भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया महिलाओं के बीच चल रही ट्राई सीरीज का आज चौथा मैच ऑस्ट्रेलिया और भारतीय महिला क्रिकेट के बीच खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतते हुए पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। भारत की तरफ से पूजा वस्त्राकर ने पहली सफलता हासिल की। तीसरे मैच में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में भारत को छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, वहीं इंग्लैंड ने सात विकेट से शिकस्त दी। सीरीज में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया से भारत पहले ही एक-एक मैच हार चुका है। ऐसे में टीम की रणनीति आज का मैच जीत खुद की स्थिति मजबूत बनाने की है।
बता दें कि इंग्लैंड की महिला टीम ने भारतीय टीम ट्राई सीरीज के तीसरे मैच में रविवार को 7 विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 187 रनों का लक्ष्य रखा है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे अधिक रन सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी ने बनाए। मूनी ने 46 गेंदों में ताबड़तोड़ 71 रनों की पारी खेली। वहीं इलेसा विलानी ने 42 गेंदों में 61 रनों की पारी खेलकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाने का काम किया। भारत की ओर से पूजा वस्त्राकर ने सबसे अधिक दो विकेट अपने नाम किए।