कंटेनर और कार में हुई थी भीषण टक्कर चारों लोग लखनऊ के थाना ठाकुर गंज के इलाक़े के रहने वाले
लखनऊ । अयोध्या लखनऊ रोड पर बुधवार की सुबह तकरीबन आठ बजे जिला बाराबंकी के सफदरगंज थाना क्षेत्र में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले चार दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। बुधवार की सुबह बाराबंकी के सफदरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पल्हरी चौराहे के करीब कंटेनर और इनोवा के बीच आमने-सामने की टक्कर में इनोवा पर सवार चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इनोवा सवार सभी चार युवक लखनऊ से बाराबंकी बकरे खरीदने के लिए गए थे।हादसे की सूचना पाकर पहुंची सफदरगंज पुलिस ने हादसे में मारे गए सभी चार युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा । इंस्पेक्टर सफदरगंज अभिषेक तिवारी ने बताया कि हादसा सुबह करीब आठ बजे हुआ उन्होंने बताया कि अयोध्या की तरफ से आ रही इनोवा कार लखनऊ की तरफ से अयोध्या जा रहे एक कंटेनर से टकरा गई उन्होंने बताया कि इनोवा कार के चालक ने कार से अपना नियंत्रण खोया और इनोवा अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा से आ रहे कंटेनर से जाकर टकरा गई उन्होंने बताया कि हादसे के बाद कंटेनर का चालक कंटेनर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया । इंस्पेक्टर सफदरगंज अभिषेक तिवारी ने बताया कि इनोवा कार में 3 भेड़ भी थे जिनकी मौत हो गई उन्होंने बताया कि इनोवा कार में सवार सभी चार युवक लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। इंस्पेक्टर सफदरगंज का कहना है कि हादसे के बाद कंटेनर छोड़कर भाग गए चालक की तलाश की जा रही है । दर्दनाक हादसे की खबर जब लखनऊ के हुसैनाबाद क्षेत्र में रहने वाले सभी चार युवकों के घर पहुंची तो वहां कोहराम मच गया । हादसे में मारे गए सभी चार युवक आगामी ईद उल अजहा के त्यौहार में बकरों का कारोबार करने के लिए बकरों की खरीद करने सफदरगंज 2 दिन पूर्व गए थे । बताया जा रहा है कि हादसे में मारे गए सभी चार युवकों के कारोबार बंद होने के बाद ये सभी चार युवक अपने घर परिवार का भरण पोषण करने के लिए आपस में मिलजुल कर ईद उल अजहा के त्यौहार में बकरों का कारोबार करना चाहते थे जिसके लिए ये सभी सफदरगंज गए थे। बताया जा रहा है कि इनोवा कार चला रहे चालक ने अपनी कार से नियंत्रण खोया और वो सामने से आ रहे कंटेनर में जाकर टकरा गई ।
इन चार दोस्तों की हुई सड़क हादसे में दर्दनाक मौत
आमिर रज़ा , शबीह हैैैदर उर्फ शावेज़ , हसन उर्फ टिंकू, अनीस खा की फाइल फोटो
लखनऊ अयोध्या रोड पर बाराबंकी जिले के सफदरगंज थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह तड़के हुए भीषण सड़क हादसे में इनोवा कार चला रहे सुरैया मंजिल हुसैनाबाद ठाकुरगंज के रहने वाले 32 वर्षीय आमिर रजा और उनकी कार में सवार उनके मित्र यहीं के रहने वाले 26 वर्षीय शबीह हैदर उर्फ शावेज़, शरीफ मंज़िल हुसैनाबाद ठाकुरगंज के रहने वाले 38 वर्षीय अनीस खा और मुफ्तीगंज हुसैनाबाद ठाकुरगंज के रहने वाले 27 वर्षीय हसन उर्फ टिंकू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । दर्दनाक हादसे में मारे गए आमिर रजा के घर में उनकी पत्नी के अलावा दो बच्चे हैं । हादसे में जान गवाने वाले शबीह हैदर उर्फ शावेज के 1 साल के बच्चे को गंभीर बीमारी है और उसके इलाज में लाखों रुपए का खर्च डॉक्टरों के द्वारा बताया गया है बेरोजगार शबीह हैदर अपने बच्चे के इलाज के लिए बकरों का कारोबार शुरू करना चाहते थे ताकि उनके बच्चे का इलाज हो सके । दर्दनाक हादसे में जान गवाने वाले 38 वर्षीय अनीस खा छोटे इमामबाड़े के बाहर चाय का काउंटर लगाते थे लेकिन उनका चाय का काउंटर अतिक्रमण की भेंट चढ़ गया और वो बेरोजगार हो गए मृतक अनीस के परिजनों का कहना है कि करीब डेढ़ महीनों से बेरोजगार चल रहे अनीस ने कर्ज लेकर बकरे का कारोबार शुरू करने का इरादा किया था और वो बकरे लेने के लिए गए थे । हादसे की खबर के बाद छोटे इमामबाड़े के पास रहने वाले सभी 4 मृतकों के घरों और पूरे मोहल्ले में कोहराम मच गया । मृतकों के परिजनों और मोहल्ले वालों का कहना था कि हादसे में अपनी जान गवाने वाले सभी चार लोग आपस में दोस्त तो थे ही साथ ही लॉक डाउन लगने के बाद से सभी बेरोजगार भी हो गए थे । बाराबंकी के सफदरगंज इलाके में हुए इस भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत की खबर सुनकर शिया धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास,कल्बे सिब्तेन नूरी के अलावा कई अन्य धर्म गुरु भी मृतकों के घर पहुंचे और इस हादसे पर दुख जाहिर करते हुए परिवारों की हर मुमकिन मदद करने का भी भरोसा दिलाया। बताया जा रहा है कि हादसे में मारे गए सभी मृतकों के परिवारों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और उनकी मौत के बाद उनके परिवार के भरण पोषण में भी काफी दिक्कतें आ सकती हैं । मृतकों के मोहल्ले के लोगों का कहना है कि सरकार को चाहिए कि मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा दे ताकि उनके परिवारों के जीवन यापन में कोई कठिनाई उत्पन्न न हो।
बाराबंकी से लखनऊ लाई गई चारों नौजवानों की लाशें
करबला तालकटोरा में होंगी सुपर्द ख़ाक
हादसे में मौत का शिकार हुए चारों नौजवानों की लाशे जब लखनऊ उनके घरों को लाई गईं तो पूरे इलाक़े में कोहराम मच गया लोग बड़ी तादात में अपने अपने घरों से निकल आए हर इंसान इस दर्द नाक हादसे के शिकार हुए नौजवानों के घर वालों केलिए हमदर्द नज़र आया सभी की आंखे नम थीं।चारों के जनाज़े को करबला तालकटोरा में भारी मजमें की मौजूदगी में सुपर्दे खाक होंगी।