चौक पुलिस ने किया 48 घण्टो के अंदर हत्याकांड का खुलासा दो गिरफ्तार

शुक्रवार की देर रात की गई थी गला रेत कर शाहिद की हत्या


लखनऊ । लखनऊ कमिश्नरेट की चौक पुलिस ने शुक्रवार की देर रात हुए शाहिद मिर्जा उर्फ सोनू हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो हत्या आरोपी सब्जी मंडी चौक के रहने वाले सोनू हुसैन उर्फ बकरीदी और जिला सीतापुर के रहने वाले चंद्रप्रकाश उर्फ चंदू को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा कर दिया है ।इंस्पेक्टर चौक प्रशांत कुमार मिश्रा ने बताया कि अभियुक्तों से पूछताछ में पता चला कि अभियुक्तों और मृतक शाहिद मिर्जा उर्फ सोनू के बीच शराब पीने को लेकर शुक्रवार की दोपहर और शुक्रवार की शाम को विवाद हुआ था जिसके बाद सोनू हुसैन और चंद्र प्रकाश ने शाहिद मिर्जा की फूल मंडी के पास चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी थी । उन्होंने बताया कि मृतक शाहिद मिर्जा के पिता अकबर मिर्जा के द्वारा सोनू और चंदू के अलावा भी कुछ लोगों पर शक जाहिर किया गया था लेकिन प्रारंभिक जांच और पूछताछ में पता चला है कि शाहिद हत्याकांड में यही दो लोग शामिल थे जो गिरफ्तार किए गए है । आपको बता दें कि जरदोजी कारीगर 28 वर्षीय शाहिद मिर्जा उर्फ सोनू की शुक्रवार की देर रात चौक में फूल मंडी के पास गला रेत कर हत्या कर उसके शव को नाले में फेंका गया था । पुराने लखनऊ में शुक्रवार की देर रात हुई हत्या की सनसनीखेज वारदात के बाद चौक पुलिस तत्काल हरकत में आई शव की पहचान चंद घंटों में करने के बाद हत्या के मामले में नामजद मुकदमा दर्ज किया और घटना के म्हज़ 48 घंटों के अंदर वारदात का खुलासा कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया । बताया जा रहा है की शाहिद मिर्जा हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए सोनू हुसैन और चंद्र प्रकाश लखनऊ में रहकर ई रिक्शा चलाते थे इन दोनों की शाहिद मिर्जा के पूरे परिवार के साथ अच्छी दोस्ती थी दोनों का शाहिद के घर भी आना जाना था लेकिन शुक्रवार को बकरीदी और चंद्र प्रकाश में झगड़ा हुआ जिसके बाद पुराने दोस्त ही अपने दोस्त के ही कातिल बन गए और मामूली सी बात पर हुआ विवाद हत्या जैसी घटना में तब्दील हो गया।

कृष्णा नगर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी


नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले 2 जालसाजों को किया गिरफ्तार

लखनऊ ।लखनऊ कमिश्नरेट के मध्य जोन की कृष्णा नगर पुलिस ने आज दो ऐसे शातिर जालसाज गिरफ्तार किए हैं जो पढ़े लिखे बेरोजगारों को अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे ठगी का कारोबार कर रहे हैं । जालसाज़ों की जालसाजी का शिकार हुए एक पीड़ित के द्वारा कृष्णा नगर थाने में दर्ज कराए गए मुकदमे के आधार पर इंस्पेक्टर कृष्णा नगर आलोक राय की टीम ने अस्थाई कार्यालय खोलकर पढ़े-लिखे बेरोजगारों को ठगने वाले दो जालसाज़ों रजनीखंड आशियाना के रहने वाले तस्लीम और रजनी खंड शारदा नगर आशियाना के रहने वाले अंकुर यादव को गिरफ्तार कर उनके पास से 7 हज़ार रुपए, 3 मोबाइल फोन, 5 सिम कार्ड , फर्जी नियुक्ति पत्र की 5 छाया प्रति 20 पंपलेट और एक मोटर साइकिल बरामद की है। इंस्पेक्टर ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों का एक साथी अभी फरार है। उन्होंने बताया कि तस्लीम और अंकुर यादव ने कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में स्थित मेट्रो स्टेशन के पास बने ND कांप्लेक्स में अस्थाई ऑफिस खोला था और ये लोग समाचार पत्रों में नौकरी दिलाए जाने का विज्ञापन देते थे उन्होंने बताया कि तस्लीम और अंकुर के लोग पंपलेट बांटकर बेरोजगारों को नौकरी दिलाने का झांसा देते थे। उन्होंने बताया कि नौकरी की चाहत रखने वाले लोगों से पहले ये लोग 650 रुपए लेकर रजिस्ट्रेशन करते थे उसके बाद 2250 से 10000 तक जमा कराते थे। पैसा जमा कराने के बाद ये लोग लोगों को दौड़ आते थे फिर 6780 रुपए मेडिकल के नाम पर मांगते थे । उन्होंने बताया कि अब तक की जानकारी के अनुसार जालसाज़ों के द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों में रहने वाले सैकड़ों लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया है उन्होंने बताया कि 32 पीड़ितों की लिस्ट उनके पास मौजूद है। इंस्पेक्टर कृष्णा नगर का कहना है कि कुछ दिन ऑफिस खोलने के बाद जब पीड़ित नौकरी न मिलने पर इनसे अपना पैसा मांगते थे तो ये लोग अपने मोबाइल नंबर बदलकर और कार्यालय बंद कर भाग जाते थे । उन्होंने बताया कि जालसाज़ों का एक साथी अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है नौकरी का झांसा देकर बेरोजगारों से ठगने वाले इस गिरोह में काफी लोग शामिल हो सकते है क्योंकि तीन लोग प्रदेश के विभिन्न जिलों में ठगी का जाल नहीं बिछा सकते हैं। बहरहाल 2 जालसाज़ों की गिरफ्तारी हो गई है और पुलिस ठगी के बड़े कारोबार का पर्दाफाश कर चुकी है। मुकदमे की जांच में पता चलेगा कि ठगी के इस कारोबार में टोटल कितने लोग शामिल हैं और इन लोगों द्वारा अब तक कितने लोगों को अपना शिकार बनाया जा चुका है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up