दो साल के बाद अपने रवायती अंदाज और शान व शौकत से निकला गिलीम के ताबूत का जुलूस

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ चप्पे चप्पे पर तैनात रहे सुरक्षा बल

लखनऊ । मुश्किल कुशा शेरे खुदा हजरत अली मुर्तुजा अ0स0 की याद में आज सुबह सहादतगंज स्थित रोजा ए काज़मैन की मस्जिद ए कुफा से नमाज़ फज्र के बाद सिसकियों आहों और आंसूओं के साथ निकाला गया ग्लीम का ताबूत । मस्जिद ए कुफा से निकाला गया ग्लीम के ताबूत का जुलूस मंसूर नगर, विक्टोरिया गंज, नक्खास होता हुआ बजाजा स्थित मौलाना मीसम जैदी के घर पर जाकर संपन्न हुआ। जुलूस के दौरान गमजदा अजादार हजरत अली के ताबूत को अपने हाथों में लेकर या अली मौला हैदर मौला की सदा लगाते हुए चल रहे थे। आपको बता दें कि हजरत अली की याद में निकाला जाने वाला ग्लीम के ताबूत का जुलूस 19 रमजान साल 2019के बाद दो साल इस साल निकाला निकाला जासका 2020 और 2021 में कोरोना वायरस के कारण कोई भी जुलूस नहीं निकाला गया 2 साल के बाद आज 19वीं रमजान की सुबह हजरत अली के ताबूत को हजरत अली के मानने वाले शिया आजादारो के द्वारा गमजदा माहौल में निकाला गया । जुलूस से पहले मस्जिद ए कुफा में मौलाना मुत्तकी जैदी ने मजलिस को खिताब किया ।

 

मजलिस के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ग्लीम के ताबूत का जुलूस शुरू हुआ जो शांतिपूर्ण माहौल में बजाज स्थित मीसम जैदी के आवास पर जाकर संपन्न हो गया । आपको बता दें कि अब से करीब 14 सौ साल पहले मस्जिद ए कुफा में फज्र की नमाज के बाद इब्ने मुलजिम के द्वारा हजरत अली अ0 स0 को उस समय जर्बत मार कर जख्मी कर दिया गया था जब वो फज्र की नमाज़ पढ़ रहे थे 2 दिन बाद 21वीं रमजान की सुबह हजरत अली की शहादत हो गई थी। हजरत अली की शहादत के मौके पर शिया समुदाय के द्वारा 21वी रमजान की सुबह सहादत गंज स्थित शबीह ए नज़फ से हजरत अली के ताबूत का जुलूस निकाला जाएगा जो मंसूर नगर, टूरियागंज , बाजार खाला, हैदरगंज, बुलाकी अड्डा होता हुआ कर्बला तालकटोरा में संपन्न होगा । हजरत अली की याद में शबीह ए ताबूत का जुलूस 21वी रमजान की सुबह कर्बला तालकटोरा में नम आंखों के साथ गमजदा माहौल में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा । 19वीं रमजान के जुलूस को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम पहले से ही कर लिए गए थे । जुलूस के रास्ते पर पड़ने वाली गलियों पर बाकायदा बैरिकेटिंग लगाई गई थी। जुलूस के रास्तों पर पड़ने वाली इमारतों पर पुलिस के जवानों को मुस्तैद किया गया था । पुलिस के आला अफसर रात भर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे । जुलूस के रास्ते पर ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की गई । इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पैनी नजर रही । जुलूस से पहले नगर निगम के द्वारा भी जुलूस के रास्ते पर सफाई व्यवस्था का समुचित इंतजाम कर दिया गया था । 19वीं रमजान कि सुबह शांतिपूर्ण माहौल में ग्लीम के ताबूत का जुलूस संपन्न होने के बाद अब पुलिस प्रशासन 21वी रमजान की सुबह हजरत अली की याद में निकलने वाले ताबूत के जुलूस को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए जुट गया है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up