लखनऊ । लखनऊ कमिश्नरेट की गोमती नगर और विकास नगर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। विकास नगर पुलिस ने एक ऐसे शातिर जालसाज को गिरफ्तार कर 63 विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड बरामद किए हैं जो एटीएम मशीन पर पैसा निकालने आने वाले लोगों के एटीएम कार्ड बदलकर उनके अकाउंट से हजारों रुपए निकाल लिया करता था । विकास नगर पुलिस के द्वारा जिला प्रतापगढ़ के रहने वाले संतोष कुमार पाठक को गिरफ्तार किया गया है । पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए संतोष पाठक के पास से 13000 रुपए की नकदी और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए। विकास नगर थाने में 10 अप्रैल व 21 अप्रैल को एटीएम से जालसाजी कर पैसा निकाले जाने के संबंध में दो मुकदमे दर्ज हुए थे । 10 अप्रैल को राजेश लाल ने उनके अकाउंट से 40 हज़ार रुपए धोखाधड़ी कर निकाले जाने का मुकदमा दर्ज कराया था 21 अप्रैल को संगीता कंचन नाम की महिला ने 36 हज़ार रूपर निकाले जाने का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किया गया जालसाज एटीएम मशीनों के आसपास टहलता रहता था और एटीएम मशीनों के बारे में कम जानकारी रखने वाले लोगों को बातों में लगाकर उनके एटीएम कार्ड बदल लेता था बदले गए एटीएम के माध्यम से लोगों के एकाउंट से पैसे निकालने वाले जालसाज के आपराधिक इतिहास का पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है । बताया जा रहा है कि संतोष कुमार पाठक के पास से जो 63 एटीएम कार्ड विभिन्न बैंकों के बरामद हुए हैं उन्हीं एटीएम के माध्यमसे कम जानकारी रखने वाले लोगों को बातों में उलझा कर बदल कर पैसा निकाल लिया करता था । इसके अलावा गोमती नगर पुलिस ने बैंक मैनेजर प्रणव द्विवेदी को गिरफ्तार किया है गोमती नगर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए विकल्प खंड विभूतिखंड के रहने वाले प्रणव द्विवेदी पर आरोप है कि उसने एक महिला को शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाएं कल ही प्रणव द्विवेदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने वाली महिला ने आरोप लगाया था कि प्रणव द्विवेदी ने उससे वादा किया था कि वो अपनी पहली पत्नी को छोड़ देगा और उससे शादी कर लेगा लेकिन प्रणव ने ऐसा नहीं किया वो उसे शादी का झांसा देकर लगातार उससे शारीरिक संबंध बनाता रहा और विरोध करने पर प्रणव द्विवेदी उसे धमकाता भी था। पुलिस ने बैंक मैनेजर प्रणव द्विवेदी के खिलाफ कल ही मुकदमा दर्ज किया था और मुकदमा दर्ज करने के 24 घंटों के अंदर ही महिला का यौन शोषण करने वाले प्रणव दिवेदी को गिरफ्तार कर हवालात में पहुंचा दिया।
तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने वाला गिरफ्तार
ठाकुरगंज में नशे का सौदागर और सैरपुर में दो चोर गिरफ्तार
लखनऊ। सोशल मीडिया पर असलहे के साथ अपना फोटो वायरल करने वाले दबंग हुसैन बाड़ी बालागंज ठाकुरगंज के रहने वाले पिंटू शर्मा नाम के युवक को ठाकुरगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके पास से एक तमंचा एक कारतूस बरामद कर लिया है । इंस्पेक्टर ठाकुरगंज हरिशंकर चन्द्र ने बताया कि गिरफ्तार किए गए पिंटू शर्मा ने अपना फोटो सोशल मीडिया पर हाथ में तमंचा लेकर वायरल किया था पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेकर तमंचे के साथ फोटो वायरल करने वाले पिंटू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पिंटू को गिरफ्तार कर लिया उन्होंने बताया कि पिंटू के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है उनका कहना है कि दबंग पिंटू तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल कर अपना वर्चस्य कायम करना चाहता था। इसके अलावा ठाकुरगंज पुलिस ने ही 27 ग्राम नशीले पाउडर डाइजापाम के साथ एरा मेडिकल कॉलेज के करीब से नरौना दुबग्गा के रहने वाले अर्जुन उर्फ बउवा को गिरफ्तार किया है । वही सैरपुर पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की वारदातों से एकत्र किए गए 45 सौ रुपए बरामद किए हैं सैरपुर पुलिस ने बिसवां सीतापुर के रहने वाले राजू और सीतापुर के ही रहने वाले सत्या उस पप्पू को गिरफ्तार किया है । पुलिस अब ये पता लगाने का प्रयास कर रही है कि गिरफ्तार किए गए राजू और सत्या ने चोरी की कुल कितनी वारदातों को अंजाम दिया है और इनके गिरोह में और कितने लोग शामिल हैं।