रोहतास प्रोजेक्ट के डायरेक्टर की 116 करोड़ की सम्प्पति होगी ज़ब्त

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा 100 दिवसीय मिशन शक्ति अभियान के तहत की जा रही अपराधियों की कमरतोड़ कार्यवाही

लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा 100 दिवसीय मिशन शक्ति अभियान के तहत की जा रही अपराधियों की कमरतोड़ कार्यवाही में लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस के द्वारा शातिर जालसाज लाला लाजपत राय मार्ग हजरतगंज के रहने वाले परेश रस्तोगी की न्यायालय के आदेश पर 116 करोड़ की संपत्ति को जप्त करने की कार्यवाही की गई है । अपराध के रास्ते से एकत्र की गई 116 करोड़पति संपत्ति बनाने वाला शातिर अपराधी परेश रस्तोगी रोहतास प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड रियल एस्टेट कंपनी का डायरेक्टर भी है। पुलिस के अनुसार अवैध संपत्ति ज़बतिकरण की कार्यवाही की जद में आए शातिर जालसाज परेश रस्तोगी के खिलाफ विभूतिखंड , गोसाईगंज हजरतगंज गौतम पल्ली थानों में 82 मुकदमे दर्ज है। मिशन शक्ति की कार्रवाई की जद में आया परेश रस्तोगी शातिर किस्म का जालसाज है और इसने साल 2017 में अपराध के रास्ते पर कदम रखा और लोगों को सस्ती जमीने और मकान दिलाए जाने का लालच देकर उसने अपनी रोहतास प्रोजेक्ट कंपनी में लाखों रुपए का निवेश कराया । परेश रस्तोगी की ठगी का शिकार हुए लोगों ने जब इससे अपना पैसा वापस मांगा तो परेश रस्तोगी ने पैसा वापस करने की बजाय लोगों को धमकाना भी शुरू कर दिया । लखनऊ के 4 थानों में दर्ज 82 मुकदमों में अधिकांश मुकदमें जालसाजी के मुकदमे हैं। अपराध के रास्ते से एकत्र की गई अकूत संपत्ति ज़बतिकरण की कार्यवाही की जद में लखनऊ पुलिस ने शातिर जालसाज रोहतास प्रोजेक्ट रियल स्टेट कंपनी के डायरेक्टर परेश की कई लग्जरी कारें कई आलीशान मकान भी जप्त किए हैं । उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद इस तरह के शातिर अपराधियों के खिलाफ मिशन शक्ति के तहत अभियान चलाया जा रहा है मिशन शक्ति की जद में आने वाला परेश रस्तोगी पहला अपराधी नहीं है इससे पहले भी कई अपराधियों की संपत्तियों को न्यायालय के आदेश पर सरकार के द्वारा जप्त किया जा चुका है।

20 हज़ार के इनामी को ठाकुरगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार

तालकटोरा और महानगर में वाहन चोर गिरफ्तार

लखनऊ । लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस के द्वारा अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाई जा रही मुहिम में आज ठाकुरगंज, तालकटोरा और महानगर पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है। ठाकुरगंज पुलिस ने 6 साल से फरार चल रहे 20 हज़ार के इनामी बदमाश पीथपुर सरेनी रायबरेली के रहने वाले वंश बहादुर सिंह को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए वंश बहादुर के खिलाफ साल 2016 में ठाकुरगंज थाने में जालसाजी का मुकदमा दर्ज हुआ था गिरफ्तार किए गए बश बहादुर पर आरोप है कि उसने लोगों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी। वंश बहादुर के दो साथियों अवनीश सिंह और सूरज त्रिपाठी को एसटीएफ पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है । वही तालकटोरा पुलिस ने हसनगंज उन्नाव के रहने वाले छोटू वर्मा नाम के एक युवक को गिरफ्तार कर राजाजीपुरम इलाके से चोरी हुआ एक ई रिक्शा बरामद किया है । गिरफ्तार किया गया छोटू वर्मा जलालपुर फाटक के पास कबाब पराठा की दुकान पर काम करता था और ज्यादा पैसे जल्दी कमाने की लालच में वो चोर बन गया । महानगर पुलिस ने दो वाहन चोरों जिला बलरामपुर के रहने वाले छम्मी उर्फ राजू और जिला बहराइच के रहने वाले आरिफ को गिरफ्तार कर चोरी का एक ई रिक्शा और एक मोटर साइकिल बरामद की है । पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए छम्मी और आरिफ के बारे में पुलिस ये पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इनके द्वारा चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है।

मऊ का हिस्ट्री शीटर विभूतिखण्ड में गिरफ्तार

महिला डॉक्टर से 25 लाख की रंगदारी मांगने वाला गाज़ीपुर में गिरफ्तार

आलमबाग, चिनहट और जानकीपुरम पुलिस को भी मिली सफलता

लखनऊ । लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस के द्वारा चलाए जारहे अपराधियों की धरपकड़ के अभियान में आज विभूति खंड, गाजीपुर ,आलमबाग चिनहट और जानकीपुरम पुलिस को सफलता हाथ लगी है । विभूति खंड पुलिस के द्वारा आज चकिया मऊ के रहने वाले रणधीर यादव को गिरफ्तार किया गया है। रणवीर यादव मऊ के एक थाने का हिस्ट्रीशीटर है रणबीर के खिलाफ साल 2017 में विजयंत खंड विभूति खंड के रहने वाले आशुतोष सिंह उर्फ मनी ने जानलेवा हमला किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया था। इसके अलावा गाजीपुर पुलिस और सर्विलांस टीम ने महिला डॉक्टर पल्लवी धवन से 25 लाख रुपए की रंगदारी मांगने वाले शिवपुरी कॉलोनी फरीदीपुर इंदिरा नगर के रहने वाले अखिलेश कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया है। गाजीपुर पुलिस और सर्विलांस टीम के द्वारा गिरफ्तार किए गए अखिलेश गुप्ता के पास से बरामद कीपैड मोबाइल उसने चोरी किया था और उसी मोबाइल से अपनी परिचित डॉक्टर पल्लवी जाटव के मोबाइल पर टेक्स्ट मैसेज कर उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देकर 25 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी गाजीपुर थाने में रंगदारी मांगे जाने का मुकदमा दर्ज था और आज उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आलमबाग पुलिस ने कार के शीशे तोड़कर चोरी करने वाले चोर जिला फर्रुखाबाद निवासी आकाश जाटव को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की एक कार चोरी की वारदातों में इस्तेमाल किए जाने वाले औजार और कुछ नकदी बरामद की है । वहीं चिनहट पुलिस ने चोरी की दो मोटरसाइकिल के साथ जिला बस्ती के रहने वाले डिंपू कुमार गौड़ को गिरफ्तार किया है । डिंपू कुमार गौड़ के पास से बरामद दो मोटर साइकिल मोटरसाइकिल में से एक चिनहट थाना क्षेत्र के कमाता चौराहे के पास चोरी की गई थी । इसके अलावा जानकीपुरम पुलिस ने मड़ियांव गांव जानकीपुरम के रहने वाले रुस्तम को एक तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है जानकीपुरम पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए रुस्तम को 6 मई 2022 को अपराधिक प्रवृत्ति के चलते उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम 1970 के तहत 6 महीनों के लिए ज़िला बदर किया गया था जिला बदर की कार्रवाई का उलंघन करते हुए रुस्तम अपने ही क्षेत्र में तमंचा लगा कर घूम रहा था । गिरफ्तार किए गए रुस्तम के खिलाफ 6 मुकदमे दर्ज हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up