सआदतगंज में अज्ञात पुरुष की लाश मिलने से इलाक़े में सनसनी
लखनऊ। लखनऊ के मानक नगर इलाके में एक चश्मे के कारोबारी को गोली मार दी गई तो सआदतगंज थाना क्षेत्र में एक अर्ध निर्मित मार्केट की जीने पर एक 35 वर्षीय पुरुष की लाश मिलने से इलाक़े में सनसनी। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार कृष्ण नगर थाना क्षेत्र के भोला खेड़ा में अपने परिवार के साथ रहने वाले 37 वर्षीय सौजन्य शरण कृष्णा नगर क्षेत्र में ही चश्मे की दुकान चलाते हैं । 37 वर्षीय सौजन्य शरण को मंगलवार की सुबह करीब सवा नौ बजे गोली मार दी गई। सौजन्य शरण को गोली मारे जाने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती करा दिया। सौजन्य शरण की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। इंस्पेक्टर मानक नगर ने बताया कि अभी ये पता नहीं चल सका है कि सौजन्य शरण को गोली क्यों मारी गई उन्होंने बताया कि उन्हें गोली मारने वाले की तलाश की जा रही है । बताया जा रहा है कि सौजन्य शरण को आपराधिक प्रवृत्ति के एक व्यक्ति के द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर गोली मारी गई है। उधर सआदत गंज थाना क्षेत्र के कैम्पबेल रोड पर स्थित एसएस मैरिज लॉन के करीब बनी एक अर्ध निर्मित मार्केट के जीने पर एक 35 वर्षीय अज्ञात पुरुष की लाश पड़ी होने की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा सहादतगंज पुलिस को दी गई । सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । लाश करीब 10 दिन पुरानी बताई जा रही है दुर्गंध आने पर स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी। इंस्पेक्टर सआदतगंज सिद्धार्थ मिश्रा ने बताया कि मृतक की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है संभवत मृतक नशे का आदी था क्योंकि उसका एक हाथ नीला पड़ चुका था । इंस्पेक्टर सआदतगंज सिद्धार्थ मिश्रा का कहना है कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है । मृतक के शरीर पर मौजूद कपड़ों के संबंध में इंस्पेक्टर सहादतगंज का कहना था उसके शरीर पर जींस की पैंट और टीशर्ट थी उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों को शिनाख्त के लिए बुलाया गया था लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। सआदतगंज थाना क्षेत्र के मार्केट के जीने पर मिली पुरुष की लॉश करीब 10 दिन पुरानी होने की वजह से बुरी तरह से क्षत विक्षत थी जिसकी वजह से शरीर पर चोट के जाहिरा निशान भी नजर नहीं आ रहे थे। स्थानीय लोगों का कहना था कि इस अर्ध निर्मित मार्केट की देखरेख में कोई सुरक्षा गार्ड भी नजर नहीं आता। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मृतक की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं।