एयर एशिया नेउसकी विमान सेवा से उड़ान भरने वालों के लिये आज एक विशेषरियायती टिकट योजना की पेशकश की जिसके तहत घरेलू उड़ानों के लिएकेवल 849 रुपये से तथा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए1,999 रुपयेमें टिकट उपलब्ध होंगे।
हालांकि, विमानन कंपनी की इस रियायती टिकट योजना का लाभ उठाने के लिएयात्रियों को 26 मार्च से01 अप्रैल के बीच कंपनी की वेबसाइट या उसके मोबाइल एप के जरिये टिकट बुक कराने होंगे।
कंपनी के यहां जारी बयान में कहा गया है किरियायाती टिकट की यह योजना इस साल एक अक्तूबर से लेकर अगले साल28 मई के दौरान यात्रा के लिये होगी।
कंपनी ने कहा, ” पेशकश के तहत एक तरफा घरेलू उड़ान849 रुपये से उपलब्ध हैं तथा यह छूट एयरएशियाडॉटकॉम या एयर एशिया मोबाइल एप के जरिये बुक कराने पर उपलब्ध होगी।
बयान में कहा गया कि कुआलालाम्पुर, बैंकाक, फुकेट और मेलबॉर्नकी यात्रा के लिएभी रियायती टिकट योजना उपलब्धहै । इन जगहों के लिए टिकट कम से कम1,999 रुपयेमें बुक की जा सकेगी।
उसने कहा कि एयर एशिया बेंगलुरू, रांची, जयपुर, भुवनेश्वर, विशाखापत्तनम, नागपुर, इंदौर, कोच्चि, हैदराबाद, पुणे, गुवाहाटी, चेन्नई और कोलकाता जैसे घरेलू शहरों के लिए सेवाएं देती हैं।