के एम सी एल यू के b.tech के विद्यार्थी अब स्वत: कर पाएंगे इंटर्नशिप

के एम सी एल यू के b.tech के विद्यार्थी अब स्वत: कर पाएंगे इंटर्नशिप, यूनिवर्सिटी प्रेमिसिस के ही भीतर।

लखनऊ।ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में कंप्यूटर साइंस की असिस्टेंट प्रोफेसर श्रीमती शान ए फातिमा ने FoET के डायरेक्टर प्रो संजीव कुमार त्रिवेदी के निर्देशन में आज एक वर्कशॉप का आयोजन किया जिसमें IIT जम्मू के एलुमनाई श्री प्रिंस, श्री परमवीर,और श्री अर्जुन ने आज बी. टेक के विद्यार्थियों को कराई जाने वाली वर्कशॉप की जानकारी दी।
इस न्यूक्लियन नामक वर्कशॉप में छात्र छात्राओं को स्किल लर्निंग कोर्सेज कराए जाएंगे और साथ ही छात्र/छात्राएं इंटर्नशिप भी यहीं से कर पाएंगे। साथ ही जॉब पाने के ज़रिए भी छात्रों को यहीं बताए एवम सिखाए जायेंगे। प्रोग्राम में बी.टेक के करीब 300 छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की संयोजिका डॉ शान ए फ़ातिमा ने निर्देशक प्रो त्रिवेदी जी का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि ये प्रोग्राम वास्तव में छात्रों के लिए बहुत हितकारी होगा। AICTE के नियमों के तहत अनिवारिक इंटर्नशिप के हेतु भी अब छात्रों को इधर उधर खोज करने और परेशान होने की आवश्यकता नहीं रहेगी। मात्र इतना ही नहीं, सभी छात्र कौशल निपुण होंगे, अपना CV मज़बूत करने में समर्थ होंगे और जॉब पाना अब उनके लिए मुश्किल न होगा। बायोटेक विभाग की एसोसिएट प्रो. डॉ ममता शुक्ला प्रोग्राम की कोऑर्डिनेटर रहीं।
श्री अप्रतिम चैटर्जी, डॉ अभय कृष्ण, डॉ तस्लीम जमाल, डॉ मानवेंद्र,आदि भी छात्रों का मनोबल बढ़ाने कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up