लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चार लुटेरे तालकटोरा में गिरफ्तार

भैंस खरीदने की खातिर लिया था लोन किश्त अदायगी के लिए बन गए लुटेरे


लखनऊ।कर्ज चुकाने के लिए दूध के कारोबारी से लुटेरे बने चार दूध के कारोबारियों को तालकटोरा पुलिस में गिरफ्तार कर 1 सप्ताह पूर्व राजाजीपुरम के रहने वाले गिफ्ट व्यापारी जितेंद्र नन्दानी से लूटी गई कार, सोने की चेन अंगूठी और 8000 के अलावा लूट की वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है। इंस्पेक्टर तालकटोरा वीर सिंह की टीम और सर्विलांस की टीम ने मिल कर 21 तारीख को राजापुरम में पीएमटी ग्राउंड के पास से i20 कार समेत किडनैप कर एक्सप्रेस वे पर लूट की वारदात का शिकार हुए गिफ्ट व्यापारी जितेंद्र नन्दानी की तहरीर पर दर्ज किए गए लूट के मुकदमे का खुलासा करते हुए आज काकोरी मोड़ बरौना काकोरी करने वाले मिजाज, कुम्हार पुरम पारा कॉलोनी पारा के रहने वाले अबरार अहमद, अनीस अली और पिंक सिटी फेस टू रिंग रोड बुद्धेश्वर पारा के रहने वाले मोइन अली को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए लुटेरों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने लोन लेकर भैंसे खरीदी थी लोन कि किश्त अदा करने के लिए और अपने शौक पूरे करने के लिए इन चारों दोस्तों ने अपराध का रास्ता चुनते हुए लूट की योजना बनाई और 21 मई को पीएमटी ग्राम के पास से कार सवार एक व्यक्ति को उसी की कार में बंधक बनाया और एक्सप्रेसवे के पास ले जाकर कार सवार से उसकी चेन अंगूठी 8000 रुपए और कार लूट ली और कार सवार को झाड़ियों में फेंक दिया था। गिरफ्तार किए गए लुटेरों ने पुलिस को बताया कि लूटी गई कार से वो लोग भागने का प्रयास कर रहे थे लेकिन रास्ते में कार खराब हो गई तो उन्होंने अपने मित्र को फोन कर मिस्त्री बुलाया और कार को टोचिंग करके लाकर शिवरी के ग्राम प्रधान के घर पर खड़ी कर दी थी। 21 तारीख को हुई लूट की इस वारदात के बाद गठित की गई पुलिस की टीमों और सर्विलांस की टीम ने जांच पड़ताल की और आज पुलिस की टीमों ने बुद्धेश्वर के पास से इन चारों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया । इंस्पेक्टर तालकटोरा वीर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों का इससे पहले का कोई आपराधिक इतिहास नहीं मिला है उन्होंने बताया कि ये लोग नए नवेले अपराधी बने थे लेकिन एक अपराध के बाद ही उनके अपराध पर लगाम लगाते हुए इन चारों को गिरफ्तार कर जितेंद्र नंदानी से लूटी गई कार और सामान की बरामदगी कर ली गई है। पुलिस के अनुसार 21 तारीख को जितेंद्र नन्दानी को कार समेत पीएमटी ग्राउंड के पास से किडनैप किया गया था लेकिन उससे पहले डबल पुलिया के पास बदमाशों के 2 साथी उस समय से उनकी कार का पीछा कर रहे थे जब वो बीयर खरीदने के लिए बीयर शॉप पर आए थे। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए चारों लोग दूध के कारोबारी हैं और इन लोगों ने लोन लेकर भैंसे खरीदी थी और ये लोग लोन की किश्ते अदा नहीं कर पा रहे थे किश्ते अदा करने के लिए लूट जैसी वारदात को अंजाम देना इन लोगों को भारी पड़ गया और पुलिस के शिकंजे में फंसकर के सभी नए नवेले लुटेरे अपने अंजाम तक पहुंच गए।

आलमबाग पुलिस ने पकड़े नशे के 3 सौदागर साढ़े 3 किलो गांजा बरामद

लखनऊ । लखनऊ कमिश्नरेट के मध्य जोन की आलमबाग पुलिस ने नशे के कारोबार पर कड़ा प्रहार करते हुए दो अलग-अलग स्थानों से तीन नशे के सौदागरों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद किया है। आलमबाग पुलिस ने एफ ब्लॉक राजाजीपुरम तालकटोरा के रहने वाले बेचेलाल और छोटू अरोड़ा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1 किलो और 100 ग्राम गांजा बरामद किया है वही आलमबाग पुलिस ने ही सैदापुर औरास उन्नाव के रहने वाले संजय को गिरफ्तार कर उसके पास से 2 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद किया है । पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए तीनों नशे के सौदागर नशे के आदि लोगों को गांजा बेचते थे । पुलिस अब ये पता लगाने का प्रयास कर रही है की नशे का कारोबार वाले इन लोगों के पास भारी मात्रा में गांजा कहां से आया और ईनके ग्रुप में और कितने लोग शामिल हैं।

ठाकुरगंज पुलिस को एक दिन में मिली दो सफलताएं

1 मोटर साईकिल चोर और बलात्कार के मुकदमे का 1 आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ ।लखनऊ कमिश्नरेट के पश्चिम जोन की ठाकुरगंज पुलिस को 24 घण्टो के दौरान दो सफलताएं हाथ लगी है। इंस्पेक्टर ठाकुरगंज हरिशंकर चंद की टीम ने चोरी की मोटर साइकिल के साथ दुगौली काकोरी के रहने वाले चंदन कश्यप को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। इसके अलावा ठाकुरगंज पुलिस ने ही नाबालिग किशोरी से बलात्कार और पॉक्सो एक के मुकदमे में आरोपी बनाए गए डैडी कूल बेकरी के सामने राईन नगर हरदोई रोड ठाकुरगंज के रहने वाले ओसमा को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है । बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किया गया ओसमा नाबालिक से बलात्कार के मुकदमों में वांछित था और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी पुलिस की तलाश आज खत्म हो गई और ओसमा को आज डैडी कूल बेकरी के पास है गिरफ्तार कर लिया गया।

विभूतिखण्ड में शातिर जालसाज गिरफ्तार
पारा में लुटेरा हुसैनगज में गैंगस्टर का मुल्ज़िम गिरफ्तार

लखनऊ । अपराध की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाई जा रही मुहिम में आज विभूति खंड , पारा और हुसैनगंज पुलिस को सफलता हाथ लगी है। लखनऊ कमिश्नरेट की विभूति खंड पुलिस ने आज एक ऐसे शातिर जालसाज़ को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है जिसके खिलाफ माननीय न्यायालय खंडपीठ लखनऊ के डिप्टी रजिस्ट्रार के द्वारा 2021 में जालसाजी का मुकदमा दर्ज कराया गया था। विभूति खंड पुलिस ने आज विशाल खंड गोमती नगर के रहने वाले शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए जालसाज शैलेंद्र पर आरोप है कि उसने माननीय न्यायालय से प्राप्त कूपन का कूट रचित कूपन तैयार कर शपथ पत्र पर चस्पा कर फर्जीवाड़ा किया था । इस फर्जीवाड़े की जांच माननीय न्यायालय द्वारा गठित की गई जांच कमेटी की जांच में भी सामने आई थी। इस संबंध में डिप्टी रजिस्ट्रार सूबेदार सिंह की तहरीर पर विभूति खंड थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था । वर्ष 2021 में दर्ज किए गए मुकदमे की जांच लगातार चल रही थी मुकदमे की जांच में प्रकाश में आए शातिर जालसाज शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव को आज विभूति खंड पुलिस ने गिरफ्तार कर हवालात में पहुंचा दिया। इसके अलावा लखनऊ कमिश्नरेट के दक्षिण जोन की पारा पुलिस ने लूट की एक वारदात का खुलासा करते हुए डिप्टी खेड़ा मायापुरम पारा के रहने वाले मो0 सैफ को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूटी गई एक टूटी हुई चेन बरामद की है। पुलिस के अनुसार 23 मार्च को सैफ ने अपने साथी पवन के साथ मिलकर गायत्री नगर की रहने वाली पार्वती सिंह की चैन लोइति थी आज गिरफ्तार किए गए सैफ के साथी पवन की तलाश जारी है । इसके अलावा हुसैनगंज और हजरतगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने गैंगस्टर एक्ट फरार आरोपी जिला रायबरेली के रहने वाले संजय कुमार मल्ल को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कर ली गई है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up