डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान के बाद चौक से ठाकुर गंज रोड से ई-रिक्शा नदारद
लखनऊ। पुराने लखनऊ में आज लखनऊ कमिश्नरेट के पश्चिम जोन पुलिस का पूरा अमला डीसीपी पश्चिम सोमेन वर्मा की कयादत में सड़क पर निकला और सड़क पर दौड़ने वाले अवैध डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया गया जिसमें चौक और ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में करीब 200 डग्गामार वाहनों को पुलिस ने थाना परिसर में जमा कर दिया । रविवार की दोपहर डीसीपी पश्चिम सोमेन वर्मा एडीसीपी चिरंजीवी नाथ सिन्हा एसीपी कैसरबाग, एसीपी चौक, एसीपी बाजार खाला और पश्चिम क्षेत्र के सभी 9 थानों के इंस्पेक्टरों और पीएसी की एक कंपनी के साथ सड़क पर दौड़ने वाले अवैध डग्गामार वाहनों के खिलाफ मुहिम छेड़ी तो ई रिक्शा चालकों और टेंपो चालकों में हड़कंप मच गया । भारी पुलिस बल की मौजूदगी को देखकर नजाने कितने ई रिक्शा चालक और टेंपो चालक तो गाड़ियां मोड़ कर भाग गए लेकिन पुराने लखनऊ के भीड़भाड़ वाले इलाके में चलाई गई इस महा मुहिम में चौक पुलिस ने अवैध रूप से सड़क पर फर्राटा भरने वाले 175 वाहनों जिसमें ई-रिक्शा टेंपो, ऑटो और एंबुलेंस शामिल हैं को सीज कर दिया। सीज किए गए सभी वाहनों को थाना परिसर में खड़ा करवा दिया । सड़क पर निकले चेकिंग दस्ते ने ठाकुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बालागंज के पास भी 25 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें थाना परिसर की शोभा बना दिया । बड़े पैमाने पर डग्गामार वाहनों के खिलाफ छेड़े गए अभियान के बाद चौक से ठाकुर गंज जाने वाली रोड से ई-रिक्शा नदारद हो गए और इस अभियान की जद में आए वाहनों के मालिक भारी संख्या में चौक कोतवाली पर एकत्र हो गए लेकिन पुलिस ने किसी की एक न सुनी ,एसीपी चौक आईपी सिंह ने बताया कि अवैध रूप से संचालित किए जा रहे वाहनों के खिलाफ मुहिम चलाई गई है ये मुहिम निरंतर जारी भी रहेगी उन्होंने बताया कि पुलिस के द्वारा सिर्फ अवैध ई रिक्शा पर ही नहीं बल्कि टेंपो ऑटो और एंबुलेंस वाहन के खिलाफ भी कार्यवाही की गई है उनका कहना है कि चौक और ठाकुरगंज क्षेत्र में आज 200 डग्गामार वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की गई है। जिस समय पुलिस का अमला चौक थाना क्षेत्र के चरक चौराहे पर अवैध डग्गामार वाहनों के खिलाफ कार्यवाही कर रहा था उस समय कितने ही ई रिक्शा चालक टेंपो चालक अपने-अपने वाहनों को मोड़ कर भाग रहे थे।
नक्खास की साप्ताहिक बाजार होने के बाद भी लोगों को मिली जाम से राहत
कोरोना काल के दौरान लागू किए गए लॉकडाउन के बाद पुराने लखनऊ के ऐतिहासिक नखास की बाजार में शायद ये माहौल पहली बार देखा गया होगा कि रविवार का दिन हो और साप्ताहिक बाजार चल रही हो इस बीच नक्खास से चौक तक जाने वाली सड़क पर बिना किसी बाधा के वाहन सरपट दौड़ रहे हो। पुराने लखनऊ के चौक इलाके में जाम के लिए बदनाम नक्खास की साप्ताहिक बाजार का नजारा आज उस समय बदला नजर आया जब डीसीपी पश्चिम सोमेन वर्मा पूरे अमले के साथ निकले और उन्होंने सड़क पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ जोरदार अभियान चला दिया । अभियान के दौरान पुलिस के अफसरों ने उन लोगों पर सख्त नाराज़गी जताई जो सड़क को घेरकर व्यापार करते हैं। ऐसा करने वालों पर सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए दुकानों को सड़क से हटवा दिया जिसके नतीजे में बिना किसी बाधा के ही नक्खास जैसी व्यस्त सड़क पर रविवार के दिन यातायात व्यवस्था पूरी तरह से सामान्य नजर आई।
Cng टेंपो टेक्सी एसोसिएशन के अध्यक्ष ने जताई नाराज़गी
पुरानी लखनऊ में बड़े पैमाने पर डग्गामार वाहनों के खिलाफ पुलिस के द्वारा की गई इस माह कार्यवाही पर नाराजगी जाहिर करते हुए सीएनजी टेंपो टैक्सी एसोसिएशन के अध्यक्ष मारिफ अली खान ने सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अभियान के तहत जिन गाड़ियों के कागजात पूरे थे और वो सड़क पर खड़े थे उन्हें भी पुलिस ने सीज कर दिया है श्री मारिफ ने कहा कि ये मुहिम लोगों को परेशान करने वाली मुहिम है और मुहिम की जद में वो वाहन भी आ गए हैं जिनके कागजात पूरे है।उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा अवैध वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की बात की गई है जबकि पुलिस आंखें बंद कर कार्यवाही करते हुए वैध वाहनों को भी कार्यवाही से प्रभावित कर रही है। उन्होंने कहा कि टेंपो और ऑटो के संचालन व्यवसाय से गरीब परिवार के लोग जुड़े हैं और इस तरह से पुलिस के द्वारा आंखें बंद कर की गई कार्यवाही की जद में तमाम ऐसे लोग आ रहे हैं जो पूरी तरह से नियम कायदे कानून का पालन कर रहे हैं उन्होंने कहा कि वो पुलिस की इस कार्यवाही का विरोध करते हैं और सरकार से अपील करते हैं कि वो अपनी रणनीति स्पष्ट करें कि सड़क पर कौन से वाहन चलेंगे और कौन से नहीं चलेंगे।