पुलिस ने किया वारदात का खुलासा दो गिरफ्तार

पुलिस ने पकड़े तीन चोर चोरी का सामान बरामद
लखनऊ ।जर, ज़मीन,और जोरु,यही तीनों चीजें ऐसी हैं जो इंसान की खुश हाली और बर्बादी का सबब भी बनती हैं यह एक पुरानी कहावत है। आज भी पुलिस ने एक ऐसी कत्ल की वारदात का पर्दा फाश किया जो जो किसी गैर ने नहीं बल्कि एक सगे भाई ने ज़मीन के लिए कर वाया था।लखनऊ कमिश्नरेट के मध्य जोन के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र में 9 महीने पहले घर में घुस कर ईट से मुंह कुच कर महेश लोधी की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि महेश लोधी के सगे भाई नंदकिशोर ने 1 लाख रुपए की सुपारी देकर जमीन की लालच में कराई थी । 9 महीने पूर्व 26 नवंबर को हुए महेश लोधी हत्याकांड का आज सरोजनी नगर पुलिस ने खुलासा करते हुए मृतक महेश लोधी के सगे भाई अमौसी बाजार सरोजनी नगर के रहने वाले नंदकिशोर और महेश की हत्या करने वाले उन्नाव के सोहरामऊ थाने के हिस्ट्रीशीटर बाबा खेड़ा सोहरामऊ उन्नाव के रहने वाले बूटा लोध को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा कर दिया । गिरफ्तार किए गए नंदकिशोर ने पुलिस के सामने अपने जुर्म का इकबाल करते हुए पुलिस को बताया कि उसका भाई महेश जमीनें बेच बेच कर शराब में उड़ा रहा था विरोध करने पर महेश उससे मारपीट और गाली गलौज करता था। नंद किशोर ने पुलिस को बताया कि उसने अपने भाई की हत्या का 1 लाख रुपए में सौदा किया था जिसे हत्या से पहले 5 हज़ार रुपए दे दिए थे । नंदकिशोर ने अपने कुबूल नामे में पुलिस को बताया कि उसके रिश्तेदार वीरपाल की बूटा लोध से मुलाकात जेल में हुई थी जहां महेश की हत्या की साजिश रची गई थी। नंदकिशोर के द्वारा पुलिस को बताया गया कि 26 नवंबर को बूटा लोध अपने साथी राजू पासी के साथ उसके भाई महेश लोध के घर रात करीब 10 बजे आया और दोनों ने महेश लोधी की ईंट से कूच कर हत्या कर दी थी । इस सनसनीखेज वारदात में सरोजनी नगर थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज था और पुलिस जांच कर रही थी जैसे-जैसे पुलिस की जांच आगे बढ़ी वैसे वैसे हत्यारे और हत्या की साज़िश रचने वाले साजिशकर्ता का चेहरा भी बेनकाब होता चला गया। डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि महेश लोधी की हत्या की साजिश रचने वाले नंदकिशोर ने अपने भाई की सुपारी देकर हत्या किए जाने की बात को कुबूल किया है उन्होंने बताया कि 1 लाख रुपए देकर महेश लोधी की हत्या कराई गई थी। हत्यारोपी बूटा लोध ने पुलिस के सामने कुबूल किया है कि 1 लाख में हत्या का सौदा वीरपाल से हुआ था वीरपाल ने उसे सिर्फ 70 हज़ार रुपए दिए थे 70 हज़ार में 35 हज़ार उसने रखे और 35 हज़ार रुपए राजू पासी को दिए बाकी के 30 हज़ार रुपए उसे महेश लोधी की हत्या की सुपारी देने वाले नंदकिशोर के रिश्तेदार वीरपाल ने रख लिए थे। इस हत्याकांड के खुलासे से यह जरूर साबित हो गया क्राइम करने वाला जितना भी चालाक हो वोह बच नहीं सकता उसके अपराध की सज़ा उसे मिलती ज़रूर है। इसके अलावा मध्य जोन की बंथरा पुलिस ने तीन शातिर चोरों करौना बंथरा के रहने वाले पिंटू रावत दुदई खेड़ा बंथरा के रहने वाले मिथिलेश और रवि रावत को गिरफ्तार कर एक तमंचा एक कारतूस चोरी का एक गैस सिलेंडर एक मोबाइल फोन और चोरी की वारदात में इस्तेमाल किए जाने वाले औजार बरामद किए हैं । बंथरा पुलिस के द्वारा इन तीन चोरों को वन विभाग पौशाला के पास से गिरफ्तार किया गया है।