शिया हज यात्रियों के लिए आयोजित किया गया हज प्रशिक्षण शिविर

उलेमा ने हज यात्रियों को बताए हज के अरकान दिए हज यात्रियों के सवालों के जवाब

 

 

लखनऊ । संवाददाता, पवित्र हज के सफर पर जाने वाले शिया हज यात्रियों की तरबियत के लिए आज लखनऊ में स्थित मदरसा सुल्तान उल मदारिस में एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन तंजीमें हैदरी की तरफ से आयोजित किया गया ।तंजीमें हैदरी के महासचिव शेख सईद हुसैन के द्वारा आयोजित किए गए हाजी प्रशिक्षण शिविर में हज पर जाने वाले शिया हज यात्रियों को मौलाना मोहम्मद मियां कुम्मी, मौलाना कल्बे आबिद, मौलाना रजा हुसैन मौलाना इतरत हुसैन मौलाना यासूब अब्बास,मौलाना कल्बे सिब्तैन नूरी व कई उलेमा ने और अफशा काजमी रिजवी ने हज से संबंधित तौर तरीके हज यात्रियों को विस्तार से बताएं। 

हाजी प्रशिक्षण शिविर में आए कब्बन नवाब , कायम रज़ा खान, ताज मियां , शेख एहतिशाम हुसैन , मिर्ज़ा जावेद हुसैन के अलावा महिला और पुरुष हज यात्रियों ने उलेमा  से कुछ सवाल भी किए जिसके जवाब मौलानाओं के द्वारा उन्हें दिए गए । हज यात्रियों को प्रशिक्षण शिविर में बताया गया कि हज के दौरान उन्हें क्या करना है और क्या नहीं करना । आपको बता दें कि लखनऊ से हज यात्रियों का पहला जत्था 6 जून को सऊदी अरब के लिए रवाना होगा। हज 2022 से पहले लगातार दो वर्षों से कोरोना वायरस की वजह से सऊदी अरब के द्वारा विदेशी हाजियों के हज करने पर पाबंदी लगाई गई थी लेकिन कोरोना वायरस के खात्मे के बाद इस साल बड़ी संख्या में भारत के हज यात्री भी पवित्र हज यात्रा पर रवाना होंगे भले ही 2022 हज यात्रा के दौरान कोरोना वायरस का खतरा समाप्त हो गया है लेकिन भारत और सऊदी अरब की सरकारे पूरा एहतियात बरत रही है। हज पर जाने वाले यात्रियों को स्वास्थ्य से संबंधित जानकारियां दी जारही है ।                                                          

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up