बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं मुकेश अंबानी की बहू,

बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं मुकेश अंबानी की बहू,

जब से आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी की खबरें सामने आई है तभी से हर कोई ये जानने के लिए बेकरार है कि आखिर वो खुशनसीब लड़की है कौन जो मुकेश अंबानी परिवार की बहू बनने जा रही है। पिछले 24 घंटे से इनकी सगाई की खबरें भी लगातार सुर्खियों में है, हो भी क्यों न मामला देश के सबसे रईस बिजनेसमैन फैमिली का जो है।

गोवा में हुई प्री-एंगेजमेंट सेरेमनी…
हाल ही में गोवा में दोनों की प्री-एंगेजमेंट सेरेमनी हुई है जिसकी फोटोज तेजी से वायरल हो रही है। इन फोटोज में श्लोका के स्टाइल ने सबका दिल जीत लिया है। वैसे इनका अंदाज भी किसी बॉलीवुड हिरोइन से कम नहीं है। अगर आप सोशल मीडिया पर इनकी फोटोज देखेंगे तो पता चलेगा कि कैसे ये अपने फैशन स्टेटमेंट्स से बड़ी-बड़ी हिरोइंस को टक्कर देती हैं।

पिता के बिजनेस के साथ सोशल वर्क करती हैं श्लोका…
पढ़ाई पूरी करने के बाद श्लोका अपने पिता रसेल मेहता की कंपनी रोसी ब्लू फाउंडेशन में डायरेक्टर का पद भी संभाल रही हैं, लेकिन बिजनेस की तरफ उनका ज्यादा रुझान नहीं है। बल्कि उनकी पसंद के कामों में सोशल वर्क सबसे ऊपर है। जी हां, वो एक कनेक्ट फॉर नाम की संस्था की सह संस्थापक हैं और अपना ज्यादा समय उसे ही देती हैं। उनकी संस्था देश के कई ऐसे एनजीओ की मदद करती है जो समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं। उनकी संस्था ऐसे एनजीओ को आर्थिक मदद के अलावा और भी कई तरह से मदद पहुंचाती है।

साथ में की है स्कूल की पढ़ाई…
आकाश और श्लोका ने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से साथ में अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी की है। श्लोका धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल पढ़ाई के बाद 2009 में न्यूजर्सी के प्रिंसटन यूनिवर्सिटी में आगे की पढ़ाई के लिए चली गईं थी। इसके बाद उन्होंने द लंदन स्कूल ऑफ इक्नोमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से लॉ में मास्टर्स किया।

पढ़ाई में थीं होनहार…
श्लोका मेहता का जन्म 11 जुलाई 1990 को मुंबई में हुआ। बचपन से ही पढ़ाई में काफी अव्वल रहने वाली श्लोका ने 12वीं तक लगातार 90 प्रतिशत से ज्यादा स्कोर किया है। उन्होंने अपनी ग्रेज्युएशन ‘न्यू जर्सी’ से की है।

आगे देखिए आकाश-श्लोका की प्री वेडिंग पार्टी की फोटोज…

हाल ही में आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की गोवा में प्री-एंगेजमेंट सेरेमनी हुई है। यह इवेंट ताज एक्जोटिका रिजोर्ट एंड स्पा में हुआ। शाम 6.15 बजे के करीब आकाश-श्लोका जीवा स्पा पहुंचे। यहां फूलों से बने एक मंच पर आठ मिनट का फोटो शूट हुआ। इसमें आकाश ने श्लोका को प्रपोज किया जिसे श्लोका ने स्वीकार कर लिया। इसके बाद यहां डांस पार्टी हुई। जिसमें आकाश-श्लोका समेत कुछ करीबी लोगों ने डांस किया।

यह एक प्रपोजल सेरेमनी थी। आकाश के सगाई के जश्न में  मुकेश अंबानी और उनकी मां कोकिलाबेन सभी मेहमानों के साथ फ्लोर पर थिरकते नजर आए। बता दें कि दोनों ही परिवार एक-दूसरे को वर्षों से जानते हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up