लखनऊ पहुंची अभिनेत्री सई माजरेकर मेजर फ़िल्म के प्रमोशन के लिए

तीन जून को मेजर फ़िल्म होगी रिलीज़

26/11 हमले मे शहीद मेजर सदीप उन्नीकृष्णन के बलिदान पर आधारित है फ़िल्म 

लखनऊ। बहुप्रतीक्षित फिल्म मेजर को इसके प्री.रिलीज़ मल्टी.सिटी प्रीमियर के लिए शानदार प्रतिक्रिया मिली है। पुणे में मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के प्रशिक्षण मैदान में स्क्रीनिंग शुरू करने के बाद टीम ने अहमदाबाद जयपुर और मुंबई में प्रीमियर की मेजबानी की। अब एक्ट्रेस सई माजरेकर यहां स्क्रीनिंग होस्ट करने लखनऊ पहुंचीं थीं।

मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की बचपन से लेकर दुखद 26,11 मुंबई हमलों तक की प्रेरणादायक यात्रा के माध्यम से ले जाता है जहां उन्होंने ताजमहल पैलेस होटल में देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया था। उनके कार्यों से होटल में 100 से अधिक मेहमानों की जान बच गई।

मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन के समर्पण साहस बलिदान प्रेम और भावना को दर्शाते हुए मेजर हमारे प्रिय नायक की कहानी बताते हैं।

महेश बाबू की जीएमबी एंटरटेनमेंट और ए एस मूवीज के सहयोग से सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित मेजर का निर्देशन शशि किरण टिक्का ने किया है और इसमें आदिवासी शेष शोभिता धूलिपाला सई मांजरेकरए प्रकाश राज रेवती और मुरली शर्मा जैसे सितारे हैं और इसे 3 जून 2022 को हिंदी तेलुगु और मलयालम में रिलीज़ किया जाएगा। । फिल्म मेजर रिलीज होने से पहले फिल्म की अभिनेत्री साईं मांजरेकर ने लखनऊ में एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में बोलते हुए कहा कि 26/11 अटैक पर आधारित कई फिल्में आ चुकी है लेकिन पहले की फिल्मों में 26/11 अटैक के बारे में दिखाया गया था लेकिन फिल्म मेजर में मेजर संदीप के जीवन और उनके बलिदान पर विस्तार से प्रकाश डाला गया है । उन्होंने कहा कि इस फिल्म में उन्हें काम करके बहुत अच्छा लगा और उन्होंने लोगों से अपील की कि आप हमारी फिल्म को जरूर देखें ताकि फिल्म के माध्यम से 26/11 के हमले में शहीद हुए मेजर संदीप के बलिदान की पूरी कहानी इस फिल्म में बहुत अच्छी तरीके से दर्शाया गया है। फिल्म के प्रोड्यूसर शरद ने बताया कि कोविड.19 की वजह से इस फिल्म को रिलीज करने में करीब 2 वर्षों का विलंब हुआ है लेकिन इन 2 वर्षों में फिल्म को आप तक लाने के लिए हमारी पूरी टीम ने बहुत मेहनत की है

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up