76 लाख एटीएम कैश चोरी मामले में दो और गिरफ्तार
पुलिस के हाथ आया नशे का कारोबारी
लखनऊ ।लखनऊ कमिश्नरेट के चौक, विभूति खंड और बीबीडी थाने की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। चौक पुलिस ने चोरी के 5 मोबाइल के साथ एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया जो चोरी के मोबाइल खरीदता और बेचता था तो विभूति खंड पुलिस ने एटीएम कैश चोरी मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि बीबीडी पुलिस ने नशे के एक सौदागर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है । चौक थाने के उपनिरीक्षक भुवाल सिंह ने बजाजा स्थित शॉपिंग मॉल के पास से रेउसा सीतापुर के रहने वाले जुबेर अहमद नाम के एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी के 5 मोबाइल फोन बरामद किए हैं उप निरीक्षक भुवाल सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किया गया जुबेर मोबाइल चोरी नहीं करता था बल्कि चोरी के मोबाइल की खरीद फरोख्त करता था उन्होंने बताया कि रेउसा सीतापुर का रहने वाला जुबेर रविवार को लखनऊ आता था और चोर बाजार से मोबाइल खरीद फरोख्त का काम करता था । इसके अलावा विभूतिखंड पुलिस ने सीएमएस कंपनी के कस्टोडियन के द्वारा बैंक के 76 लॉक रुपए का गबन किए जाने के मामले में जेठवारा प्रतापगढ़ के रहने वाले अमरीश मिश्रा और लालगंज प्रतापगढ़ के रहने वाले इमरान खान को गिरफ्तार कर चोरी किए गए रुपयों में से 4 लाख 60 हज़ार रुपए बरामद किए हैं। विभूति खंड पुलिस के द्वारा बैंक के 76 लाख रुपए चोरी के मामले में 2 लोगों की गिरफ्तारी पहले करते हुए 14 लाख रुपए से ज्यादा की नकदी बरामद की जा चुकी है गिरफ्तार किए गए अमरीश और इमरान खान पर आरोप है कि सीएमएस कंपनी के कस्टोडियन के द्वारा एटीएम मशीन में भरने के लिए जारी की जाने वाली 76 लाख की राशि चोरी के मामले में इमरान खान , अम्बरीष सम्मिलित थे । इसके अलावा बीबीडी पुलिस ने नशे के सौदागर धरौली बाराबंकी के रहने वाले सुनील यादव को किसान ओवर ब्रिज के नीचे से गिरफ्तार कर उसके पास से 25 ग्राम स्मैक बरामद की है । पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किया गया सुनील यादव नशे के आदि लोगों को स्मैक की पूड़ियाँ बना कर बेचता था पुलिस अब ये पता लगाने का प्रयास कर रही है कि सुनील यादव फुटकर में स्मैक बेचने के लिए कहां से लाता था और इसके खिलाफ पहले और कितने मुकदमे दर्ज हैं।
चौक थाना क्षेत्र में गैस एजेंसी के कार्यालय में लगी आग
आग बुझाने में फायर फाइटिंग सिस्टम आया काम नहीं हुआ बड़ा नुकसान
लखनऊ। चौक थाना क्षेत्र के लाजपत नगर में सोमवार की सुबह एक गैस एजेंसी के कार्यालय में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगने के बाद गैस एजेंसी के कार्यालय में लगा फायर फाइटिंग सिस्टम काम आया और एजेंसी के कर्मचारियों ने फायर फाइटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करते हुए कार्यालय में लगी आग को बुझा दिया । चौक फायर स्टेशन के करीब लाजपत नगर में स्थित चराग गैस एजेंसी के कार्यालय में आग लगने की सूचना पर चौक पुलिस मौके पर पहुंची इससे पहले की फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुलाया जाता एजेंसी के कर्मचारियों के द्वारा ही फायर फाइटिंग सिस्टम का उपयोग करते हुए आग को बुझा दिया गया। चौक थाने की रूमी गेट पुलिस चौकी की इंचार्ज महिला उपनिरीक्षक गुरप्रीत कौर ने बताया कि सोमवार की सुबह करीब 10 बजे अजय वैश्य की चराग गैस एजेंसी में आग लगी थी आग लगने से किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है ।