112 नम्बर पर लूट हत्या अपहरण जैसी झूठी सूचना देने वाले को ठाकुर गंज पुलिस ने किया गिरफ्तार

बैंक का सुरक्षा गार्ड निकला झूठी सूचनाएं देने वाला


लखनऊ।पुलिस कंट्रोल रूम के 112 नंबर पर हत्या लूट जैसी अपहरण जैसी अनेक झूठी सूचनाओं को वाले बैंक के एक सुरक्षा गार्ड को आज ठाकुरगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । मूल रूप से जिला हरदोई के रहने वाले सुरक्षा गार्ड अनिल तिवारी को पुलिस ने ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के राधा ग्राम के पास से गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर ठाकुरगंज हरिशंकर चंद ने बताया कि गिरफ्तार किया गया अनिल तिवारी चौक क्षेत्र में स्थित एक बैंक में सुरक्षा गार्ड है उन्होंने बताया कि अनिल तिवारी 50 से ज्यादा बार पुलिस कंट्रोल रूम के 112 नंबर पर लूट हत्या अपहरण जैसी झूठी सूचनाएं दे चुका है उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए अनिल तिवारी ने कल ही राधा ग्राम में रहने वाली अपनी पत्नी और बच्चों की हत्या की झूठी सूचना देकर पुलिस को गुमराह किया था। उन्होंने बताया कि अनिल तिवारी और उसकी पत्नी से अनबन होने की वजह से वो अपनी पत्नी से अलग काकोरी थाना क्षेत्र के अंधे की चौकी के पास रहता है । उन्होंने बताया कि अनिल तिवारी 50 से ज्यादा बार झूठी सूचना देकर पुलिस को परेशान कर चुका है । इंस्पेक्टर ठाकुरगंज हरिशंकर चंद ने बताया कि पुलिस को झूठी सूचनाएं देकर परेशान करने वाले अनिल तिवारी से जब पुलिस संपर्क करती थी तो वो पुलिस से भी अभद्रता कर अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया करता था।सवाल यह उठता है कि पुलिस कंट्रोल रूम के 112 नंबर पर गम्भीर अपराधों की झूठी सूचनाएं देकर पुलिस को परेशान करने वाला व्यक्ति बैंक का सुरक्षा गार्ड कैसे है बैंक की सुरक्षा में ऐसे व्यक्ति की तैनाती एक चिंता का विषय है जो झूठ के मामले में अर्ध शतक पार कर चुका हो ऐसे सुरक्षा गार्ड के कंधों पर बैंक की सुरक्षा क्या सही है।बाहरहाल महा झूठे सुरक्षा गार्ड को ठाकुरगंज पुलिस ने उसकी असली जगह हवालात में पहुंचा दिया है।

विकास नगर पुलिस ने पकड़े चार वाहन चोर


गाजीपुर में लुटेरा गिरफ्तार

लखनऊ । लखनऊ कमिश्नरेट की विकास नगर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने शातिर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए विकास नगर में स्थित मिनी स्टेडियम के पास से विराज खंड विभूतिखण्ड के रहने वाले मोहम्मद रेहान , अमन सिंह उर्फ केके, वीरेंद्र प्रताप सिंह और शिवा गुप्ता को गिरफ्तार कर चोरी की चार मोटर साइकिल 32 बोर का एक अवैध पिस्टल दो तमंचे और दो कारतूस बरामद किए हैं पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए सभी चोर शातिर किस्म के वाहन चोर हैं और ये लोग चोरी के वाहनों पर नंबर प्लेट बदलकर चलाते थे और उन्हें सस्ते दामों में बेच दिया करते थे । पुलिस अब ये पता लगाने का प्रयास कर रही है कि गिरफ्तार किए गए वाहन चोरों ने चोरी की कुल कितनी वारदातों को अंजाम दिया है और इनके गैंग में और कितने लोग शामिल हैं इसके अलावा गाजीपुर पुलिस ने महिला से चेन लूट की वारदात को अंजाम देने का प्रयास करने वाले खदरा हसनगंज के रहने वाले फरहान उर्फ चालू को जनता की मदद से गिरफ्तार कर लिया है । गाजीपुर की भूतनाथ चौकी के इंचार्ज उत्कर्ष सिंह ने बताया कि चिनहट की रहने वाली जया सिंह से फरहान ने उनकी चेन लूट की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया था जया की चीख सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने फरहान को दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया उन्होंने बताया कि जनता के द्वारा पकड़ कर पुलिस को सौंपे पर गए फरहान की गिरफ्तारी के बाद ये पता लगाया जा रहा है कि फरहान ने इससे पहले किसी वारदात को अंजाम दिया है या नहीं पुलिस उसके आपराधिक इतिहास का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

पत्रकार नहीं गाड़ी पर लिखा प्रेस पुलिस ने किया गिरफ्तार निकला नशे का कारोबारी


नगराम और चिनहट पुलिस ने गिरफ्तार किए नशे के सौदागर

लखनऊ । लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के द्वारा कल ही पत्रकारिता को बदनाम करने वाले फर्जी पत्रकारों की गिरफ्तारी के लिए चलाए गए अभियान में आज पारा पुलिस को कामयाबी मिली और पारा पुलिस ने प्रेस के नाम को बदनाम करते हुए स्कूटी पर अंग्रेज़ी भाषा मे प्रेस लिखवा कर गाड़ी में नशीला पाउडर रख कर बेचने वाले पुरानी काशीराम कॉलोनी पारा निवासी शीनू खान को गिरफ्तार कर 25 ग्राम नशीला पाउडर, सट्टे के काम में इस्तेमाल किए जाने वाला मोबाइल और एक स्कूटी बरामद की है। कार्यवाहक इंस्पेक्टर पारा जितेंद्र कुमार ने बताया कि शीनू की स्कूटी पर अंग्रेजी भाषा में प्रेस लिखा हुआ था उससे जब प्रेस का आई कार्ड मांगा गया तो उसने बताया कि न ही उसके पास प्रेस का कार्ड है और न ही उसके परिवार में कोई पत्रकार है शीनू ने पुलिस को बताया कि पत्रकारिता से उसका दूर दूर तक कोई भी वास्ता नहीं है उसने अपनी गाड़ी पर प्रेस मात्र पुलिस से बचने के लिए लिखवाया था । इसके अलावा नगराम पुलिस ने नशे का कारोबार करने वाले रसूलपुर नगराम निवासी अनिल कुमार उर्फ काका को 1 किलो अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है । वही चिनहट पुलिस के द्वारा भी नशे के कारोबार में लिप्त डालीगंज हसनगंज के रहने वाले धीरज विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 30 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया धीरज नशे के आदि लोगों को स्मैक की पूड़ियाँ बनाकर बेचता था।

ढोंगी बाबा महिला से छेड़छाड़ करने के मामले में गिरफ्तार


लखनऊ।लखनऊ के बंथरा इलाक़े में घर में घुस कर महिला से छेड़ छाड़ और मारपीट करने वाले एक ढोंगी बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । महिला ने पुलिस को बताया के घर में घुसकर उससे छेड़छाड़ और मारपीट की घटना को बाबा ने अंजाम दिया जब उसके पति ने उसका विरोध किया तो महिला के पति के सर पर धारदार हथियार से हमला कर उसे घायल कर दिया। महिला की तहरीर पर बाबा के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमे के आधार पर बंथरा पुलिस ने आज रामदास पुरवा बंथरा में मंदिर की कुटिया में रहने वाले काली बाबा को गिरफ्तार कर हवालात में पहुंचा दिया। बंथरा पुलिस के द्वारा महिला से छेड़छाड़ और उसके पति पर चाकू से हमला करने वाला काली बाबा मूल रूप से हरियाणा का रहने वाला है और वो यहां काफी समय से मंदिर की एक कुटिया में रहता है । बताया जा रहा है कि ढोंगी बाबा इससे पहले भी इस तरह की हरकतें कर चुका है लेकिन बाबा के खिलाफ कोई भी शिकायत लेकर नहीं आता था लेकिन रामदास पुर में बाबा के द्वारा की गई घर में घुसकर छेड़छाड़ और हमले की इस घटना के बाद महिला ने तहरीर दी और पुलिस ने भी मुस्तैदी का परिचय देते हुए मुकदमा दर्ज कर बाबा को गिरफ्तार कर हवालात में पहुंचा दिया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up