पुलिस ने किए थे सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम
बड़े इमाम बाड़े में नमाज़ के बाद शियों पर पाकिस्तान में हो रहे ज़ुल्म के खिलाफ हुआ विरोध प्रदर्शन
लखनऊ। पवित्र रमजान के आखिरी शुक्रवार यानी जुमातुलविदा जुमा की नमाज आज लखनऊ की सभी मस्जिदों में हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गई । अलविदा जुमा की सबसे बड़ी नमाज लखनऊ में टीले वाली मस्जिद और आसफी मस्जिद में अदा की गई। टीले वाली मस्जिद में मौलाना फजले मन्नान रहमानी अलविदा की नमाज अदा कराते हैं । रमजान के आखिरी में अलविदा जुमा की नमाज आज भी टीले वाली मस्जिद के इमाम शाह फ़ज़ले मन्नान रहमानी ने अदा करवाई। नमाज के दौरान टीले वाली मस्जिद के कैंपस में ही नमाजियों ने नमाज अदा की और नमाज के बाद मौलाना ने मुल्क की तरक्की और खुशहाली के लिए अल्लाह से दुआ मांगी । टीले वाली मस्जिद के अलावा शिया समुदाय के द्वारा भी बड़े इमाम बाड़े में स्थित आसिफी मस्जिद में शिया समुदाय ने अलविदा जुमा की नमाज़ अदा की। अलविदा जुमा की नमाज़ मौलाना रजा हैदर ने अदा कराई । आसिफी मस्जिद में नमाज के बाद शिया समुदाय के द्वारा हर साल की तरह इस बार भी यौमे क़ुद्स मनाया गया इस दौरान शिया मुसलमानों ने अमेरिका और इजरायल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बैतूल मुकद्दस को आजाद किए जाने की मांग भी की। नमाज के बाद अफगानिस्तान और पाकिस्तान में शिया मुसलमानों के मारे जाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर आतंकवाद के खिलाफ नारे भी लगाए गए। इसके अलावा शहर की तमाम मस्जिदों में अलविदा जुमा की नमाज़ शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गई ।आपको बता दें कि साल 20 और 21 में लगातार कोरोना वायरस की वजह से मस्जिदों में अलविदा जुम्मा की नमाज नहीं अदा की गई थी लेकिन 2 साल के लंबे अरसे के बाद आज मुस्लिम समुदाय के लोगों को अलविदा जुम्मा की नमाज पूर्व की तरह ही अदा करने का मौका मिला। अलविदा जुम्मा की नमाज को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम पहले ही कर लिए थे। संवेदनशील इलाकों में पुलिस के जवानों को तैनात किया गया था और मस्जिदों के आसपास भारी संख्या में पुलिस फोर्स को लगाया गया था । टीले वाली मस्जिद के आसपास पुलिस के अफसर भारी पुलिस बल के साथ मौजूद थे वहीं बड़े इमामबाड़े के बाहर भी पुलिस के आला अफसर पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे । इस दौरान पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए है पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी आने जाने वाले लोगों पर निगाह रक्खी। इसके अलावा पुलिस सोशल मीडिया पर आने जाने वाले मैसेजों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं । अलविदा जुमा की नमाज़ शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न होने के बाद अब ईद उल फित्र के त्यौहार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए पुलिस के आला अफसरों ने मंथन शुरू कर दिया है।