गुडंबा के बाद अब गोमती नगर विस्तार में कार पर चली गोलियां
लखनऊ । गुडंबा थाना क्षेत्र में हुई वारदात को अभी 1 सप्ताह भी नहीं बीता था कि आज फिर लखनऊ कमिश्नरेट के पूर्वी जोन अंतर्गत गोमती नगर विस्तार थाना क्षेत्र के ग्वारी गांव के करीब कार से जा रहे तीन लोगों पर मोटर साइकिल सवार लोगों ने फायरिंग कर दी। गुरुवार की शाम करीब 6:30 बजे कार सड़क पर चलती हुई इको कार पर हुई फायरिंग से कोई घायल नहीं हुआ है। 1 सप्ताह में कार पर हुई फायरिंग की दूसरी घटना सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी । एडीसीपी पूर्वी सैयद कासिम आब्दी का कहना है कि कल्याणपुर गुडंबा के रहने वाले अभिषेक राय अपने दो अन्य साथियों के साथ अपनी इको कार में सवार होकर कहीं जा रहे थे तभी गोमती नगर विस्तार थाना क्षेत्र अंतर्गत सीएमएस के करीब सर्विस लेन पर उनकी कार पर अज्ञात लोगों के द्वारा गोली चलाई गई है उन्होंने बताया कि अज्ञात लोगों के द्वारा चलाई गई गोलियां कार पर लगी है और मौके से तीन खोखे भी बरामद हुए हैं । उन्होंने बताया कि कार चला रहे हैं अभिषेक राय ने 2 लोगों के नाम बताए हैं जिसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि घटना के बाद जांच में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं उम्मीद जताई जा रही है कि पूरी घटना का जल्द खुलासा करते हुए कार पर फायरिंग करने वाले लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इंस्पेक्टर गोमती नगर विस्तार का कहना है कि अभी तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा उन्होंने बताया कि अभिषेक राय की कार पर किसने और क्यों गोलियां चलाई इसकी जांच की जा रही है उनका कहना है कि गोलियां चलाने वाले जल्द पकड़े जाएंगे। आपको बता दें कि इसी महीने की 17 तारीख की शाम 4 बजे लखनऊ कमिश्नरेट के उत्तरी जोन अंतर्गत इंजीनियरिंग कॉलेज से टेढ़ी पुलिया तक 1 किलोमीटर की सड़क पर रेसिंग बाइको पर सवार बदमाशों के द्वारा कपूर थला अलीगंज के रहने वाले नदीम सिद्दीकी की कार पर 1 किलोमीटर तक रास्ते में अंधाधुंध गोलियां और बम चलाए गए थे इस घटना के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाराजगी जाहिर की थी। मुख्यमंत्री की नाराजगी के बाद लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने चलती हुई कार पर गोलियां और बम चलाने वाले 7 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था । पुलिस की सख्त कार्यवाही के बावजूद भी अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का मनोबल नहीं टूटा जो पुलिस की मुस्तैदी पर सवालिया निशान लगा रहा है। एक सप्ताह के अंदर सड़क पर चलती हुई कार पर फायरिंग की ये दूसरी घटना है। हालांकि गुडंबा थाना क्षेत्र में कार पर हुई गोलीबारी में भी कोई घायल नहीं हुआ था और आज गोमती नगर विस्तार थाना क्षेत्र में अभिषेक राय की कार पर हुई फायरिंग में भी कोई घायल नहीं हुआ है लेकिन फिर भी सड़क पर चलती हुई कार पर गोली चलाने की वारदात को पुलिस हल्के में नहीं ले रही है पुलिस ने इस घटना के बाद रास्ते पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगालना शुरू कर दी है उम्मीद जताई जा रही है कि कल्याणपुर गुलंबा के रहने वाले अभिषेक राय की कार पर गोली चलाने वाले लोग जल्द गिरफ्तार होकर हवालात में पहुंचा दिए जाएंगे।