एन एस लाइव न्यूज़ ने किया भंडारे का आयोजन,ग़ैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों के हितों पर 26 जून को होगी बैठक

एन एस लाइव न्यूज़ ने किया भंडारे का आयोजन

ग़ैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों के हितों पर 26 जून को होगी बैठक

लखनऊ, संवाददाता ।एन एस लाइव न्यूज़ चैनल द्वारा आज बालागंज में स्थित परफेक्ट टावर के बाहर आखिरी बड़े मंगल के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । आयोजन में भारी मात्रा में जहां लोगों ने शरबत पीकर अपनी प्यास बुझाई तो वहीं लोगों ने अपनी भूख को शांत किया। दोपहर 2 बजे शुरू हुए इस कार्यक्रम का शुभारंभ एनएस लाइव न्यूज़ चैनल के प्रधान संपादक हसन चौधरी ने किया। इस अवसर पर मुस्लिम महिलाओं ने भी भारी संख्या में भंडारे में शिरकत की और शरबत का मजा लिया ।
बताते चलें कि आज यह भंडारा एक वर्ग विशेष ने अपना लिया है लेकिन इस भंडारी की नींव नवाबीने अवध ने डाली थी। नवाबीने अवध ने हिंदू मुस्लिम एकता , भाईचारा और सद्भावना का संदेश देने के लिए इस पुनीत कार्य का शुभारंभ किया था। यह अलग बात है अब इसको एक वर्ग विशेष करता आ रहा है । एन एस लाइव न्यूज़ चैनल द्वारा इस पुण्य कार्य करने के लिए ये पहल की गई है । चैनल के प्रधान संपादक हसन कौसर ने इस अवसर पर दिए अपने बयान में कहा, एन एस लाइव न्यूज़ ही नहीं बल्कि समस्त पत्रकार एक बहुत बड़े समाजसेवी है, वह समाज की सेवा के लिए हर समय तत्पर रहते हैं ।जनता की परेशानी से सरकार को अवगत कराना और उनको न्याय दिलाना यह पत्रकारों का बहुत बड़ा समाज सेवा का कार्य है । उन्होंने कहा की वह पत्रकारों के हित में 26 जून 2022 को परफेक्ट वेलफेयर सोसाइटी की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहे हैं ,जिसके माध्यम से लगभग 100 पत्रकारों को मासिक सहायता प्रदान करने हेतु सोच रहे हैं ।जिसके लिए उन्होंने समस्त पत्रकार गणों से अपील की है कि वह आने वाली 26 मई को सायं 4:30 बजे कार्यालय में उपस्थित होकर इस बैठक को कामयाब बनाएं और अपनी अपनी राय और परेशानियां सामने रखें जिससे कि उनकी कुछ परेशानियों को दूर किया जा सके और गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए कोई पैकेज सरकार द्वारा निकाला जाए ,जिस से मान्यता प्राप्त पत्रकारों की तरह गैर मान्यता प्राप्त पत्रकार भी ऐसी स्कीमों का लाभ उठा सकें ।

गंगा-जमुनी संस्कृति का प्रतीक बना

सूचना विभाग के द्वार पर लगा भण्डारा


ऊर्जा मंत्री श्री ए. के. शर्मा समेत अनेक गणमान्य हस्तियों ने चखा प्रसाद

लखनऊ। उ.प्र. जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के तत्वावधान में ज्येष्ठ के आखिरी बड़े मंगल के पावन अवसर पर आज विशाल भण्डारा का आयोजन सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के मुख्य द्वार पर किया गया। इस विशाल भण्डारे की विशेषता रही कि इसमें विभिन्न धर्मो एवं सम्प्रदायों के युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और भण्डारे से सम्बंधित विभिन्न कार्यो में हाथ बटाकर सामाजिक सौहार्द की मिसाल पेश की।
इससे पहले, एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ ने श्री हनुमान जी का पूजन-अर्चन एवं आरती सम्पन्न की तदुपरान्त भण्डारे का शुभारम्भ हुआ। कई गणमान्य हस्तियों सर्वश्री ए. के. शर्मा, ऊर्जा मंत्री, उ.प्र., श्री राजेन्द्र चौधरी, सपा नेता, श्री नरेन्द्र श्रीवास्तव, सूचना आयुक्त समेत कई वरिष्ठ पत्रकारों श्री रियाज अहमद, श्री सुल्तान शाकिर हाशमी, श्री वीरेन्द्र श्रीवास्तव, श्री प्रमोद गोस्वामी, श्री अजय कुमार, श्री राजेश श्रीवास्तव, डा. मोहम्मद कामरान आदि विभिन्न हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर उ.प्र. जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित थे, जिनमें संरक्षक श्री अरमान खान, प्रदेश अध्यक्ष पं. हरि ओम शर्मा, प्रदेश महामंत्री श्री अब्दुल वहीद, प्रदेश सचिव श्री जुबैर अहमद, स्वागतकर्ता श्री मुरलीधर आहूजा, प्रदेश उपाध्यक्ष एम एम मोहसिन व शहजादे कलीम ,अभय अग्रवाल समेत शाहिद सिद्दीकी, डी पी. शुक्ला, वामिक खान,आरिफ मुकीम, इमरान खान, कमल शर्मा, मुर्तुजा अली, अनीस खान वारसी,निगहत खान एवं तौसीफ हुसैन आदि शामिल थे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up