चिनहट, गोसाईगंज और तालकटोरा पुलिस ने भी पकड़े चोर
लखनऊ।अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाई जा रही मुहिम में लखनऊ कमिश्नरेट के पारा ,चिनहट, गोसाईगंज और तालकटोरा पुलिस को सफलता हाथ लगी है। लखनऊ कमिश्नर के दक्षिण की ओर की पारा पुलिस के द्वारा पांच शातिर चोरों नकबजनों को गिरफ्तार कर चोरी की कई वारदातों का खुलासा करते हुए लाखों रुपए कीमत के जेवरात 48 हज़ार की नकदी चोरी की वारदात में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण एवं एक ऑटो बरामद की है । इंस्पेक्टर पारा दधिबल तिवारी की टीम ने पांच शातिर चोरों भपटामऊ बुद्धेश्वर पारा के रहने वाले अविनाश शुक्ला ,आवास विकास कॉलोनी गोकुल ग्राम मुन्नू खेड़ा पारा के रहने वाले अजय शुक्ला यहीं के रहने वाले अजय कुमार द्विवेदी यहीं के रहने वाले अनूप रावत और छंदोईया काकोरी के रहने वाले पवन कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया है। पारा पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए अविनाश शुक्ला के खिलाफ 29 और अजय शुक्ला के खिलाफ 21 मुकदमे दर्ज हैं । पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए चोरों में अनूप रावत ऑटो चालक है और ये बरामद ऑटो पर अपने साथियों को बैठाकर दिन में बंद मकानों की रैकी करता था और रात में चिन्हित किए गए मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया करता था । पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए चोरों ने चोरी की अनेक वारदातों को अंजाम देने की बात कुबूल की है । पारा पुलिस के द्वारा गिरफ्तार चोरों के बारे में पुलिस अब ये पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इन चोरों के द्वारा चोरी की और कितनी वारदातों को अंजाम दिया गया है और इन चोरों के गिरोह में और कितने लोग शामिल हैं । इसके अलावा चिनहट पुलिस ने मटियारी चौराहे के पास से अवंतीपुरम सेक्टर 14 इंदिरा नगर के रहने वाले हर्ष कश्यप को गिरफ्तार किया है हर्ष कश्यप के पास से चोरी की वारदातों में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण और करीब 43 सौ रुपए की नकदी बरामद की है । पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किया गया हर्ष कश्यप अपने दोस्त मेडी के साथ मिलकर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था । वही गोसाईगंज पुलिस के द्वारा सलेमपुर गंगागंज गोसाईगंज के रहने वाले अजीम नाम के एक चोर को गिरफ्तार कर चोरी की 6 बैटरियां बरामद की गई हैं। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए चोर अजीम के द्वारा चोरी की वारदातों को अंजाम देने के बाद कुबूल की गई है इसके अलावा तालकटोरा पुलिस ने तालकटोरा औद्योगिक क्षेत्र से टावर में लगे डेल्टा माड्यूल चुराने वाले खदरा मदेयगंज के रहने वाले आसिफ अहमद को गिरफ्तार कर चोरी के तीन माड्यूल बरामद किए हैं तालकटोरा पुलिस के द्वारा आसिफ अहमद के पास से अशोक लीलैंड लोडर भी बरामद किया गया है । पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए आसिफ अहमद ने तालकटोरा के औद्योगिक क्षेत्र में लगे टावर से अपने साथी रितेश पटेल की मदद से डेल्टा कंपनी के तीन माड्यूल चोरी किए थे पुलिस आसिफ अहमद के साथी रितेश पटेल की तलाश कर रही है।
पुराने लखनऊ के अकबरी गेट इलाक़े में चप्पल की दुकान और गोदाम में लगी आग
लखनऊ । पुराने लखनऊ के चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत अकबरी गेट के करीब एक मीनारा मस्जिद के पास गुरुवार की सुबह तड़के एक चप्पल की दुकान और गोदाम में आग लगने से हड़कंप मच गया । सुबह करीब 4 बजे चप्पल की दुकान और गोदाम में आग लगने के बाद आसपास के मकानों में दम घोटू धुवां दाखिल हुआ तो लोगों में हड़कंप मच गया । सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल की 4 गाड़ियां भी मौके पर पहुंची । दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद चप्पल की दुकान और गोदाम में लगी आग को कई घंटों की मशक्कत के बाद बुझा दिया। बताया जा रहा है कि अकबरी गेट स्थित एक मिनारा मस्जिद के पास चप्पल की दुकान और गोदाम अशरफाबाद चौक के रहने वाले मोहम्मद साकिब की है। बताया जा रहा है कि उनकी दुकान में आग लगने से किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है । आग लगने से कितना नुकसान हुआ है इसका आकलन किया जा रहा है । चौक थाने की नक्खास चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह यादव ने बताया कि आग लगने से कितना नुकसान हुआ है इसका आकलन अभी नहीं किया जा सका है उन्होंने बताया कि आग लगने से किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है। समझा जा रहा है कि साकिब की चप्पल की दुकान और गोदाम में आग बिजली के तारों में हुए शार्ट सर्किट से लगी थी लेकिन अभी स्पष्ट तौर से यह कहना उचित नहीं होगा कि आग लगने का कारण क्या था।
पीजीआई में 15 हज़ार का इनामी गिरफ्तार
विकास नगर में नशे के 3 सौदागर गिरफ्तार
लखनऊ ।लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस के द्वारा अपराध की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाई जा रही मुहिम में पीजीआई और विकास नगर पुलिस को सफलता हाथ लगी है । पीजीआई पुलिस के द्वारा 15000 के इनामी जालसाज जिला बलिया से रहने वाले वेद प्रकाश वर्मा को गिरफ्तार किया गया है वेद प्रकाश वर्मा 3 साल से फरार चल रहा था उसकी गिरफ्तारी के लिए 15000 के इनाम की घोषणा की गई थी पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किया गया वेद प्रकाश वर्मा जमीनों की खरीद-फरोख्त में फर्जी दस्तावेज के माध्यम से जालसाजी करता था और ये 3 साल से लगातार चल रहा था । इसके अलावा विकास नगर पुलिस ने नशे के तीन सौदागरों कल्याणपुर गुडम्बा के रहने वाले मोहम्मद अरमान झुग्गी झोपड़ी महानगर के रहने वाले राजू कुमार और महानगर के ही रहने वाले समीर को गिरफ्तार कर 700 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। पुलिस ये पता लगाने का प्रयास कर रही है कि गांजे के साथ गिरफ्तार किए गए नशे के सौदागर गांजा कहां से लाते थे और ये किसको देते थे।