ड्यूटी पर जा रहे इलेक्ट्रिशियन को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
फाइल फोटो अफसार
लखनऊ। बाजार खाला थाना क्षेत्र के सुपा कब्रिस्तान के पास मंगलवार की सुबह हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में अपने घर से हज हाउस ड्यूटी पर जा रहे हैं 52 वर्ष इलेक्ट्रीशियन की मौत हो गई । हादसे के बाद अज्ञात वाहन का चालक मौके से वाहन को लेकर फरार हो गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार मूल रूप से बंथरा हरौनी के रहने वाले 52 वर्षीय अफसार सआदतगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नौबस्ता में अपनी पत्नी रफत फातिमा दो बेटी और तीन बेटों के साथ रहते थे। जलकल विभाग में इलेक्ट्रीशियन के पद पर तैनात अफसार की ड्यूटी इन दिनों हज हाउस में लगी हुई थी । मंगलवार की सुबह अफसार अपनी गाड़ी से ड्यूटी पर जा रहे थे तभी बाज़ार खाला थाना क्षेत्र अंतर्गत हैदरगंज और बुलाकी अड्डा के बीच सुप्पा कब्रिस्तान के पास किसी अज्ञात वाहन ने अफसार की मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी । टक्कर इतनी भीषण सूची अफसार बुरी तरह से घायल हो गए। इलाज के लिए उन्हें पुलिस के द्वारा ट्रामा सेंटर में उन्हें भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान इलेक्ट्रीशियन अफसार मौत हो गई । मिल एरिया पुलिस चौकी इंचार्ज ज्ञानेश सिंह ने बताया कि अफसार गाड़ी में टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान अभी नहीं हो पाई है । उन्होंने बताया कि अज्ञात वाहन की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। सरल स्वभाव के अफसार की मौत की खबर जब उनके घर और मोहल्ले में गई तो वहां कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि अफसार के सर में गंभीर चोट आई थी जिसकी वजह से उनकी इलाज के दौरान मौत हुई है।