत्र के काज़मैन के पास बुरहान साहब के हाते में रहते हैं। अरशद आलम का 12 वर्षीय पुत्र वली आलम मंगलवार की दोपहर अपने घर से बुनियाद बाग के पास मस्जिद में नमाज अदा करने जा रहा था तभी बुनियाद बाग के मैदान में कार चलाना सीख रहे एक 60 वर्षीय बुजुर्ग ने कार से नियंत्रण खोया और पैदल जा रहे वली आलम पर कार चढ़ा दी । कार की जोरदार टक्कर से वर्ली आलम गंभीर रूप से घायल हो गया । बताया जा रहा है कि कार चलाना सीख रहे बुजुर्ग का नाम रमा शंकर अवस्थी है और वो नौबस्ता सहादतगंज के रहने वाले हैं रमा शंकर अवस्थी एक व्यक्ति के साथ बुनियाद बाग के मैदान में कार चलाना सीख रहे थे । एसएसआई सहादतगंज ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है और रमाशंकर ट्रामा सेंटर में भर्ती घायल वली आलम का इलाज करा रहे हैं । उन्होंने बताया कि कार की टक्कर से घायल मासूम वली आलम यूनिटी कॉलेज में कक्षा पांच का छात्र है । आपको बता दें कि बुनियाद बाग के मैदान में अक्सर लोग कार सीखने के लिए आते हैं क्योंकि मैदान बहुत बड़ा है और इस मैदान में कार चलाना सीखना लोगों के लिए काफी आसान है लेकिन घनी आबादी के बीच में स्थित बुनियाद बाग का मैदान आसपास के बच्चों के लिए खेल का मैदान भी है जहां आसपास रहने वाले तमाम युवा दिनभर क्रिकेट खेलते हुए देखे जाते हैं ऐसी जगह पर जहां बच्चों का जमावड़ा रहता है वहां कार चलाना सीखना ऐसी जगह पर बच्चों की सुरक्षा के लिए घातक है।बताया जा रहा है कि कार की टक्कर से घायल वली आलम के परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यंत खराब है। घायल वली आलम के चाचा पुन्नू ने बताया कि उनके भतीजे की हालत बहुत गंभीर है और वो सआदतगंज थाने में कार चलाना सीख रहे व्यक्ति के खिलाफ तहरीर देंगे।