ढाई करोड़ कीमत की पुलिस ने 14 लग्ज़री कारें की बरामद
लखनऊ । चाइनीज़ डिवाइस से लग्जरी वाहनों के लॉक खोलकर चोरी करने वाले शातिर वाहन चोर गिरोह के 4 सदस्यों को विभूति खंड पुलिस ने गिरफ्तार कर विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की गई करीब ढाई करोड़ रुपए कीमत की 14 लग्जरी कारें बरामद की है। विभूति खंड पुलिस के द्वारा आज हरदोई के रहने वाले सत्यम गुप्ता, बिलग्राम हरदोई के रहने वाले श्याम किशोर बाजपेई, महमूदाबाद सीतापुर के रहने वाले रिजवान और मौर्या नगर जानकीपुरम के रहने वाले अमित श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया है। पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए शातिर वाहन चोरों के पास से पुलिस ने चोरी की वारदातों में इस्तेमाल की जाने वाली डिवाइस और लॉक खोलने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली चाबी बरामद की है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए शातिर चोरों ने लग्जरी वाहनों के लॉक खोलने के लिए बाकायदा ऑनलाइन चाइनीज़ डिवाइस खरीदी थी जिसके माध्यम से चोरी की जाने वाली कार के करीब पहुंच कर ये लोग उस डिवाइस का इस्तेमाल कर कार का लाक खोलते थे और लॉक खोलने के बाद कार के अंदर बैठकर 5 मिनट में ही कार को अपनी चाबी से स्टार्ट कर लिया करते थे । पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए शातिर वाहन चोर बीमा कंपनियों से खरीदी गई कबाड़ या कैश लाश की गाड़ियों के नंबर चोरी की गई लग्जरी कारों के इंजन और चेचिस पर खूबसूरती के साथ चस्पा करते थे और चोरी की गाड़ियों का चोरी का अस्तित्व लगभग समाप्त कर दिया करते थे । चोरी की गई गाड़ियों को ये वाहन चोर कार बाजारों के माध्यम से ग्राहकों को छूट का लुभावना प्रलोभन देकर बेचते थे। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए शातिर चोरों का ये कारोबार देश के अन्य राज्यों तक फैला हुआ है। पुलिस के द्वारा वाहन चोरों के पास से बरामद की गई 14 लग्जरी कारों की कीमत करीब ढाई करोड़ रुपए बताई जा रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए वाहन चोरों से पूछताछ के बाद कुछ और लोगों की गिरफ्तारियां हो सकती हैं और कई लग्जरी चोरी की गाड़ियां भी बरामद हो सकती है । पुलिस ये पता लगाने का प्रयास कर रही थी गिरफ्तार किए गए इस शातिर वाहन चोरों ने चोरी की अब तक कितनी वारदातों को अंजाम दिया है और इनके गिरोह में और कितने लोग शामिल हैं । शातिर वाहन चोरों के द्वारा चोरी की गई कितनी लग्जरी गाड़ियां कागज़ों में हेरफेर कर ऊंचे दामों में बेच दी गई हैं और वो गाड़िया सड़क पर दौड़ती रही है या नही । पुलिस अब गहनता से जांच कर रही है कि इन चोरों के द्वारा कितने वाहन इस तरह से चोरी करके बेचे जा चुके हैं।
20 हज़ार के इनामी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
लखनऊ । सहादतगंज थाने में 2 साल पूर्व एक युवती के द्वारा दर्ज कराए गए बलात्कार और कई अन्य धाराओं के मुकदमे में वांछित चल रहे 20 हज़ार के इनामी जिला बिजनौर के रहने वाले सतीश कुमार को आज सहादतगंज पुलिस ने अंबेडकर पार्क बालागंज के करीब से गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए सतीश कुमार के खिलाफ साल 2020 में एक युवती के द्वारा उसे सरकारी नौकरी दिलाए जाने का प्रलोभन देकर उससे न सिर्फ सतीश कुमार ने 18 लाख रुपए की ठगी की बल्कि उसे प्रेम जाल में फसाकर उससे शादी की और उसके साथ यौन संबंध भी बनाए । पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए सतीश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने वाली युवती का ये भी आरोप था कि सतीश कुमार पहले से शादी शुदा था लेकिन उसने अपने शादीशुदा होने की बात को छुपा कर उससे शादी की और उसे धोखा दिया। एडीसीपी पश्चिम चिरंजीवी नाथ सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सतीश कुमार के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर सीआरपीसी की धारा 82 एवं 83 की कार्यवाही भी हो चुकी है और उसकी गिरफ्तारी के लिए डीसीपी के द्वारा 20 हज़ार का इनाम घोषित किया गया था । उन्होंने बताया कि ये पता चला है कि गिरफ्तार किए गए सतीश कुमार के द्वारा अन्य लोगों से भी नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी की गई है लेकिन इस तरह की कोई लिखित शिकायत उनके पास अभी नहीं पहुंची है उनका कहना है कि गिरफ्तार किए गए सतीश कुमार को रिमांड पर लेकर उसे और पूछताछ की जाएगी।
चिनहट और मड़ियांव पुलिस ने चोरी के मामले में चोरों को किया गिरफ्तार
लखनऊ। लखनऊ की चिनहट पुलिस को 1 दिन में दो सफलताएं हाथ लगी है जबकि मड़ियाव पुलिस ने जानलेवा हमले के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है चिनहट पुलिस के द्वारा बाराबंकी के रहने वाले राहुल सिंह को गिरफ्तार कर उसके पास से 15 सौ रुपए की नकदी बरामद की है पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए राहुल सिंह ने इसी महीने की 27 तारीख को संजय कुमार द्विवेदी के निर्माणाधीन मकान से बिजली का तार चोरी किया था पुलिस के अनुसार राहुल से बरामद धनराशि चोरी के तार बेच कर एकत्र की गई थी। इसके अलावा चिनहट पुलिस ने ही बाराबंकी के रहने वाले हिमांशु वर्मा और देवा बाराबंकी के ही रहने वाले अभय प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद किया है पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए लोगों ने कल ही भरत खन्ना की फैक्ट्री से सामान चोरी किया था जिसका मुकदमा चिनहट थाने में दर्ज है । गिरफ्तार किए गए चोरों के पास से चोरी का सामान भी बरामद किया गया । उधर मड़ियाव पुलिस के द्वारा जानलेवा हमले के मुकदमे में नामजद किए गए बड़ा खुदान रहीम नगर दुड़ौली मड़ियाव के रहने वाले यार मोहम्मद को गिरफ्तार किया गया है । यार मोहम्मद के खिलाफ 3 दिन पूर्व यहीं के रहने वाले रामपाल साहू ने मुकदमा दर्ज कराया था । गिरफ्तार किए गए यार मोहम्मद ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर रामपाल के घर के बाहर शराब के नशे में धुत होकर हंगामा किया था और विरोध पर रामपाल के पुत्र के पैर में गोली मार दी थी। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
45 फ्रिज लदी DCM लूट मामले में नाबालिग लुटेरा गिरफ्तार
लखनऊ ।लखनऊ कमिश्नरेट के गोसाईगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 5 अप्रैल की रात 45 फ्रिज लदी डीसीएम लूट के मामले में आज फिर एक आरोपी को गोसाईगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर एक फ्रिज बरामद किया है । इंस्पेक्टर गोसाईगंज शैलेंद्र गिरी की टीम ने लूट की इस वारदात में शामिल रहे 17 साल के नाबालिग लुटेरे को गिरफ्तार किया है । इंस्पेक्टर गोसाईगंज शैलेंद्र गिरी ने बताया कि 5 अप्रैल की रात राजाजीपुरम के रहने वाले शक्ति कुमार सिंह के चालक राजेश कुमार को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर लुटेरों के द्वारा मारपीट कर 45 फ्रिज से लदी डीसीएम को लूट लिया था । लूट की इस वारदात के मामले में पहले आठ आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुके हैं और अब तक 34 फ्रिज बरामद किए जा चुके हैं। इंस्पेक्टर गोसाईगंज ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों से की गई पूछताछ में पता चला है कि लूट की इस वारदात में शामिल दो आरोपी अभी भी फरार हैं उन्होंने बताया कि लूट की इस वारदात को अंजाम देकर फरार चल रहे दो अन्य लुटेरों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है उम्मीद जताई जा रही है कि वो भी जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे । आपको बता दें कि शक्ति सिंह के चालक से मारपीट कर फ्रिज नदी डीसीएम लूट की ये वारदात उस समय हुई थी जब वो अपने डीसीएम पर रायबरेली से गोदरेज कंपनी के 45 फ्रिज लाद कर आजमगढ़ जा रहा था और आराम करने के लिए वो कुछ देर के लिए रुका था। लूट की वारदात का मुकदमा शक्ति सिंह की तहरीर पर दर्ज किया गया था और मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने अब तक कुल 9 लुटेरों की गिरफ्तारी कर 34 फ्रिज बरामद किए हैं।
सरोजिनी नगर पुलिस ने अवैध रूप से ताड़ी का कारोबार करने वाले और दो चोरों को गिरफ्तार किया
लखनऊ । लखनऊ कमिश्नरेट के मध्य जोन की सरोजनी नगर पुलिस को पिछले 24 घंटों के दौरान दो सफलताएं हाथ लगी हैं। सरोजनी नगर पुलिस ने ताड़ी का अवैध कारोबार करने वाले मुरली विहार कॉलोनी सरोजनी नगर के रहने वाले नितिन अवस्थी और गौरी बाजार सरोजनी नगर के रहने वाले मनीष यादव को गिरफ्तार कर 250 लीटर अवैध ताड़ी और एक टाटा सफारी कार बरामद की है । गिरफ्तार किए गए नितिन और मनीष ने पुलिस को बताया कि ताड़ी का वो कारोबार किसी अन्य व्यक्ति के लाइसेंस पर करते थे लेकिन उनके पास से बरामद ताड़ी अवैध रूप से बेची जा रही थी । इसके अलावा सरोजनी नगर पुलिस के द्वारा दो चोरों को गिरफ्तार किया गया है । सरोजनी नगर पुलिस उचवा टोला सरोजनी नगर के बाबू और अमौसी सरोजनी नगर के रहने वाले संजू को गिरफ्तार कर जनवरी 2020 में फैक्ट्री से चोरी किया गया किया सामान बरामद किया गया है। चोरों का एक साथी अजीत पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।