मसाज पार्लर की आड़ में जिस्म फरोशी का कारोबार

पुलिस ने मारा छापा एक महिला सहित 4 गिरफ्तार


तीन आरोपियों में से एक चेहरा गायब मीडिया सेल ने जारी किए 2 के फोटो

लखनऊ ।लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र के भूतनाथ चौकी इलाके में स्पा सेंटर और मसाज पार्लर की आड़ में देह व्यापार के कारोबार का भंडाफोड़ आज उस समय हुआ जब स्पा सेंटर में काम करने वाली एक एक युवती के द्वारा पुलिस से शिकायत कर मुकदमा दर्ज कराया गया। पीड़ित युवती के द्वारा मुकदमा दर्ज कराने के बाद एसीपी गाजीपुर के द्वारा मुकदमे की जांच की गई और और महिला की तहरीर पर दर्ज किए गए मुकदमे के आधार पर मसाज सेंटर की आड़ में देह व्यापार का कारोबार करने वाली एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गाजीपुर पुलिस के द्वारा भूतनाथ क्षेत्र में जैन मंदिर के पास चल रहे स्पा सेंटर मसाज पार्लर में छापा मारकर बी ब्लॉक इंदिरा नगर गाजीपुर के रहने वाले प्रशांत शर्मा उर्फ पप्पू , सेक्टर 22 इंदिरा नगर गाजीपुर के रहने वाले अरविंद जायसवाल बी ब्लॉक इंदिरा नगर गाजीपुर के रहने वाले शैलेंद्र शर्मा व एक महिला को गिरफ्तार कर लिया गया । इस संबंध में भूतनाथ चौकी इंचार्ज उत्कर्ष सिंह ने बताया कि मसाज सेंटर में काम करने वाली एक युवती के द्वारा आज ही मुकदमा दर्ज कराया गया था महिला का आरोप था कि मसाज सेंटर के मालिक उसके 20 हज़ार रुपए नहीं दे रहे हैं और उस पर देह व्यापार करने का दबाव बना रहे हैं । युवती की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया और स्पा सेंटर मसाज पार्लर पर छापा मारकर एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया । सूत्रों के अनुसार काफी दिनों से चल रहे इस मसाज पार्लर में जिस्म फरोशी का काम बड़े पैमाने पर चल रहा था यहां मसाज कराने के बहाने आने वाले लोग ऊंची कीमत अदा कर कर मौज मस्ती करते थे । सूत्र बताते हैं कि इस मसाज सेंटर में कई कद्दावर लोगों का भी आना जाना था। सूत्र ये भी बता रहे हैं कि महिला कर्मचारी के द्वारा तो आज शिकायत की गई है लेकिन इससे पहले भी पुलिस को मसाज सेंटर की आड़ में देह व्यापार के कारोबार की सूचनाएं दी गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई आज जब मसाज सेंटर के खिलाफ मसाज सेंटर की कर्मचारी ने ही मोर्चा खोला तो पुलिस को देह व्यापार के इस काले कारोबार पर कार्यवाही करनी पड़ी। बताया जा रहा है कि मसाज पार्लर की आड़ में देह व्यापार करने वाले 4 लोगों के अलावा भी इस गिरोह में कई और लोग शामिल हो सकते हैं जिनकी गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं। विश्वस्त सूत्र बता रहे हैं कि पुलिस अगर इस काले कारोबार से जुड़े मामले की गंभीरता से जांच करें तो इसमें कई ऐसे नाम भी प्रकाश में आएंगे जिनके चेहरों से नकाब उतरने के बाद बड़े खुलासे हो सकते हैं।देखने की बात यह है कि तीन आरोपियों में से एक आरोपी फोटो में नहीं दिख रहा है जबकि कमिश्नरेट के मीडिया सेल के द्वारा मीडिया को जारी किए गए प्रेस नोट और फोटो में तीन पुरुषों के नाम जारी किए गए जबकि फोटो में दो ही चेहरे नजर आ रहे हैं।

चौक में चोरी के 2 ई रिक्शा और स्कूटी के साथ चोर गिरफ्तार

गोमती नगर और अलीगंज पुलिस को भी मिली सफलता

लखनऊ ।अपराध की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाई जा रही मुहिम में लखनऊ कमिश्नरेट के चौक, गोमती नगर और अलीगंज पुलिस को सफलता हाथ लगी है । चौक पुलिस ने चोरी के दो ई रिक्शा और एक चोरी की स्कूटी के साथ सीतापुर रोड मदेहगंज के रहने वाले मोहम्मद शादाब को गिरफ्तार कर लिया है। चौक में स्थित प्रधान डाकघर के पास से संदिग्ध हालात में गिरफ्तार किए गए शादाब से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उसने डालीगंज पुल के पास से दो ई रिक्शा चुराए थे जो उसने बुद्धा पार्क के पीछे गोमती नदी के किनारे झाड़ियों में छुपाए हैं । पुलिस ने शादाब की निशानदेही पर झाड़ियों में छुपाए गए दो ई रिक्शा और चोरी की एक स्कूटी बरामद की है । पुलिस अब ये पता लगाने का प्रयास कर रही है कि शादाब द्वारा चोरी की और कितनी वारदातों को अंजाम दिया गया है और इसके गिरोह में और कौन शामिल है । इसके अलावा गोमतीनगर पुलिस ने चोरी के आरोप में पीर भुखारा ठाकुरगंज के रहने वाले सिकंदर अब्बास नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का एक एसी एग्जास्ट बरामद किया है पुलिस के अनुसार कल ही गोमती नगर थाने में एक शोरूम से एग्जास्ट फैन चोरी किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसके अलावा अलीगंज पुलिस ने झोपड़पट्टी नेहरू एंक्लेव के पास अलीगंज में रहने वाले शरद मिश्रा और दिव्यांश मिश्रा उर्फ रावण को गिरफ्तार किया है । रावण के खिलाफ अलीगंज थाने में 3 मुकदमें दर्ज बताए जा रहे हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up